संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधि महाविद्यालय के छात्रों की कोर्ट विजिट कराई

चित्र
 राज की बातें / विजय शर्मा : संकलन- जयन्त पोरवाल झालावाड़। राजकीय विधि महाविद्यालय मुंडेरी झालावाड़ के द्वारा तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्रों की डीजे कोर्ट व एसीजेएम कोर्ट विजिट कराई गई, साथ ही सदर थाना झालरापाटन की भी विजिट कराई गई। इन सभी जगह पर जो जो कार्यवाही की जाती है उसके बारे में जानकारी दी गई। व्याख्याता डॉ. रामकिशोर मीणा व डॉ. नीरू चौहान के नेतृत्व में छात्रों के समूह ने कोर्ट एवं सदर थाना शैक्षणिक भ्रमण पूर्ण किया। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम वे डीजे कोर्ट में गए जहाँ पर उन्होंने ट्रायल देखा , पक्ष-विपक्ष सुना और कार्यप्रणाली की जानकारी हासिल की। इसके बाद एसीजेएम कोर्ट में चालान पेश करने एवं केस दर्ज करने संबंधी जानकारी ली। इसके बाद सदर थाना चौकी झालरापाटन में श्री रामलक्ष्मण गुर्जर थानाधिकारी सदर  एवं श्री बृजमोहन मीना द्वारा कागजी कार्यवाही , एफआईआर दर्ज करने व जांच एवं अनुसंधान करने संबंधित जानकारी प्राप्त की।

डी एल बी के आदेश पर लगाया इन्दिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना का केम्प सूचना के बावजूद नही पहुँचे बैंक कर्मचारी

चित्र
 राज की बातें / विजय शर्मा : झालरापाटन:- शहर नगरपालिका परिसर में आज डीएलबी के आदेशानुसार प्रातः 10 बजे से केम्प लगाया गया ताकि सरकार की योजना का आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। केम्प प्रभारी धन्नालाल बैरवा ने बताया कि शुभारंभ के दौरान बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के करीब 70 फार्म मेसे 20 स्वीकृति के लिए बैंक के प्रतिनिधि ने प्राप्त किये साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा 95 आवेदन मेसे स्वीकृति हेतु 20 फॉर्म, सेंट्रल बैंक प्राप्त आवेदन 62 स्वीकृति हेतु 20 फॉर्म और केनेरा बैंक के आवेदन 40 स्वीकृति हेतु 10 फॉर्म का चयन किया गया। साथ ही केम्प प्रभारी ने बताया कि इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पंजाब नेशनल बैंक के करीब 100 आवदेन प्राप्त हुए और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के करीब 60 आदेवन आये लेकिन दोनो बैंकों के प्रतिनिधियों ने सूचना के बावजूद अपनी उपस्थिति दर्ज नही करवाई जिसके कारण दोनो बैंकों के उपभोक्ताओं के फॉर्म का स्वीकृति हेतु चयन आज नही हो पाया।इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़ और भाजपा पार्षद पंकज वैष्णव,अजय कुशवाह ने अनुपस्थित रहे बैंक कर्मचारियों की शिकायत एलडीएम कार्या

पंचामृत पूरक टीकाकरण अभियान की हुई मॉनिटरिंग

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन । जिला कलक्टर महोदया के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाया जा रहा पंचामृत पूरक टीकाकरण अभियान की मॉनिटरिंग ब्लॉक लेवल से ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक ब्लॉक झालरापाटन रजनी दवे द्वारा मिश्रोली व गुराड़िया जोगा सेक्टर के गांव में टिकाकरण चेक किया गया। यह अभियान दिनांक 21 फरवरी से 25 फरवरी तक रहेगा। इसके अंतर्गत ब्लॉक के समस्त गाँव मे गर्भवती महिलाओं की जाँच के साथ उनका टीकारण कर आयरन व केल्शियम के साथ आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है व बच्चों का टीकाकरण करने के साथ साथ गांवों मे कोविड के टीके भी लगाए जा रहे है। BPM द्वारा भवानी मंडी की 108/104 एम्बुलेंस का निरीक्षण किया गया। RBSK टीम द्वारा डॉक्टर प्रमोद रावल व डॉक्टर वंदना शर्मा द्वारा सेक्टर के स्कूल में व आंगनवाड़ी पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

विशेष ऋण वितरण शिविर में बैंकों ने नहीं दिखाई रुचि

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। स्वायत शासन विभाग जयपुर के परियोजना निर्देशानुसार नगर पालिका झालरापाटन द्वारा इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण हेतु दिनांक 23 फरवरी 2022 से 4 मार्च 2022 तक बैंकों से समन्वय कर बैंक कर्मी मौके पर उपस्थित होकर लाभार्थियों को शिविर में ऋण वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया था। पालिका द्वारा बैंकों को अवगत कराने के बाद भी कोई बैंक प्रतिनिधि शिविर में भाग लेने के लिए उपस्थित नहीं हुए। बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा योजना के सीओ धन्ना लाल बेरवा ने बताया कि योजना में पालिका द्वारा प्राप्त 1163 के लक्ष्य के विरुद्ध 700 आवेदन प्राप्त किए गए जो कि लक्ष्य का 60% है। 632 फार्म विभिन्न बैंकों में पेंडिंग है। बैंकों द्वारा रुचि नहीं दिखाने से आम नागरिक इधर-उधर भटक रहे हैं। बैंकों द्वारा लाभार्थियों से अट्ठारह चेक मांगे जा रहे हैं जबकि राज्य सरकार द्वारा बिना गारंटी के ऋण मुक्त 50000 का ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य था। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का लक्ष्य कोरोना काल में प्रभावीत छोटे व्यवसायी, थैले, फेरी वाले तथा श्रमिक का

लावण्या के दोषियों पर कार्यवाही के लिए एबीवीपी का प्रदर्शन

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झालावाड़ इकाई द्वारा तमिलनाडु की छात्रा लावण्या को न्याय दिलाने की मांग को लेकर झालावाड़ पीजी कॉलेज पर पुतला जलाकर आक्रोश नारेबाज़ी करते हुऐ प्रदर्शन किया। नगर मंत्री ऋषिराज सिंहनाथावत ने बताया की एक माह पहले तमिलनाडु के एक विद्यालय की छात्रा लावण्या को धर्म परिवर्तन करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दबाव डाला, दबाव बनाने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर छात्रा ने आत्महत्या की। इस घटनाक्रम को वहां की सरकार और पुलिस प्रशासन दबाने का प्रयास कर रही है अत: उस छात्रा की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार सभी के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाए तथा इस पर आंदोलन करने वाली एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री व अन्य कार्यकर्ताओ को भी गिरफ्तार करके 14 दिन की जेल भेजा गया है उनको भी रिहा करनें की मांग को लेकर माननीय राष्ट्रपति जी को पत्र भेजा हैं। अगर जल्दी ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र जनआंदोलन किया जाएगा।  प्रदर्शन करनें वालों में झालावाड़ जिला संयोजक राहुल गुर्जर, प्रांत कार्यकरिणी सदस्य अंकित द

पूर्व विधायक व पालिकाध्यक्ष ने किया सड़क निर्माण का भूमि पूजन

चित्र
राज की बातें  झालरापाटन। झालरापाटन नगरपालिका अध्यक्ष  वर्षा जैन के निर्देश पर आज गोसंसार गोशाला के सामने ऐश्वर्य नगर वार्ड नं. 10 में सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। यह सड़क मुख्य मार्ग को सीधे संकटमोचन हनुमान मंदिर , चंद्रभागा रोड को जोड़ती है। उक्त कॉलोनी में काफी समय से वार्डवासी सड़क की समस्या से जूझ रहे थे। इस हेतु  वार्ड वासियों ने पार्षद हेमलता गुर्जर से सड़क निर्माण के लिए अनुरोध किया की जनहित में इस लिंक रोड का निर्माण कराया जावे। भूमि पूजन पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा द्वारा कराया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन नरेंद्र डांगी,नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा जैन, उपाध्यक्ष दीपक राठौर, पूर्व कार्यालय प्रभारी मुकेश चेलावत,मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सेठी, मंडल महामंत्री यशोवर्धन बाकलीवाल व दीपक शर्मा, पार्षद अजय कुशवाह, पंकज वैष्णव, पियूष खटीक, नितेश परमार, पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना गुर्जर, तूफान गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

स्थानीय स्तर पर करें कृषि उद्योग स्थापित - जिला कलक्टर

चित्र
राज की बातें  झालावाड़। भारत सरकार की केन्द्रीय क्षेत्र योजनान्तर्गत नाबार्ड द्वारा जी.वी.टी. के माध्यम से बकानी ब्लॉक में गठित एफ.पी.ओ. (किसान उत्पादक संगठन) भगवान बलराम फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यालय तथा किसान सेवा केन्द्र का जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा सोमवार को उद्घाटन किया। जिला कलक्टर ने जिले में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों और कृषि संपदा को झालावाड़वासियों के लिए वरदान बताते हुए किसानों को कृषि ओर खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में आगे बढकर स्थानीय स्तर कृषि उद्योग स्थापित करने का आह्वान किया। उन्होंने इस कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार का पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। डीडीएम नाबार्ड भवानी शंकर मीना ने बताया कि एफ.पी.ओ. द्वारा किसानों को स्थानीय स्तर पर ही खाद, बीज, दवाइयां, कृषि उपज के बाजार भाव की जानकारी के साथ-साथ कृषि तकनीकी परामर्श, बैंक, बीमा, ऋण, पेंशन आदि की सेवाएं प्रदान करने के लिए किसान सेवा केन्द्र बकानी में बनाया गया है। इस दौरान उपनिदेश कृषि विस्तार सत्येन्द्र पाठक, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक कैलाश चन्द शर्मा, पूर्व उपजिला

पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। भारतीय जनता पार्टी मंडल झालरापाटन के तत्वाधान में मंडल कार्यालय पर माननीय जनसंध के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 54वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा ने कहा कि पंडित जी का जन्म उत्तर प्रदेश ब्रज भूमि मथुरा के नगला चंद्रभान में हुआ था। उन्होंने कहा था कि भारतीय राष्ट्रवाद का आधार संस्कृति है। भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी ने कहा कि बिना राष्ट्रीय पहचान के स्वाधीनता की कल्पना व्यर्थ है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मंडल महामंत्री भानु खत्री, दीपक शर्मा, यशोवर्धन बाकलीवाल, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सेठी, पार्षद नितेश परमार, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया, आईटी संयोजक विक्की रावल सहित सभी कार्यकर्ताओं ने पंडित जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

बैंक दे रहे योजनाओ में चक्कर, लोग हो रहे घनचक्कर

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। नगरपालिका झालरापाटन अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) सितंबर घटक के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए 159 आवेदन एवं इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनको सभी बैंकों में भेजे गए हैं। किंतु अब तक केवल बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने 7 लोन, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 3 लोन व केनरा बैंक ने 2 लोन स्वीकृत किए हैं। इनके अतिरिक्त पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक आवेदकों को चक्कर दे रहे हैं। बैंको के उदासीन रवैये के चलते लोग योजनाओं को लेकर ठगा सा महसूस कर रहे है, जिससे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को भारत की महत्वकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

झालरापाटन विधानसभा प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह जसोल को सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। विधानसभा के प्रत्याक्षी रहे श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल को राज्य स्तरीय (केबिनेट मंत्री)  सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष बनाये जाने पर झालरापाटन विधान सभा सहित पूरे कांग्रेस परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि श्री मानवेन्द्र सिंह को जो जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व ने दी है उसके लिए हम आभारी है। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  झालरापाटन में आतिशबाजी कर मिठाई बाटकर खुशी का इजहार किया। आतिशबाजी करने वालो में जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह गुर्जर, मोहम्मद सिद्दीक गौरी,राजेन्द्र कुमार शर्मा,चंद्रप्रकाश लाला राठौड़,इम्तियाज हुसैन,विकास गुप्ता,भानु प्रताप सिंह झाला,तौसीफ गौरी,अम्बेश मीणा,मोहम्मद खालिद,मोहम्मद कासिम भट्टी,तूफान गुर्जर, नवीन मेघवाल,रिजवान अहमद,शब्बीर भाई बोहरा,नरेन्द्र राठौड़ प्रिंस,मोहित सैनी, इस्माइल अंसारी,दीपक मीणा,सईद अहमद,मोइनुद्दीन चौधरी,विजय शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिला कांग्रेस कार्यालय पर डिजिटल सदस्यता अभियान प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। आज जिला कांग्रेस मुख्यालय झालावाड़ पर कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान की सम्पूर्ण जिले की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विरेंद्र सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय पर की गई, जिसमे प्रदेश कांग्रेस कमेटी से पधारी  प्रभारी श्रीमती सायनतनी रॉय व सह प्रभारी चेतन नरवाल  के द्वारा झालावाड़ जिले के सभी पी. ओ. सी. और चीफ एनरोलर की मीटिंग ली गई। जिसमे झालावाड़ जिले की समस्त विधानसभाओं के पी ओ सी और चीफ एनरोलर उपस्थित रहे। सायंतनी रॉय के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से आल इंडिया कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल सदस्यता अभियान ऐप्स के बारे में सभी को प्रशिक्षित किया गया और नए सदस्य किस प्रकार डिजिटली बनाने है उसका प्रशिक्षण देकर हर सदस्य का आई डी कार्ड मिलेगा इस बारे में भी बताया गया। जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि हर बूथ पर एक सो सदस्य बनवाने की जिम्मेदारी प्रत्येक बूथ पर होगी जिसकी मोनिटरिंग विधानसभा के पी ओ सी करेंगे और रिपोर्ट प्रतिदिन की पी ओ सी जिलाध्यक्ष को और वहां से प्रदेश कांग्रेस कार्या