संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए 1 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान

चित्र
 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला कलक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय कक्ष में किया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने एवं मिलावट करने वाले के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए 1 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक सम्पूर्ण जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय टीम का गठन किया गया है, जिसमें विकास अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा बाट माप अधिकारी सदस्य के रूप में रहेंगें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में मिठाइयों, खाद्य पदार्थों की दुकानांे, होटल, रेस्टोरेन्ट आदि में जाकर प्रतिदिन खाद्य पदार्थों के तीन से चार सैम्पल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा कम से कम तहसील मुख्यालय पर दो बार, छोटे कस्बे में एक बार, नगरपालिका क

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीती के अजातशत्रु - वर्षा मनीष चाँदवाड़ , पालिकाध्यक्ष

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। भारतीय जनता पार्टी मंडल झालरापाटन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती मनाई। जिसमें पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला, मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी ने उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सभी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने को कहा। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड ने राजनीति का अजातशत्रु बताया। मंडल महामंत्री भानु खत्री,राधेश्याम चौरसिया,दीपक शर्मा, जुझार सिंह, पार्षद नितेश परमार, अर्जुन यादव, महावीर बांगड़, विक्की रावल, राम बल्लभ रावल, मोहित गुप्ता, हितेश जांगिड़, अनिल नौपड़ा, महिला मोर्चा जिला मंत्री संतोष गुप्ता, मीना राठौर, बजरंग राठौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

निशुल्क तुलसी माता पौधा वितरण किया

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। भगत सिंह फाउंडेशन झालरापाटन द्वारा फाउंडेशन के विधानसभा अध्यक्ष मनीष टेलर की अध्यक्षता में तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष में पीपली बाजार स्थित मंदिर पर तुलसी माता की पूजा अर्चना कर शहर के मुख्य कॉलोनियों में तुलसी माता का पौधा वितरण किया गया एवं तुलसी माता के पौधे के उपयोग एवं लाभ बताएं। भगत सिंह फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य सुरेंद्र सोनी ने कहा कि तुलसी माता के पौधे का हमारे जीवन में बहुत उपयोग है तथा तुलसी माता जिस घर में होती है वहां कोई भी बीमारी नहीं आती है। भगत सिंह फाउंडेशन के सचिन कश्यप ने कहा कि 25 दिसंबर सनातन धर्म में काफी समय से तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है लेकिन आज के युवाओं को दिग्भ्रमित कर क्रिसमस डे के नाम पर विभिन्न प्रकार के लालच देकर सनातन धर्म से विचलित किया जा रहा है तथा इस उपलक्ष में हमने एक संकल्प लिया है हर घर में तुलसी माता का पौधा हो।  कार्यक्रम में भगत सिंह फाउंडेशन के पाटन विधानसभा अध्यक्ष मनीष टेलर, संस्थापक सदस्य सुरेंद्र सोनी, राजेश मेरोठा, सचिन कश्यप, मीना शर्मा, अभिषेक शर्मा, उमेश जैन, गिर्राज रेगर, चेतन

व्यापार संघ की आम सभा मे लिया गया चुनाव का निर्णय

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। शनिवार को आम सभा का आयोजन रणछोड़ जी के मंदिर में आयोजित की गई जिसमें सभी व्यापारियों की सहमति से चुनावी रूपरेखा तय की गई जिसमें चुनाव करवाने हेतु कोर कमेटी का गठन किया कोर कमेटी में कोर कमेटी में सदस्यों की सहमति से अध्यक्ष मनीष चांदवाड को नियुक्त किया गया तथा राजकुमार जी पोरवाल, सुधीर जी खंडेलवाल,रविराज जी पाटीदार,पवन पालीवाल राकेश जैन,अशोक जी चांदवाड,मुमताज भाई फ्रूट वाले,राजू जी पारीक, श्याम जी सोनी को कोर कमेटी सदस्य नियुक्त किये गए तथ पश्चर्यात आगामी चुनावी रूपरेखा तय की गई चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियो की राशि अध्यक्ष पद हेतु 21000/₹ उपाध्यक्ष, महासचिव,कोषाध्यक्ष हेतु राशि 11000/₹ सहसचिव 5100/₹ कार्यकारिणी सदस्य हेतु 2100/₹ राशि स्वीकृत की गई है इस के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों के फॉर्म भरने की तिथि 2 जनवरी 2022 रविवार समय 10:00 बजे से शाम 5 बजे तक तथा नाम वापसी की तारीख 3 जनवरी सोमवार 2022 समय 5 बजे से 7 बजे तक रखी गई है आगामी चुनाव 9 जनवरी 2022 रविवार को  सम्पन्न करवाये जायेंगे ।आम सभा मे पूर्व अध्यक्ष मुरली जी प्रजापति से हिसाब व बै

स्वर्णिम विजय दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों का किया सम्मान

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। ‘‘भारत पाक युद्ध 1971 स्वर्णिम विजय दिवस’’ के अवसर पर 1971 के भारत पाक युद्ध में हिस्सा लेने वाले शूरवीरों का गुरूवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित समारोह में संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीना, जिला कलक्टर हरि मोहन मीना, जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजिका मीनाक्षी चन्द्रावत व सह संयोजक आमिर खान ने भूतपूर्व सैनिक जुमाखान, मनोहर सिंह सोलंकी, श्याम लाल गरवाल व कैप्टिन जगन्नाथ को स्मृति चिह्न एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया।समारोह में संभागीय आयुक्त ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हमारे सैनिकों एवं उनके परिजनों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करवाकर उन्हें सैनिक होने के गौरव का अहसास कराएं। उन्होंने कहा कि हम सभी हमारे देश व प्रदेश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि भारत पूर्ण रूप से शांतिप्रिय देश है जितने भी युद्ध हुए हैं वे भारत पर थोपे गए हैं। उन्होंने पूर्व सैनिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सैनिकों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता मे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रहार लगाकर मनाया विजय दिवस

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओ ने प्रहार लगाकर विजय दिवस मनाया। संघ कार्यकर्त्ता ने बताया कि 16 दिसम्बर को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण मनाया जाता है। इस युद्ध के अंत के बाद 93,000 पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था। साल 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को परास्त किया, जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हो गया, जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। यह युद्ध भारत के लिए ऐतिहासिक और हर देशवासी के हृदय में उमंग पैदा करने वाला साबित हुआ। देश भर में 16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1971 के युद्ध में करीब 3,900 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे, जबकि 9,851 घायल हो गए थे। पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तानी बलों के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी ने भारत के पूर्वी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद 17 दिसंबर को 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों को युद्धबंदी बनाया गया। इस कार्यक्रम में नगर की 30 स्वयंसेवकों के द्वारा 25000 प्रहार लगाकर का

छात्रवृत्ति के लिए अब 15 जनवरी 2022 तक कर सकेंगे आवेदन

राज की बातें / जयन्त पोरवाल : 50 प्रतिशत अंक की पात्रता में शिथिलता प्रदान की गई झालावाड़। अल्पसंख्यक समुदाय हेतु संचालित पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स ऑनलाईन छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों के आवेदन हेतु अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जनवरी, 2022 कर दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ. जी.एम. सैय्यद ने बताया कि प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए आवेदन के लिए 15 जनवरी, 2022, संस्था द्वारा सत्यापित करने के लिए 31 जनवरी, 2022 तथा जिला स्तर से सत्यापित करने के लिए 15 फरवरी, 2022 तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के द्वारा प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु भरे जा रहे आवेदन पत्रों में 50 प्रतिशत अंक की पात्रता में शिथिलता प्रदान की गई है। छात्रवृत्ति के नवीन ऑनलाईन आवेदन पत्रों के अंक प्रतिशत वाले संबंधित कॉलम में प्रोमोटेड प्रदर्शित कर दिया गया है। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के नवीनीकरण के आवेदन पत्रों के अंक प्रतिशत कॉलम में पास प्रदर्शित कर दिया गया है।

ट्रक चालक से ठगी के अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि 3 दिन पूर्व रात्रि को ग्रो सेंटर चौराहा झालरापाटन में सोयत नाका, थाना पीड़ावा निवासी ट्रक चालक उमाशंकर शर्मा के साथ फाइनेंस कर्मचारी बन कर लूट की वारदात का झालरापाटन पुलिस ने पर्दाफाश कर वारदात में शामिल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त अल्टो कार को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। पीड़ित ट्रक चालक उमाशंकर शर्मा पुत्र बालकिशन शर्मा जाति ब्राह्मण ने सूचना दी कि वह पिछले 4 साल से राधेश्याम बरेडा निवासी जीरापुर का ट्रक नंबर आरजे 17 जिए 6214 चलाता रहा है। वह 7 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे करीब ग्रोथ सेंटर चौराहे के पास पहुंचा था तो ट्रक के पीछे से एक अल्टो कार आई व उसके ट्रक को हाथ का इशारा देकर रुकवाया। कार में से तीन व्यक्ति नीचे उतरे जिनमें मोहम्मद तसलीम, गुड्डू, वसीम निवासी झालरापाटन के थे। जिन्होंने उमाशंकर से फाइनेंस कर्मचारी होने का हवाला देकर ट्रक की चार किस्तें बकाया होना बताकर गाड़ी को पास में ही स्थित बाड़े में खड़ी करने को कहा जिस पर उमाशंकर ने अपने ट्रक को रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ा

सीडीएस बिपिन रावत को बच्चों ने दी श्रद्धांजलि

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। तमिलनाडु के हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित देश के अन्य 11 जाबाजों काे शहर के सेंट जोन्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में बच्चों ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्राचार्य डी. पोन्नचन के नेतृत्व में छात्रों और सभी शिक्षकों ने नम आंखों से सभी शहीदों को याद किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। प्राचार्य ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत बड़े सैन्य ऑपरेशन के लिए जाने जाते थे। इस मौके पर रामनारायण सुयन, नितेश पाटीदार, निशा रावल, अनिता शौरी, सुधा चतुर्वेदी, पूर्णिमा शर्मा, सरस्वती शर्मा, धर्मेंद्र भटनागर, परमानंद चौरसिया सहित शिक्षक उपस्थित रहें।

यहां व्यर्थ बह रहा जल, क्षतिग्रस्त निजी कनेक्शन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। एक तरफ तो नगर में जगह जगह सीवरेज कार्य के चलते पाइपलाइने क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति बाधित होने की समस्या होती रहती है वही दूसरी और पानी व्यर्थ बहने की ऐसी तस्वीरें आग में घी के समान होती है। नगर के कुमावत चोक पर पिछले कई दिन से किसी व्यक्ति के घरेलू नल कनेक्शन का पाइप क्षतिग्रस्त है। इस क्षतिग्रस्त पाइप से जलापूर्ति के समय पानी सड़क पर व्यर्थ बहता रहता है। पिछले कई दिनों से ये पाइप ज्यो का त्यों टूटा हुआ पड़ा है। इससे लगभग 5 परिवारों की एक दिन की पेयजल समस्या खत्म हो सके इतना पानी व्यर्थ बह जाता है। लेकिन ना तो वो व्यक्ति इसे दुरुस्त कर रहा है ना ही जलदाय विभाग इस पर कोई कार्यवाही कर पा रहा है। विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराने पर उनका कहना है कि नगर के हर कनेक्शन पर एक कर्मचारी नही बैठा सकते। फिलहाल कनिष्ठ अभियंता श्री वी.के. छिपा को अवगत कराया जा चुका है। अब या तो विभाग उक्त व्यक्ति को नोटिस जारी कर पाइपलाइन सुधारने के लिए पाबंद करे या उक्त व्यक्ति का नल कनेक्शन समाप्त करे ताकि जनहित में सार्वजनिक जल संसाधन को व्यर्थ बहने से रोका जा सके।

स्वेच्छा से तोड़ रहे अतिक्रमण, प्रशासन का कर रहे सहयोग

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। नगर के गिन्दौर में राज्य सरकार के आदेशानुसार तोड़े जा रहे अतिक्रमण। नगर के गिन्दौर मुख्य मार्ग को चौड़ा करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग व स्थानीय पालिका द्वारा कवायद जारी है। नगरपालिका द्वारा कल अतिक्रमण को ध्वस्त कर रोड के चौड़ीकरण की कार्यवाही की। सरकार के आदेशानुसार रोड के दोनों तरफ 30 - 30 फिट अतिक्रमण ध्वस्त करने निर्देश है लेकिन कुछ स्थानीय राजनेताओं ने इसमें जनता का विरोध बताकर 30 की जगह 25 फिट ध्वस्त करने की मांग की। लेकिन स्थानीय लोगो का कहना है कि वो शहर के विकास के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ है और स्वेच्छा से 30 फिट अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कुछ लोगो का कहना है कि प्रशासन गरीबो के आशियाने उजाड़ रहा है वही प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण पर कोई कार्यवाही नही कर रहा। जहा तक जागरूक जनता का सवाल है लोग खुद ही सड़क निर्माण के लिए अपने घरों को 30 फिट तक तोड़ रहे है। नगर में प्रवेश करते ही क्षतिग्रस्त सड़के मुह चिढ़ाने लगती है। गिन्दौर मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। इसके लिए कई बार प्रशासन में शिकायत दर्ज की गई । मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण में

अवैध हथियारों के जखीरे के साथ दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : कुल 12 हथियार व 28 जिंदा कारतूस, (4 पिस्टल व 8 देसी कट्टे) मय मोटरसाइकिल बरामद, 2 कुख्यात तस्कर गिरफ्तार।  झालावाड। जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सेन ने बताया कि जिला स्पेशल टीम व थाना डग पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आज विगत देर रात्रि में नाकाबंदी के दौरान दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को मय वाहन मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध फायर आर्म कुल 12 हथियार (4 अवैध पिस्टल व 8 देसी कट्टे) व कुल 28 कारतूस 25 जिंदा कारतूस 7.65 एमएम व 3 ज़िन्दा कारतूस 12 बोर के बरामद किए। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अभियान चलाया हुआ है। जिला झालावाड़ मध्य प्रदेश का सीमावर्ती जिला होने से मध्य प्रदेश के धार, खरगोन जिले का हथियार तस्करों द्वारा बड़ी मात्रा में हथियार तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिला स्पेशल टीम व सीमावर्ती थाना पुलिस को निर्देश दिए गए कि लगातार निगरानी रखे व सूचना संकलन करे। इसी दौरान आज विगत रात्रि में जिला