संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। झालावाड़ जिले में स्थित तीर्थ नगरी उन्हेल नागेश्वर में चल रहे भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के जिला झालावाड़ का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन आई टी व सोशियल मीडिया टीम ने लिया भाग। भाजपा की आईटी टीम ने सोशल मीडिया व्यवहार में बारे में विस्तृत में चर्चा की।भाजपा जिला प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवसीय सत्र पर सम्बोधित करते हुए भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया, गौरव शर्मा,झालावाड़ प्रभारी छगन माहुर,खानपुर विधायक नरेंद्र नागर, डग विधायक कालूराम मेघवाल,मनोरथना विधायक गोविन्द रानीपुरिया,जिला महामंत्री निर्मल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ, प्रदेश आई टी कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा, झालरापाटन विधानसभा संयोजक रामेश्वर गोस्वामी, खानपुर विधानसभा संयोजक डॉ. देवीशंकर नागर सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

जलापूर्ति के समय बिजली कटौती से जल उपभोक्ता परेशान

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। शहर मे जल सप्लाई के समय बिजली कटौती के चलते शहर के जल उपभोक्ता हुए परेशान। विद्युत विभाग द्ववारा शहर मे बिजली कटौती का जो समय लागू किया गया उसके कारण शहर के लगभग सभी जल उपभोक्ता आज घरों मे बगैर मोटर के पानी नही आने के कारण काफी परेशान हुए। शहर के अधिकतर इलाकों में जलापूर्ति के समय ही बिजली कटौती हो रही है। जिसके चलते लोग जल भरण नही कर पाए। साथ ही पेयजल के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी। कई दिनों से शहर में कम दबाव से जलापूर्ति हो रही है कई जागरूक उपभोक्ताओं द्वारा इसकी शिकायत भी जलदाय विभाग में की जा चुकी है। ऐसे में जलापूर्ति के समय बिजली कटौती से बिना मोटर के लोगो के घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाया। योग समिति के सदस्य राजेन्द्र गोयल, योग गुरु नरेंद्र शर्मा, दिलीप शर्मा, शैलेंद्र गुप्ता ने बिजली विभाग से शहर मे वाटर सप्लाई के समय विधुत कटौती नही करने की मांग की है। जिससे की भीषण गर्मी के मौसम मे शहर के जल उपभोक्ताओं के घरों में पानी की आपूर्ति सही से हो सके। साथ ही कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जलदाय विभाग झालरापाटन के सहायक अभियंता भानु प्रताप से

अघोषित बिजली कटौती व कम दबाव से जलापूर्ति को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। भारतीय जनता पार्टी मंडल झालरापाटन के तत्वावधान में  कस्बे में अघोषित विद्युत कटौती व कम दबाव से पानी की आपूर्ति, बदबूदार पेयजल आपूर्ति, अधूरी पड़ी सड़को के निर्माण न होने से भवानीमंडी चौराहे से वाहन रैली के रूप में कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे। जहा आयोजित सभा में पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल हे, सरकार अपने हितेषी के विकास में मदमस्त है। भाजपा नेता मुकेश चेलावत ने कहा की राज्य सरकार जिले के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हे, चारो तरफ विकास कार्य ठप है । मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी  ने कहा नगर में जगह जगह गड्डे खुदे हुए है। जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। नगर में पेयजल व्यवस्था ठप है। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा जैन , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बबीता सेठी ने कहा राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। गहलोत सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं आए दिन हो रही है,  नगरपालिका उपाध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा नगर में सेटेलाइट अस्पताल आने जाने के लिए मिनी बस चलाने की मांग

यातायात व्यवस्था की उड़ रही धज्जियाँ, जाम के हालातो से कब मिलेगा छुटकारा ?

चित्र
राज की बातें जहां मर्जी वहां खड़े कर रहे वाहन झालरापाटन। नगर में इन दिनों यातायात व्यवस्था की खुली धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक तरफ तो नगरपालिका व पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के परकोटे के बाहर जहां नो पार्किंग का बोर्ड लगा हुआ है, वही दूसरी ओर शहर के प्रमुख बाजारों में चौपहिया वाहन मालिकों ने रोड पर ही अपने वाहनो की पार्किंग बना ली। जिसके चलते रोड पर आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है एवं अच्छे खासे चौड़े रोड गलीनुमा लगने लगते है। बीते कुछ वर्ष पूर्व शहर के मुख्य मार्ग पर केरोसिन के दो ट्रक एक साथ निकल जाया करते थे अब स्थिति यह है कि एक ऑटो भी बामुश्किल निकल पाता है। इन जगह बना रखी अवैध पार्किंग बजाज खाना रोड, शांतिनाथ मार्ग, नगरपालिका के बाहर, नारायण टाकीज मार्ग, पुरानी तहसील की गली, रूनिजा बाजार, एस टी सी स्कूल मार्ग, पीपली बाजार, हाई स्कूल मार्ग, सूर्य मंदिर के पीछे, चोपडिया बाजार, लाल बाग, लंका गेट अंदर व बाहर, सुरजपोल मार्ग, कहान तिराहा,मेला मैदान मार्ग, शहर के परकोटे के बाहर, बस स्टैंड के अंदर व बाहर आदि जगहों पर चौपहिया वाहनों की अवैध पार्किंग कर रखी है। कई बार स्कूल बसे जाम में फस जा

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का होगा विस्तार जिला कलक्टर ने दवा वितरण केन्द्र एवं स्टोर का किया निरीक्षण

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा सोमवार को श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन टर्सरी केयर सेंटर, प्रस्तावित नवीन दवा वितरण केन्द्र एवं चिकित्सालय स्टोर का निरीक्षण किया गया।जिला कलक्टर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क दवा योजना का अलग से जिला स्तरीय दवा स्टोर नहीं हैं। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके समाधान हेतु जिला कलक्टर द्वारा निर्माणाधीन केंसर युनिट के पास स्थित वेयर हाउस में अलमारी रैक्स लगाए जाने की अनुमति प्रदान की गई एवं उसे शीघ्र आरम्भ करने के निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने बताया कि रोगियों को सुविधा के लिये दवा वितरण केन्द्र एवं दवाओं की संख्या बढाई जाएगी। दवा वितरण केन्द्रों की संख्या बढ़ने से रोगियों की संख्या में बढोतरी नहीं होगी एवं भीड़ भी नहीं लगेगी। निरीक्षण के दौरान श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल, निशुल्क दवा योजना प्रभारी डॉ. रवि वर्मा, नर्सिंग अधीक्षक रमेश पाटीदार, वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पशु चिकित्सालय भवन का किया निरीक्षण

विभागीय लक्ष्यों को पूर्ण कर अधिकाधिक कृषकों को योजनाओं से लाभान्वित कराएं - जिला कलक्टर

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। जिला स्तरीय कृषि समिति की त्रैमासिक बैठक तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति एवं जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठकों का आयोजन गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में किया गया। जिला कलक्टर द्वारा विभागीय गतिविधियों के लक्ष्यों को आगामी वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत् पूर्ण कर अधिकाधिक कृषकों को योजनाओ से लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किये गये। कृषि विभाग के उप निदेशक सत्येन्द्र पाठक द्वारा विभागीय योजनाओं की वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्रगति से अवगत कराया गया। साथ ही आगामी खरीफ 2022 मौसम हेतु प्रस्तावित फसल उत्पादन कार्यक्रम पर चर्चा की गई और आगामी खरीफ 2022 मौसम हेतु उर्वरक एवं बीज की मांग से कलक्टर को अवगत कराया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बताया कि रबी 2021-22 में फसल कटाई प्रयोगों के आंकडों को पटवार मण्डलवार संकलित कर सहायक निदेशक सांख्यिकी के माध्यम से राज्य सरकार को प्रेषित किया जाता है तत्पश्चात् फसल खराबे का निर्धारण कर बीमा क्लेम का भुगतान संबं

बिजली बंद रहेगी

 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। दिनांक 20/04/2022 को ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाने के कार्य के कारण ग्रोथ सेंटर के 11 केवी फीडर नंबर 5 की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8:30 से प्रातः 11:30 तक बंद रहेगी। इससे आवासीय कॉलोनी ,  फिल्टर प्लांट एवं फीडर नंबर 5 से जुड़ी औद्योगिक इकाईयां बंद रहेगी।

धार्मिक आयोजन:भव्य अनुष्ठानों के बीच प्राण प्रतिष्ठा, झालरापाटन में 5 दिनों तक चले धार्मिक अनुष्ठान

चित्र
 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन में जांगड़ा पोरवाल समाज की रणछोड़ राय की भव्य और ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा आज धार्मिक अनुष्ठानों के बीच संपन्न हो गई। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पिछले 5 दिनों से यहां धार्मिक अनुष्ठान चल रहे थे। इस दौरान यहां छप्पन भोग का आयोजन किया गया जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसादी वितरित की गई। मुख्य आचार्य विष्णु शर्मा ने बताया आज सुबह शुभ मुहूर्त में यज्ञ हवन किया गया, जिसके बाद भगवान की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रों के साथ की गई। शिखर कलश पर किया ध्वजारोहण इसके साथ ही शिव परिवार की स्थापना की गई। इस दौरान शिखर कलश पर ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद महाआरती के साथ पूर्णाहुति हुई। इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने भगवान के जयकारों के साथ जमकर नृत्य किया। सभी कार्यक्रमों को विधि विधान से संपन्न कराने में आचार्य विष्णु शर्मा का आचार्य गिरिराज शर्मा, पंडित अनिल शर्मा, पंडित रामनारायण शर्मा, पंडित उमेश शर्मा, पंडित विनोद शर्मा, पंडित संतोष शर्मा और पंडित भोलेश्वर आदि के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हुई।

3 दिन पहले खोदी सड़क के दौरान तोड़े नलों को नही किया ठीक, आमजन में गहराया जल संकट

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। शहर के सेठों के चौराहे से सूरजपोल गेट तक कि सड़क का निर्माण कार्य गत कुछ दिनों से चल रहा है जिसमे ठेकेदार द्वारा जितनी सड़क खोदी उतनी का निर्माण किये बिना ही बाकी और सड़क की भी खुदाई कर दी जिससे लोगो को आवागमन में तो परेशानिया हो ही रही है साथ ही खुदाई के दौरान तोड़े गए नल भी आज 3 दिन बाद भी वापस नही जोड़े गए जिससे वार्डवासियो  कि परेशानियो को ध्यान में रखते हुए पार्षद पंकज वैष्णव ने शिकायत प्राप्ति के तुरंत बाद पीडब्ल्यूडी एसई, जेईएन और जलदाय के जेईएन को तुरंत नलों को ठीक करवाने के लिए ठेकेदार को पाबंद करने कर लिए फोन पर बात की और ठेकेदार को सड़क बनाने में जितनी सड़क बनाये उससे अधिक सड़क खुदाई न करने के लिए भी पाबंद करने की शिकायत पीडब्ल्यूडी एसई से की ताकि आमजन को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसना न पड़े और आवागमन में भी परेशानी न आये। पार्षद ने बताया कि सेठों के चौराहे से बनकर आ रही सड़क जितनी खोदी गयी थी उसका निर्माण पूरा किये बगैर ही आगे की सड़क भी ठेकेदार ने खोद दी जिससे कई लोगो के नल टूट गए और पिछले 3 दिन से पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रह

प्राण प्रतिष्ठा व पंच्कुंडात्मक महायज्ञ के दुसरे दिन हुए कई कार्यक्रम

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। जांगड़ा पोरवाल समाज की ओर से श्री रणछोड़ राय की प्राण प्रतिष्ठा और पंचकुंड आत्मक महायज्ञ के दूसरे दिन प्रातः 8 बजे से यज्ञ हवन प्रारंभ हुआ जिसमे मुख्य जजमान के अलावा 9 जोड़े हवन में शामिल हुए। इस अवसर पर समाज की महिलाओं और पुरुषों ने पुष्प वर्षा कर यज्ञ जजमानों का स्वागत किया। रणछोड़ मंदिर प्रांगण में प्रातःकाल से सांयकाल तक पूजन, यज्ञ, जलाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, खाटूश्याम भजन संध्या आदि कार्यक्रम हुए।

मिशन प्यास - टीम इंस्टा - झालावाड़ लगाएगी पक्षियों के लिए 1000 परिंडे

चित्र
 राज की बातें/जयंत पोरवाल: इंस्टाझालावाड़ फाउंडेशन की ओर से सामाजिक सरोकारों के उत्थान और बेजुबान पक्षियों की संरक्षणता के उद्देश्य से पंछी बचाने के साथ साथ मानवता का सन्देश देते हुए मिशन 1000 परिंडा का शुभारम्भ किया गया। टीम की किशु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की संस्था इस वर्ष बेजुबान पक्षियों की संरक्षणता का विशेष रख रखाव कर रही हैं। मिशन 1000 परिंडा अभियान के तहत सड़कों पर जगह जगह पक्षियों के लिए परिंडों की व्यवस्था की जाएगी। इस अभियान के तहत परिंदों के लिए पार्कों, उद्यानों और अनेकों स्थानों सहित झालावाड़ व झालरापाटन शहर में 1000 परिंडे बांधे एवं वितरित किए जाएंगे। आमजन व शहरवासियों के सहयोग से टीम द्वारा 1000 परिंडों की खरीदी कर ली गयी है। आराध्य शास्त्री ने कहा कि पक्षी प्रकृति से गहराई से जुड़े होते हैं । पक्षी हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं । हमें पक्षियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। परिंदे पर्यावरण में सहयोग करते हैं। पक्षियों से वातावरण में सौंदर्य बना रहता हैं । सुरक्षित जगहों पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।  दीपक चौरसिया ने लोगो से अपी

जगमग हुआ झालरापाटन सेटेलाइट हॉस्पिटल

चित्र
 राज की बातें/जयंत पोरवाल: झालरापाटन। झालरापाटन के सुनेल मार्ग स्थित नवनिर्मित सेटेलाइट हॉस्पिटल नगर ही नही बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस हॉस्पिटल में सैकड़ों मरीजों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल रहा है, लेकिन नगर से हॉस्पिटल तक जाने वाले मार्ग पर लाइट नहीं होने से रात के समय मरीजों को दुर्घटना का भय बना रहता था। पालिकाध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़ ने लोगो मरीजों की इस परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से हॉस्पिटल पहुंच मार्ग पर रोड लाइट एवं हाई मास्क लाइट लगवाई। जिससे मरीजों को रात्रि के समय आने जाने में कोई अनहोनी का सामना ना करना पड़े। रोड लाइट एवं हाई मास्क लाइट के लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा, भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन नरेंद्र डांगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, नगरपालिका उपाध्यक्ष दीपक राठौर, अधिशासी अधिकारी जितेंद्र सिंह पारस, अस्पताल अधीक्षक डॉ. एच. पी. लखवाल, डॉ. सदानंद सहित समस्त पार्षद एवं पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।

क्षतिग्रस्त सड़क को खोदकर नई बनाने को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने ठेकेदार को घेरा

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। सेठो के चोराहा से सूरजपोल रोड़ पर चल रहे पी डब्ल्यू डी के द्वारा बनाये जा रहे सी सी रोड़ के कार्य का कांग्रेस के पार्षदों सहित विपक्ष के नेता मोहम्मद खालिद ने विरोध किया और पी डब्ल्यू डी एक्स. ई. ऐन. आर. के. सोनी से टेलीफोन के माध्यम से बात की, वही ठेकेदार को उक्त रोड़ के बारे में नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद खालिद ने बताया कि उनके स्वयं का वार्ड 23 में पी डब्ल्यू डी द्वारा राज्य सरकार की योजना में जिसमे नगरपालिका क्षेत्र झालरापाटन में दस किलो मीटर के रोड़ बनने है उसी योजना के अंतर्गत उनके वार्ड में भी रोड़ बनना है। इसी योजना में झालरापाटन नगरपालिका क्षेत्र में कार्य होना है। जिसमे सेठो के चौराहा से तलाई मोहल्ला होते हुवे सूरजपोल गेट तक कार्य करवाया जाएगा । लेकिन  यहां पर पुरानी आबादी होने से लोगो के मकान नीचे है। अगर रोड़ एक फिट नही खोद कर बनाया गया तो बारिश में लोगो के घरों में पानी घुस जाएगा। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस बात को लेकर विरोध प्रकट कर एक्स.ई.एन. आर.के. सोनी से बात की व उनके निर्देश के बाद  कार्यरत ठेकेदार ने रोड़ एक फिट खोद कर