संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

व्यापार संघ चुनाव की तिथि घोषित

राज की बातें / विजय शर्मा: झालरापाटन। व्यापार सेवा समिति के सभी पदाधिकारी,कोर कमेटी सदस्य एवं कार्यकारिणी सदस्यों की मीटिंग कोर कमेटी अध्यक्ष मनीष चाँदवाड की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें सभी सदस्यों ने कहा कि व्यापारियों की मांग पर नवीनीकरण फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाई जाये । जिसमे सभी ने अपनी अपनी सहमति जाहिर की है दिनांक 28/06/2022 मंगलवार से 30/06/2022 गुरुवार शाम 5 बजे तक सदस्यता नवीनीकरण फार्म लिए जायेंगे। मीटिंग में आगामी चुनाव 2022-2024 में करवाने हेतु सभी सदस्यों की सहमति से जिसमे आगामी चुनाव की तारीख की घोषणा की गईं । सभी पदों पर नामांकन भरने की तारीख 09/07/2022 शनिवार समय रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक व सभी पदों के नाम वापसी लेने की तारीख 10/07/2022 रविवार समय रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक तथा आगामी चुनाव  17/07/2022 रविवार को रखने की सहमति जताई गई है चुनावी कार्यक्रम 17/07/2022 रविवार को सुबह 10 आम सभा व 11:00 बजे से 05:00 बजे तक वोटिंग की जायेगी रात 8:00 बजे से चुनाव परिणाम किये जायेंगे।

16 लाख की लागत से सड़क निर्माण का भूमि पूजन

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा जैन एवं पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा ने किया सड़क निर्माण का भूमि पूजन। पालिका द्वारा 16 लाख की लागत से आदर्श विद्या मंदिर, गिंदौर से धाकड़ छात्रावास और मेडतवाल धर्मशाला गिंदौर तक सड़क एवं नाली निर्माण किया जा रहा है। पालिका का यह कार्य शहर के विकास के लिए पालिकाध्यक्ष के संकल्प पूर्ति की ओर एक और कदम है। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, पालिका उपाध्यक्ष दीपक राठौर,मोहनलाल घाटिया, तेजकुमार गुप्ता, पार्षद अजय कुशवाह, तेजपाल भील, नितेश परमार,बालचन्द, भवानीशंकर शर्मा, मोहित गुप्ता, बंटू घाटिया, डॉ. मनोज गुप्ता, हरी गुप्ता, कमल गुप्ता, कृष्ण कुमार, कमलेश, पदम् गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शिक्षा और खेल के समन्वय से बच्चो का सर्वांगीण विकास

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। झालरापाटन के वार्ड 8 के पार्षद मोहम्मद कासिम भट्टी ने आंगनबाड़ी में आ रही बच्चो के पोषण से सम्बंधित समस्याओं के बारे में चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चे शाला पूर्व शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं, जिसमें शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दिया जाता है तथा शिक्षा और खेल का समन्वय बनाया जाता है। शारीरिक विकास हेतु कई प्रकार के खेल क्रियाएं करवाई जाती है। कोरोना काल के पूर्व शाला पूर्व शिक्षा के लिए आने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर गरम पोषाहार दिया जाता था जिसमें दलिया खिचड़ी सम्मिलित था परंतु कोरोना काल के समय से ही बच्चों को आंगनबाड़ी पर मिलने वाला गर्म पोषाहार बंद कर दिया गया था तथा इसकी जगह दाल, गेहूं , चावल जैसा सूखा पोषाहार घर पर ले जाने के लिए दिया जाने लगा । परन्तु अब पुनः आंगनबाड़ी केंद्रों पर शाला पूर्व शिक्षा प्रारंभ कर दी गई है। परंतु बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्म खाने और नाश्ते की किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है जबकि आंगनबाड़ी का उद्देश्य शाला पूर्व शिक्षा बच्च

मुख्य प्रशासिका को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

चित्र
राज की बातें/ जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा शुक्रवार को प्रथम मुख्य प्रशासिका जगदंबा सरस्वती को  श्रद्धा के फूल अर्पित का  भाव भीनी श्रद्धांजलि दी। मीना बहन ने बताया मम्मा का चलना बोलना देखना बहुत प्यारा लगता था धीमी चाल मुस्कुराता हुआ चेहरा सब के प्रति आदर भाव मम्मा में देखा इसलिए मम्मा के प्रति मेरी बहुत सम्मान की दृष्टि रही ईश्वरीय विश्वविद्यालय में उनको मम्मा के नाम से पुकारा जाता था मम्मा में गंभीरता का गुण विशेष था जिसे मम्मा मम्मा बनी समाने की शक्ति, सामने  की शक्ति ऐसी अनेक शक्तियां भी मम्मा में थीउनकी बुद्धि कहीं भी किसी भी बात में नहीं जाती थी मम्मा वो  प्यारी थी ,चलती  ऐसे थी जो धरती को भी दुख ना पहुंचे हम मम्मा को फॉलो कर उनके समान बने ।मम्मा को श्रद्धांजलि देने वालो का तांता लगा रहा । मम्मा के आखिरी शब्द  बीती बात याद नहीं करना ,हर घड़ी अंतिम घड़ी समझना,हुक्मी हुक्म चला रहा है*मम्मा सदा कहती थी - " हर घड़ी अन्तिम घड़ी है" और "हुक्मी हुक्म चला रहा है"* इसी मन्त्र से हम सहज नष्टोमोहा स्मृति स्वरूप हो जायेंगे

बोर्ड बैठक में कांग्रेस पार्षदों का हंगामा

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। नगरपालिका की बोर्ड बैठक में एसडीएम मनीषा तिवारी ने कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी के रूप में बैठक ली जिसमे बोर्ड समितियों के गठन को लेकर चर्चा हुई। भाजपा के कई पार्षद इसके पक्ष में नजर आए वही कांग्रेस पार्षदों ने आपत्ति दर्ज की। भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस पार्षदों पर प्रोसिडिंग रजिस्टर में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। वही कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी पर बीच बैठक से उठकर जाने को लेकर अनुशासनहीनता का भी आरोप लगाया। पालिकाध्यक्ष वर्षा जैन ने बताया की कांग्रेस के पार्षदों ने प्रोसिडिंग रजिस्टर में काटापिसी की इसको लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। कांग्रेस पार्षद नदीम मंसूरी द्धारा आपत्ति दी गई कि बोर्ड गठन हुए 17 माह  हो चुके है परन्तु वर्तमान बोर्ड सिमितियां गठन करने में विफल रहा है। पार्षद ने बोर्ड पर राजनीतिक दुर्भावना का भी आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद खालिद ने बताया की समितियों से सम्बन्धित कोई सूचना सभा से पूर्व उपलब्ध नहीं करवाई गई व गठित समितियों की सूचना पर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष के ह्ताक्षर वा

चौपाल लगाकर दी वित्तीय साक्षरता की जानकारी

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा झालरापाटन के तत्वाधान में आज चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का आयोजन ढाबली गांव में किया गया। जिसमें बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार खुर्रम अंसारी व शाखा प्रबंधक प्रशांत राठौर ने चौपाल में ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता, फसल बीमा के साथ प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही बीमा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  कार्यक्रम के अंत में वित्तीय वर्ष 2021- 22 में शाखा हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक मित्रों को सम्मानित किया गया जिसमें राकेश राठौर, विजय शर्मा, लोकेश राठोर, श्याम लाल प्रजापति को शाखा प्रबंधक एवं वित्तीय सलाहकार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह ‘‘योगा फोर ह्यूमेनिटी’’ थीम पर मंगलवार को अग्रवाल सेवा सदन, झालावाड़ में आयोजित किया गया। योगाभ्यास में पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम प्रणायाम, भ्रामरी प्रणायाम, शीतली प्रणायाम भद्रासन, वज्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन आदि का अभ्यास कराया गया। योग सत्र का समापन ‘‘मैं संकल्प लेता हूं कि सर्वदा अपनी सोच में संतुलन बनाए रखूंगा। ऐसी मनःस्थिति मेरे उच्चतम आत्म-विकास की असीम संभावनाएं प्रदान करती है। मैं कर्तव्य निर्वाह के प्रति, कुटुंब और कार्य के प्रति तथा समाज व समूचे विश्व में शांति, स्वास्थ्य और सोहार्द के प्रसार के लिए कृत संकल्प हूं’’ के साथ हुआ। इसके पश्चात् शांति पाठ ‘‘ऊँ सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कष्चिद्दुःखभाग्भवेत, ऊँ शान्तिः शान्तिः शान्तिः। अर्थात् सब सुखी हों, सब नीरोग हों, सब निरामय हों, सबका मंगल हों, कोई दुखी न हों’’ का वाचन किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा सभी को गिलोय से निर्मित काढ़े का वितरण भी किया ग

25 लाख की लागत के निर्माण कार्यो का पालिकाध्यक्षा ने किया भूमि पूजन,वार्डवासीयो ने जताया आभार

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। शहर के विकास और वार्ड 25 की जनता को लंबे समय हो रही असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आज मुख्यातिथि पालिकाध्यक्षा वर्षा मनीष चाँदवाड़ , उपाध्यक्ष दीपक राठौर और मण्डल महामंत्री रामकरण रैगर के कर कमलों से वार्ड पार्षद मीना वर्मा की उपस्थिति में वार्ड में 25 लाख की लागत से बनने वाली वार्ड की विभिन्न सड़क,नालियो के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। पार्षद मीना वर्मा ने बताया कि वार्ड 25 में गलियों की सड़कों का लंबे समय से खस्ताहाल है नालियां भी टूट रही है कही बनी भी नही है तो इसी जनसमस्या से पालिकाध्यक्षा को अवगत कराया था जिसके टेंडर निकाल कर कार्यादेश जारी करने के बाद आज वार्ड के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया। पार्षद मीना और वर्डवासीयो ने वार्ड के विकास के लिए जारी किए गए बजट के लिए पालिकाध्यक्षा का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपानेता मनीष चाँदवाड़,बाबुलाल रैगर, पार्षद अंशु गुप्ता,अजय कुशवाह,पीयूष खटीक,युवानेता राजाबाबू,टीकम खटीक, छोटुमल, सहित वार्डवासी मौजूद रहे।

सात दिवसीय चंद्रभागा नदी सफाई अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों ने की नदी की सफाई

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। शहर में नगरपालिका द्वारा पवित्र नदी चंद्रभागा की सफाई के लिए चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत आज शहर के जनप्रतिनिधियों ने नदी में उग रही जलकुम्भी, कमल की बेल तट पर हो रही गंदगी को 2 घण्टे श्रमदान कर नदी कि सफाई कर फैल रही गंदगी को बाहर निकाला जिससे नदी के तक पर काफी हद तक सफाई दिखने लगी । पालिकाध्यक्षा वर्षा मनीष चांदवाड़ ने बताया कि गत शनिवार से नगरपालिका द्वारा चंद्रभागा नदी की सफाई हेतु अभियान चलाकर समय-समय पर नगरपालिका कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों की मदद से नदी की सफाई करवाई जा रही है। इसी अभियान के चलते आज पालिकाउपाध्यक्ष दीपक राठौर, पार्षद महेश शर्मा, पंकज वैष्णव, अजय कुशवाह, अंशु गुप्ता, पीयूष खटीक,युवानेता राहुल माली,पालिका बाबू सुनील प्रजापति,भगवान गुर्जर, याकूब भाई,जमादार गोविंद चौहान,विजय चौहान सहित पालिका कर्मचारियों ने मिलकर एक ट्राली से अधिक कचरा निकाला जो नदी का पानी कम होने से किनारों पर इकठ्ठा हो गया था। पालिकाध्यक्षा ने शहर के लोगो से अपील की है कि पूजन सामग्री को पॉलीथिन की थैलियों में रखकर नदी में न फेके ताकि नदी के पानी को प्

बिजली बन्द रहेगी

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। दिनांक 07/06/2022 मंगलवार को वितरण ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाने के कार्य के कारण गोपाल घाट कंपलेन सेंटर वाले ट्रांसफार्मर की सप्लाई प्रातः 8.30 बजे से 12 बजे तक बंद रहेगी। इससे मैन मार्केट, कसेरा बाजार, चौपडिया बाजार, रूणिजा बाजार, घी वाली गली, राम जी गली की सप्लाई बंद रहेगी। इसके साथ ही एसटीसी वाले ट्रांसफार्मर की सप्लाई दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगी। इसके साथ ही सुरजपोल गेट अंदर एवं सब्जीमंडी वाले ट्रांसफार्मर की सप्लाई दोपहर 2.30 से 6 बजे तक बंद रहेगी।

वर्ल्ड बाइसिकल डे - सेहत और पर्यावरण संरक्षण की पहल

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2018 में 3 जून को विश्व बाइसिकल दिवस के तौर पर घोषित किया था। इस साल दुनिया में पांचवा विश्व बाइसिकल दिवस मनाया जा रहा है। इस प्रस्ताव के लाने के पीछे बाइसिकल का आसान होना, किफायती होना और पर्यावरण के नजरिए से साफ और स्वच्छ होना था। यह प्रदूषण रहित अविष्कार अपनी विशिष्टता से लंबे समय तक बिना किसी खर्च के उपयोग किया जाता है। वर्ल्ड बाइसिकल डे पर बात करते है झालरापाटन के उन युवाओं की जो रोजाना साइक्लिंग करके दे रहे है सेहत और पर्यावरण संरक्षण का संदेश। झालरापाटन के युवा साइक्लिस्ट कमलेश गुप्ता ने बताया की वे रोजाना 25 किमी साइकिल चलाते है और सभी को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करते है। उन्होंने बताया की झालरापाटन में उनका टाइगर राइडर्स नाम से साइक्लिंग ग्रुप है। गत 2 वर्ष में साइक्लिस्ट गुप्ता ने 16680 किमी साइक्लिंग की। गुप्ता ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भी भाग लेते है जिसमे उन्होंने 30 मेडल, 15 ट्रॉफी और लगभग 350 से अधिक प्रमाण पत्र प्राप्त किए। वही इनके ग्रुप के अन्य सदस्य चंद्रकांत त्रिपाठी ने 10000 किमी से अधिक साइक्लिंग की

बिजली बन्द रहेगी

राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। दिनांक 02/06/2022 गुरुवार को वितरण ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाने एवं आवश्यक रखरखाव हेतु 33/11 जी एस एस मेला मैदान से निकलने वाली 11 केवी फीडर की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8:00 बजे से प्रातः 12:00 बजे तक बंद रखी जावेगी। इससे लंका गेट, गुर्जर मोहल्ला, चंद्रगुप्त नगर, सिलावट मोहल्ला, ऐश्वर्य नगर, पशुपतिनाथ मंदिर, इंजीनियरिंग कॉलेज, सेटेलाइट हॉस्पिटल, सरस डेयरी, हॉर्टिकल्चर कॉलेज, उम्मेदपुरा, बिरियाखेड़ी, श्योपुर, मंगाल की सप्लाई बंद रहेगी। साथ ही गिंदौर फीडर की सप्लाई दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक बंद रहेगी। इससे गिन्दौर गांव , संजीवनी हॉस्पिटल, केंद्रीय विद्यालय, शांति विहार से जुड़े सभी क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी।

तंबाकू मुक्त भारत (वर्ल्ड टोबैको डे, 31 मई)

चित्र
राज की बातें   31 मई हर साल वर्ल्ड टोबैको डे के रूप में मनाया जाता है। इसको मानने का खास मकसद है नशा मुक्त भारत।भारत में हर साल कई लोगो की मौत केवल और केवल नशे के कारण जन्मी बीमारियों जैसे कैंसर,ह्रदय रोग, क्षय रोग आदि से होती है। सबसे ज्यादा मौत का कारण कैंसर होता है।टोबैको से मुंह का कैंसर आम होता है और जिसका की ईलाज संभव नहीं है और अल्टीमेटली पेशेंट की डेथ हो जाती है। भारत मै हर साल कई लोग टोबैको च्यूइंग के कारण होने वाले कैंसर से होती है।भारत सरकार की तरफ से कई अवॉर्नेस प्रोग्राम चलाए जाते है ताकि ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फेले और हमारा भारत भी टोबैको फ्री हो सके।आज की यंग जेनरेशन जो की आधुनिकता के चलते नशे का उपयोग करती है वो असल में बीमारियों को न्योता दे रही है।इस वर्ग को अवेयर करना बहुत जरूरी है।उन्हें नशे और टोबैको से होने वाले हार्मफुल इफेक्ट के बारे मैं बताना जरूरी है।क्योंकि यही हमारे भारत का फ्यूचर है।फैशन के चलते यह एक स्टेटस हो गया है।यह कब एक आदत और फिर जरूरत बन जाता है पता नहीं चलता।दुनिया भर में सालाना 54लाख लोग तंबाकू की वजह से जान गंवाते है और इसको कंट्र