संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्र सेविका समिति का अद्भुत शक्ति प्रदर्शन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में दिनांक 25 दिसंबर 2024 को झालावाड़ में भव्य पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन की शोभा दर्शनीय थी, जो कि लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर तय किया गया, पथ संचलन में झालावाड़ जिले की समस्त इकाइयों की लगभग 250 बहनों ने आनंदपूर्वक देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत, गरिमामय  घोष वादन के साथ कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन निकाला। मार्ग में सभी वर्गों के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत व अभिनंदन किया गया। पथ संचलन से पूर्व प्रांत से उपस्थित प्रांत कार्यवाहिका रीना शुक्ला एवं व्यवस्था प्रमुख मधु गोयल के द्वारा देवी अष्टभुजा, वंदनीया मौसीजी एवं ताईजी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि राजुल गोयल ने अपने उद्बोधन के द्वारा राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता  रीना शुक्ला ने राष्ट्र सेविका समिति की कार्य प्रणाली को सरल भाषा में समझाते हुए कहा कि महिलाएं अपने स्व को पहचाने और परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका दिखाएं। पथ संचलन की संपूर्ण रूपरेखा जिला...

काँग्रेस पार्षद ने अपने जन्मदिन पर जोगणिया माता पर चांदी की थाली की अर्पित, सांवरिया सेठ में सोने की बांसुरी की भेंट

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। कांग्रेस पार्षद मंगल गुर्जर ने अपने 33 वे जन्म दिवस पर झालरापाटन स्थित गोसंसार गौशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया उसके बाद  वृद्धआश्रम स्थित बुजुर्गों को भोजन व कंबल वितरण किया व साथ ही कांग्रेस पार्षद मंगल गुर्जर ने अपने परिवार व इष्ट मित्रों के साथ जोगणिया माता मंदिर जाकर माताजी को चांदी की थाली अर्पित कर वहां पर पूजा अर्चना की वह साथ ही सांवरिया सेठ के यहां पर सोने की बांसुरी अर्पित की वह सांवरिया सेठ का श्रृंगार करवाया। वह पूरे परिवारजन के साथ पूजा अर्चना की पार्षद मंगल गुर्जर ने बताया कि वह जन्मदिन के अवसर पर हर बार कोई कोई धार्मिक कार्यक्रम व रक्तदान शिविर का आयोजन करते है। इसके बाद उनके मित्रो व पार्षदों ने मंगल गुर्जर को बधाई दी।

उज्जैन विहार के दौरान झालरापाटन पधारे महामंडलेश्वर भगवतानंद गिरी भगवान बापू का किया स्वागत

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। गत दिनों झालरापाटन के द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण में राम कथा कर भक्ति रस से नगर को सरोबार करने वाले महामंडलेश्वर 1008 भगवतानंद गिरि भगवान बापू का कोटा से उज्जैन विहार करते समय मार्ग में झालरापाटन आगमन हुआ। झालरापाटन आगमन के दौरान हिन्दू धर्म संस्था जिलाध्यक्ष कमलेश राधे राधे के निवास पर आचार्य का स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर आशीर्वाद लिया। राजकुमार जोशी द्वारा भगवतानंद गिरी को पौधे भेंट किये गए। स्वागत कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, महामंत्री दीपक शर्मा, पार्षद नितेश परमार, व्यापार संघ सचिव जयन्त पोरवाल, आशीष गोयल, अवनीश गोयल, राजेश पारीक, नलिन लुहाड़िया, हितेश शर्मा सहित भक्तो ने शामिल होकर आशीर्वाद लिया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिलवाड़ी में साइकिल वितरण

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: भिलवाड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ी में आज साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य अनिता जैन एवं मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि कपिल गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मीडिया प्रभारी राजेश हरदेनिया ने बताया कि  इस अवसर पर 62 छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गईं।  कार्यक्रम की अध्यक्षा एवं  विद्यालय की प्रधानाचार्य अनिता जैन ने अपने उद्बोधन में  कहा की साइकिल वितरण से छात्राओं की उपस्थिति में सुधार होगा और उनका कीमती समय बचेगा। यह योजना उन छात्राओं के लिए वरदान साबित होगी, जो दूरस्थ क्षेत्रों से विद्यालय आती हैं। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने और साइकिल का सदुपयोग करने की प्रेरणा दी।  विधायक प्रतिनिधि कपिल गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पहल राज्य सरकार की शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत की गई, जिसका उद्देश्य छात्राओं की शिक्षा को सुलभ बनाना और उन्हें स्कूल आने-जाने में सहायता प्रदान करना है।  इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकग...

केंद्रीय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में किया प्रतिभा सम्मान

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय के वार्षिक उत्सव समारोह में बजाज खाना झालरापाटन निवासी विजय मूंदड़ा व प्रतिभा मूंदड़ा के सुपुत्र हर्ष मूंदड़ा को केंद्रीय विद्यालय के जयपुर रीजन में टॉप 10 और केंद्रीय विद्यालय झालावाड़ में टोपर  होने पर सम्मानित किया गया। विजय मूंदड़ा ने बताया कि जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा प्रशस्ति पत्र व ₹10000 की प्रोत्साहन राशि का चेक देकर हर्ष की अनुपस्थिति में उसके माता-पिता प्रतिभा विजय मूंदड़ा को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि हर्ष मूंदड़ा ने केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा 2024 में 97% अंक प्राप्त किए और फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय में बैचलर आफ मैनेजमेंट स्टडी(BMS)में अध्यनरत है। मूंदड़ा ने बताया कि उक्त 10000 की प्रोत्साहन राशि को विद्यालय के विकास में समर्पित की गई, जिसकी जिला कलेक्टर द्वारा प्रसन्नता करते हुए कहा कि विद्या के मंदिर का विकास करना हर सक्षम व्यक्ति और संस्था का कार्य है, जिससे निराश्रित और गरीब विद्यार्थी अच्छे मार्गदर्शन से पढ़ाई कर सके। हम सभी का दायित्व है कि विद्यालय में...

कमलेश भैया बने सनातन हिन्दू धर्म संस्था के जिलाध्यक्ष

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। सनातन हिंदू धर्म प्रचार संस्था भारत -प्रादेशिक कार्यालय श्री श्याम बालाजी धाम चिंतामन गणेश मंदिर रोड, उज्जैन के संस्थापक महामंडलेश्वर 1008 स्वामी भागवतानन्दगिरि महाराज  (भगवान बापु )ने गुरुवार को कोटा की पावन धरा पर कमलेश भैया राधे राधे को सनातन हिन्दु धर्म प्रचारक संस्था का झालावाड जिले का (धर्माचार्य) जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है, महामंडलेश्वर भगवान बापू ने प्रशस्ती पत्र देकर कोटा मे कथा मंच से घोषणा कर कमलेश भेया को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर  डा आर बी गुप्ता कोटा, समाज सेवी रामचरण गुप्ता, पार्षद नितेश परमार, मंडल महामंत्री दीपक शर्मा, राजेन्द्र  मिडिया, हितेश शर्मा ने भी पूज्य महामंडलेश्वर से आशीर्वाद लिया।

जैन मुनि आचार्य प्रज्ञासागर महाराज ने रणछोड़ राय मंदिर में धर्मसभा को किया संबोधित

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। जांगड़ा पोरवाल समाज के तत्वाधान में स्थानीय रणछोड़ राय जी के मंदिर में चातुर्मास कर रहे तपोभूमि प्रणेता 108 आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज की धर्म सभा का आयोजन हुआ। सभी समाज बंधुओ के साथ महाराज श्री शांतिनाथ मंदिर से शोभा यात्रा के रूप में रणछोड़ जी के मंदिर पहुंचे। जहां समाज के अध्यक्ष जगदीश कुमार गुप्ता, पार्षद अंशु गुप्ता, शिव कुमार सेठिया, गोपाल पोरवाल, विकास पोरवाल, वल्लभ पोरवाल, शैलेंद्र गुप्ता बंटी पोरवाल, सुनील पोरवाल ने पद प्रक्षालन कर महाराज का अभिनंदन किया। मार्ग में कई जगह पुष्प वर्षा एवं पद प्रक्षालन कर अभिनंदन किया। सर्वप्रथम समाज के शैलेंद्र गुप्ता बंटी पोरवाल द्वारा 'हो जाती है धरा पावन जहां चरण आपके पढ़ते हैं जहां विचरण आप करते हैं धरती भी धन्य हो जाती है काव्य पाठ कर सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि बाल अवस्था में ही कृष्ण में कंस और जरासंध को पछाड़ने की ताकत रखने के बावजूद भी गुरु महात्मा संतो के कहने से की अभि रण का समय नहीं है शत्रु की ताकत को पहचान कर और शक्ति बढ़ाकर शत्रु क...

रामचरितमानस कथा में हर समस्या का समाधान है- महामंडलेश्वर स्वामी भगवता नन्द गिरि

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। श्री राम कथा आयोजन समिति के तत्वाधान में द्वारिकाधीश मंदिर में चल रही श्री राम कथा के अंतर्गत शनिवार को महामंडलेश्वर भगवान बापू महाराज ने कहा कि एक दिन पहले श्री राम जी को अयोध्या का राज्य देने की घोषणा कर दी गई दूसरे दिन बनवास दिया प्रसन्नता पूर्वक वन चले गए। "श्रीराम जी वन गए तो भगवान बन गए " वर्तमान समय में संताने माता-पिता की आज्ञा का पालन नहीं कर पा रही है जबकि रामायण में लिखा है "माता-पिता प्रभु गुरु के वानी। बिना ही विचार करिए शुभ जानी" माता-पिता और गुरु जनों की वाणी को बिना विचार किया जीवन में उतरना चाहिए आपका कल्याण होगा। भगवान श्री राम ने रामराज की कल्पना को साकार करने के लिए जंगल में रहने वाले भील कोल किरात निषाद को अपना मित्र बनाया, केवट से नाव मांगी, छुआछूत जाति पाति के भेदभाव को मिटाकर जंगल में रहने वाले आदिवासियों के साथ बैठकर भोजन किया। वनवास प्रसंग मे महाराज व सभी महिलाए भावुक होकर आँखो से आंसू बहने लगे। रामराज की कल्पना को साकार करने के लिए हमें भी छुआछूत का भेदभाव मिटाकर सामाजिक समरसता का भाव लाना होगा तभी अपन...

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण है- महामण्डलेश्वर,स्वामी भागवता नन्द गिरी

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। श्री राम कथा आयोजन समिति के तत्वाधान में द्वारिकाधीश प्रांगण झालरापाटन में चल रही श्री राम कथा के अंतर्गत पांचवें दिन महामण्डलेश्वर भगवता नन्द गिरि जी ने कहा कि यदि हिंदुस्तान में अल्पसंख्यकों को सरकार के द्वारा समस्त सुविधाएं दी जाती है उनको समस्त मौलिक अधिकार दिए जाते हैं तो विश्व के किसी भी देश में रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार क्यों हो रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर किये जा रहे अत्याचार के विरोध में हम देश वासियों को  आवाज उठानी होगी, ताकि विश्व के किसी भी देश  में बस रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार ना हो। विश्व स्तर पर इस विषय में कानून बनाकर लागू करना चाहिए ताकि विश्व के किसी भी देश में रहने वाला अल्पसंख्यक हिंदू सुरक्षित रह सके। श्री राम विवाह बरात के अवसर पर दूल्हा श्री राम के हाथ में धनुष बाण एवं तलवार का सुंदर वर्णन करते हुए महाराज ने कहा कि अपने बेटों की शादी करो तो भिखारी की तरह पड़ोसी की तलवार मत मांगा करो, सब  बेटो की शादी में एक नई तलवार खरीदा करो ताकि नई तलवार लेकर तुम्हारा बेटा विवाह करने जाएगा तो...

मरीज को एसडीपी देकर बचाई जान

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। रक्तदाता समूह के सदस्य नगर पालिका झालरापाटन के पार्षद अजय कुशवाह द्वारा नून हॉस्पिटल भवानी मंडी में भर्ती गर्भवती महिला मोनिका कारपेंटर उम्र 24 को एस डी पी देकर जान बचाई। पार्षद अजय कुशवाहा ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना मिली कि नून हॉस्पिटल में भर्ती गर्भवती महिला को तुरंत ए पॉजिटिव एस डी पी की आवश्यकता है इस पर पार्षद अजय कुशवाह तुरंत रुधिरा ब्लड बैंक झालावाड़ पहुंचकर एस डी पी निकलवा कर तुरंत नून हॉस्पिटल के लिए रवाना की। साथी पार्षद पंकज वैष्णव ने बताया कि सुनेल निवासी महिला को एस डी पी की तुरंत आवश्यकता थी और भवानी मंडी में एस डी पी निकालने की मशीन नहीं होने से यहां रुधिर ब्लड बैंक से निकलवाई इसको निकलवाने में लगभग एक घंटा लगता है। अजय कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 25 बार रक्तदान तथा 12 बार एस डी पी दान का दान कर चुके हैं और इस प्रकार के मानवता के कार्य करने में उन्हें आत्म संतुष्टि तथा गर्व का अनुभव होता है।