संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ढाबला भोज में फसलों के खराबे का कृषि विभाग व राजस्व विभाग ने किया सर्वे

चित्र
राज की बातें झालावाड़/बकानी। पिडावा उपखंड क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण ढाबला भोज में फसलों की खराबी के मामले को मीडिया के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाया गया मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया और कृषि विभाग की टीम सर्वे करने ग्राम पंचायत ढाबला भोज  पहुंची टीम में सहायक कृषि अधिकारी राजेश,कृषि पर्यवेक्षक नरेश मीणा शामिल रहे खेतों पर पहुंचकर बारी_बारी से फसलों में नुकसान की जानकारी ली तो वही राजस्व विभाग से हल्का पटवारी रविंद्र ने भी फसल खराबे का मूल्यांकन किया है।सर्वे के समय वार्ड पंच पूर सिंह परमार,किसान संघ के भगवान सिंह,प्रेम सिंह,शिवराज सिंह परमार,कालू सिंह,बालू सिंह,सरदार सिंह,गोपाल सिंह, एलकार सिंह,पूर सिंह,रामचन्द्र,सजन सिंह,नारायण सिंह आदि किसानो मौजूद रहे है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 39000 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण(झालावाड़)

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: राष्ट्रीय लोक अदालत में एम.ए.सी.टी प्रकरण, एन.आई. एक्ट, पारिवारिक मामलों के निस्तारण में पक्षकारान ने दिखाया उत्साह झालावाड़। शनिवार को झालावाड़ न्याय क्षेत्र में वर्ष 2024 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरण, प्री लिटिगेशन मामले एवं राजस्व प्रकरण राजीनामा के माध्यम से निस्तारण हेतु रखे गए। जिला मुख्यालय पर कुल चार लोक अदालत बेंच का गठन किया गया। मुख्यालय पर आयोजित लोक अदालत में बड़ी संख्या में आमजन अपने प्रकरणों का राजीनामे के माध्यम से निस्तारण हेतु न्यायालय में आए जिनमंे पक्षकारान के मध्य सुलह वार्ता के उपरान्त राजीनामा से प्रकरणों का निस्तारण किया गया। तालुका स्तर पर अकलेरा, भवानीमंडी, खानपुर, पिड़ावा व चौमहला में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जबकि मनोहरथाना एवं झालरापाटन में लोक अदालत की पृथक से बैंचों का गठन किया गया। जिले में न्यायालय में लंबित प्रकरणों व प्री-लिटिगेशन के प्रकरणों में राजीनामे के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण होने से पक्षकारों के चेहरे खुषी से दमक उठे एवं आम आदमी को

बारिश से फसलें हो रही खराब

चित्र
राज की बातें झालावाड़। पिडावा उपखंड के ढाबला भोज में इन दिनों बारिश से कटी पडी सोयाबीन की फसल बर्बाद हो रही है। शिवराज सिंह परमार ने बताया कि फसलें बर्बाद होने से किसानो के माथे पर चिंता की लकीरें छाई हुई है। वहीं दूसर ओर  पचपहाड़ तहसील क्षेत्र में बारिश बनी आफत, सोयाबीन में भारी नुकसान।  जिले के पचपहाड तहसील क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सोयाबीन में लगभग 70 से 80 प्रतिशत नुकसान हो गया है। सोयाबीन काट के रखी हुई खेत में अंकुरित होने लगी है। बारिश के कारण किसानों की फसले  चौपट हो गई यह जानकारी  भारतीय किसान संघ युवा प्रमुख  नरेंद्रसिंह राजपूत ने दी है।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर की जा रही कार्यवाही

राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। जिले में साम्प्रदायिक सद्भाव एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक एवं उत्तेजक टिप्पणियों वाली पोस्ट की जा रही है।  जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट अजय सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जिले में निषेधाज्ञा लागू की गई है तथा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर निगरानी रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा के निर्देशन में थानाधिकारी झालावाड़ चन्द्रज्योति शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। उक्त टीम द्वारा सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है।  उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण ने बताया कि किसी भी प्रकार के भड़काऊ एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं करें, और यदि कोई इस प्रकार की पोस्ट डालता है तो तुरन्त इसकी सूचना जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को दें।

लक्की ड्रा के विजेताओं को पुरुस्कार देते शनि नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी चलने वाले दस दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान कुम्हार मोहल्ला झालरापाटन के शनि नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में भव्य ईनामी लक्की ड्रा योजना रखी थी जिसमे कुल इक्कावन ईनाम भाग्यशाली विजेताओं का लक्की ड्रा रविवार रात को भव्य सुंदरकांड के आयोजन के बाद खोला गया जिसमे प्रथम पुरुस्कार विजेता कालू चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी सुकेत जिला कोटा और द्वितीय पुरुस्कार विजेता भगवती बाई पत्नी राजू लाल निवासी असनावर सहित कुल इक्कावन विजेताओं के नामों की घोषणा की है। समिति के अध्यक्ष योगेश बैरवा व संरक्षक राहुल सोनी ने बताया की छोटे ईनाम तो रात को ही जो विजेता घोषणा के समय उपस्थित थे वितरण कर दिए गए थे बाकी के बड़े ईनाम जैसे जैसे विजेताओं के फोन आ रहे और उनसे मण्डल के कार्यकर्ता संपर्क करके उनको बुला कर ईनाम का वितरण किया जा रहा है। ईनाम के वितरण के क्रम में प्रथम पुरुस्कार विजेता कालू चौहान को सोमवार को हीरो कंपनी की स्पेलन्डर प्लस मोटरसाइकल सोपी गई वही इसी दौरान द्वितीय पुरुस्कार विजेता भगवती बाई के पति राजू लाल को हीरो कंपनी की एच एफ डीलक्

पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण परेशान

चित्र
राज की बातें बकानी। बारिश के पानी से खेल मैदान के यहां दांत्या रोड वाली पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों के सामने आवागमन के साधन निकालना परेशानी का सबब हो गया। ग्रामीणों ने पुलिया की जल्द मरम्मत की मांग की है। आपको बता दे की राज्य के मुखिया भजनलाल शर्मा टूटी सड़कों व पुलियाओं को लेकर काफी एक्टिव भी है। उम्मीद है की जल्द इस पुलिया की मरम्मत होगी जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके। "हमने स्टीमेट भेज रखा है।एक से दो सप्ताह में बजट आने की उम्मीद है।जल्द पुलिया की मरम्मत करवा दी जाएंगी।"- शिवलाल मीणा सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग  बकानी जिला झालावाड़(राज.)

निलंबित हुए दो माह से अधिक हुए फिर भी अधिकारी की नही हटी कार्यालय से नेम प्लेट

चित्र
राज की बातें बकानी। वन विभाग कार्यालय बकानी में तोड़फोड़ व कार्मिकों के साथ अभद्रता मामले में क्षेत्रीय वन अधिकारी बलराम गोचर को वन विभाग के आला अधिकारियों ने निलंबित कर एक अच्छी नजीर पेश की थी। निलंबित क्षेत्रीय वन अधिकारी बलराम गोचर द्वारा जो एक जिम्मेदार अधिकारी होकर इस तरह का कार्य किया उससे कही ना कही विभाग की छवि धूमिल हुई लेकिन उस अधिकारी की आज तक भी जिम्मेदार अधिकारी ने नेम प्लेट हटाने की जहमत तक नही उठाई है।अभी आप कार्यालय में जाएंगे तो आपको बलराम गोचर का ही नाम दिखेगा जिससे क्षेत्र के लोगो के सामने भी असमंजस्य की स्थिति पैदा होती है की क्षेत्रीय वन अधिकारी बलराम गोचर निलंबित हुए या नहीं या फिर वापस बकानी लगा तो नही दिया गया क्योंकि प्लेट पर तो उनका बेकायदा नाम है।आपको बता दे की अभी बकानी वन विभाग का अतिरिक्त चार्ज पिडावा क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय सिंह के पास है। जब इस बारे में पिडावा क्षेत्रीय वन अधिकारी से बात की गई तो कहां की बकानी कार्यालय में लगी निलंबित क्षेत्रीय वन अधिकारी की नेम प्लेट को हटवा दिया जाएगा।

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ का पुरानी पेंशन योजना को लेकर आंदोलन का ऐलान

राज की बातें झालावाड़।  अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ तथा अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) की कड़ी निंदा की है। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा की अध्यक्षता में आयोजित सचिव मंडल की बैठक में इसको कर्मचारियों के साथ धोखा करार दिया गया। वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित हुई इस बैठक में यूपीएस के उपलब्ध विवरणों की जांच की गई और पाया कि यह देश भर के कर्मचारियों और शिक्षकों को सरकार द्वारा धोखा देने का एक प्रयास है।एनपीएस के खिलाफ पिछले दो दशकों से संघर्ष कर रहे कर्मचारियों को नज़रअंदाज़ करने की एक साजिश और कोशिश है। जिसकी हम निंदा करते है।और पीएफआरडीए एक्ट रद्द कर पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग करते हैं।बैठक में राजस्थान से महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा तथा महामंत्री महावीर सिहाग शामिल हुए राष्ट्रीय महासचिव ए. श्रीकुमार ने बताया कि 26 दिसंबर 2003 को तत्कालीन एनडीए सरकार द्वारा भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में पीएफआरडीए एक्ट जारी किया गया। एक ज

राशन कार्ड में नाम नही जुड़ने की जयपुर की शिकायत

राज की बातें: बकानी। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पोर्टल खोलकर आमजन को राहत दी गई की आमजन के नाम जो वंचित हो राशन कार्ड में जोड़े जाएं काफी संख्या में नाम भी जुड़े लेकिन बकानी के अहजाद पठान द्वारा फॉर्म ऑनलाइन करने के बाद भी उनके परिवार के राशन कार्ड में उनकी पत्नी व बच्चे का नाम नही जुड़ने व पंचायत समिति बकानी के चक्कर काटते थक जाने के बाद परेशान होकर जयपुर 181 नंबर पर मामले की शिकायत कर नाम जुड़वाने की मांग की है। वही इस बारे में फॉर्म अप्रूव करने वाले संविदा कर्मचारी ने कहां की फॉर्म 03 सितंबर को आया पोर्टल में 31 अगस्त तक के ही फॉर्म अप्रूव हो पाएं, अभी पोर्टल बंद हो गया है। पोर्टल शुरू होते ही नाम जुड़ जाएंगे।

जलझूलनी एकादशी पर राजसी ठाठ बाठ से निकले देव विमान

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। बड़ा मंदिर बालाजी सेवा दल के तत्वाधान में शनिवार को जल झूलनी एकादशी पर 25वें ढोल महोत्सव के तहत देव विमानों की सामूहिक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में देव विमान के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। विभिन्न समाज के मंदिरों से बैंड बाजा के साथ देव विमान निकाले गए। सभी देव विमान दोपहर 2:00 बजे से सूर्य मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए। दिनभर देव विमान के सामने महिलाओं की भजन मंडलीयां कीर्तन व नृत्य करती रही। शाम 5:30 बजे महा आरती के बाद बैंड बाजे, ढोल और घुड़ सवारों के साथ 33 देव विमान 13 बैंड, 2 घुड़सवार, 21 ढ़ोल नगाड़े के साथ द्वारकाधीश प्रांगण के लिए रवाना हुए। महाआरती में नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा जैन, भाजपा नेता मनीष चाँदवाड, पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा, भाजपा जिला महामंत्री राजेश शर्मा, बड़ा मंदिर बालाजी सेवादल अध्यक्ष सुरेश शर्मा गुड्डी लाल, संरक्षक पंडित सुरेश शर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, पार्षद अजय कुशवाह, नितेश परमार, मुन्ना गुर्जर, नवीन मेघवाल, हुकम चंद प्रजापति, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, दीपक शर्मा, राजेन्द

वृक्षारोपण कर वृक्ष रक्षा का लिया संकल्प

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्धो का सेवा कार्य किया  झालरापाटन। गुरुवार को गो संसार गौशाला में वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्कार विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों व अध्यापकों ने 30 पौधे आम, जामुन, कनेर, बारहमासी, गुड़हल, नींबू, मीठा नीम जैसे अनेक फूलों और फलों वाले पौधे लगाए। संस्था प्रधान अवनीन्द्र व्यास ने बच्चों को वृक्षों का महत्व समझाते हुए बताया की पर्यावरण संरक्षण के लिए व जलवायु के बार-बार हो रहे परिवर्तन से बचने के लिए वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है, जहां वृक्ष अधिक होते हैं वहां का पर्यावरण शुद्ध रहता है ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिलती है जिससे जीव स्वस्थ रह सकते हैं। प्रधानाचार्य सूरज प्रकाश शर्मा ने गायों के महत्व को बताते हुए कहा की गौ सेवा करना अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है गायों के साथ समय बिताने उनकी सेवा करने से अनेक बीमारियों से छुटकारा मिलता है चंद्र प्रकाश  एवं बृजमोहन ने स्वच्छता का महत्व प्रतिपादित करते हुए पूरे मैदान से पोलीथिन व अन्य कचरा इकट्ठा कर सफाई करवाई इस अवसर पर हरीश शर्मा एवं प्रियंक

केक काटकर और आतिशबाजी कर मनाया सांसद दुष्यंत सिंह का जन्मदिन

चित्र
राज की बातें/कपिल गुप्ता: झालावाड़/भिलवाडी। बुधवार को झालावाड़ बारां लोकसभा सांसद दुष्यंत सिंह का जन्मोत्सव पिपलिया में भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ जिला मंत्री सौदान गुर्जर के नेतृत्व में मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डग विधानसभा के विधायक कालूराम मेघवाल रहे। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, विमल जैन, सरपंच संघ अध्यक्ष हडमत सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक कालूराम मेघवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांसद दुष्यंत सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी और केक काटकर जन्मोत्सव मनाया। वही सौदान गुर्जर द्वारा विधायक कालूराम मेघवाल का केक खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पिपलिया भीलवाडी क्षेत्र सहित ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बीजेपी ओ बी सी प्रकोष्ठ जिला मंत्री सौदान गुर्जर, हरि सिंह गुर्जर, कपिल गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा पूर्व जिला मंत्री सज्जन सिंह, छगन सिंह, मुकेश जाट, प्रदीप नागर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सौदान गुर्जर के यहां एकत्रित होकर आतिशबाजी कर नारेबाजी कर सांसद दुष्यंत सिंह का जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान उ

तीन दिवसीय मेले के दौरान विधायक गोविंद रानीपुरिया ने की पांच लाख की घोषणा

चित्र
राज की बातें बकानी। दसवां मिल खेरदंता बाबा रामदेव मंदिर परिसर में चल रहे तीन दिवसीय मेले में दूसरे दिन मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया भी पहुंचे रानीपुरिया ने मंदिर प्रांगण में 7 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया और वही प्रांगण में इंटरलॉकिंग के लिए विधायक कोष से 5 लाख रूपए की घोषणा भी की है।इस दौरान मेला समिति अध्यक्ष राघू सिंह तंवर,उपाध्यक्ष प्रेम तंवर खेरिया, चन्दर सिंह जनपद,मंदिर समिति अध्यक्ष रायसिंह,मोड़ सिंह, सरपंच अनार सिंह गुर्जर उमरिया,विजेंद्र सिंह गुर्जर उमरिया आदि मौजूद रहे है।

खानपुर में बाबा रामदेव जी की जयंती पर निकला भव्य जुलूस

चित्र
राज की बातें झालावाड़। बाबा रामदेव जी महाराज का जन्मदिवस समारोह खानपुर कस्बे मे भव्य जुलूस निकाल कर मनाया और विशेष पूजा अर्चना कर के सभी समाज बंधुओ और माता बहिनों ने बाबा रामदेव जी महाराज के जन्मोत्सव पर डीजे पर खूब डांस किया जुलूस मेला मैदान स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर खानपुर से प्रारंभ होकर अटरु चौराहा होते हुए गुदरी चौराहे,मेघवाल मौहल्ला,यादव मौहल्ला,झालावाड़ रोड,पुराना बैंक चौराहा होते हुए रेस्ट हाऊस के पास होते हुए पंचायत समिति के सामने से होकर वापस मेला मैदान स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर पर पंहुचा बाबा रामदेव जी महाराज की पालकी की कस्बे में जगह जगह आरतियां कर पूजा अर्चना की गई एवम रास्ते में कस्बेवासियों द्वारा सभी मेघवाल समाज के जुलूस में शामिल लोगो के लिए ठंडे पानी,केले एवम चाय की व्यवस्था की गई इससे पहले बुधवार रात को रात्रि जागरण हुआ जिसमे खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ,कार्यक्रम में विधायक ने बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा करी,साथ में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुमर बैसार जनपद अमरलाल जाद

छात्र संगठन ने पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया अल्टीमेटम, गड्ढा नही भरा तो करेंगे प्रदर्शन

चित्र
राज की बातें बकानी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक निर्माण विभाग बकानी के कनिष्ठ अभियंता ज्ञान सिंह गुर्जर को ज्ञापन दिया है।पूर्व छात्रसंघ महासचिव रामेशवर सिंह चौहान ने बताया कि सड़क पर गांव नानौर से देवर के बीच में एक जगह बहुत बड़ा गड्ढा हो गया बारिश के कारण गड्ढे दिख नहीं पाते है।गड्ढे पर 4-5 भयानक एक्सीडेंट हो गए है।जिसमें उनको भयानक चोटें आई है।जो एक गंभीर मामला है।इस बारें में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात करके गड्ढे को तुरंत सही करने के लिए कहां है।3 दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पीडब्ल्यूडी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएंगा इस मौके पर नगर संयोजक परमेश्वर कारपेंटर,सह मंत्री शिवराज भील,वरिष्ठ कार्यकर्ता अंकित कुशवाह,जितेन्द्र शर्मा,राहुल सिंह बोडाणा,अतुल श्रंगी आदि मौजूद रहे है।

मेडतवाल समाज की यंगर समिति की बैठक आयोजित

चित्र
राज की बातें/कपिल गुप्ता: भिलवाडी। मेडतवाल समाज के यंगर समिति की बैठक का आयोजन बकानी के समीप मोड़ी झर में संपन्न हुआ। इस दौरान मेड़तवाल यंगर समिति के दिल तो पागल है ग्रुप के सदस्यों ने मोडी झर पर बैठक का आयोजन कर वार्षिक स्नेह मिलन समारोह मनाया। इस दौरान यंगर समिति के प्रमोद गुप्ता, रामगढ़ अशोक गुप्ता मंडावर वाले, ओमप्रकाश गुप्ता चेचट, मनीष गुप्ता, हर्षित गुप्ता पाटन, कपिल गुप्ता, बरखा गुप्ता भीलवाड़ी, रितेश जुलानिया, बंटू घाटिया महिला समिति से पूजा गुप्ता, नीतू गुप्ता, रानू गुप्ता, विशाल सेठिया छापीहेड़ा, पवन गुप्ता संडावता, पवन टॉक, पवन गुप्ता, मथानिया दिवाकर गुप्ता, विमल गुप्ता, लक्की गुप्ता कोटा, अंकित गुप्ता डोंगरगांव, हर्षित गुप्ता सोयत, तरुण मोदी माचलपुर, मंजू गुप्ता कोटा, गोपाल गुप्ता मखन भोग कोटा सहित बड़ी संख्या में यंगर समिति के सदस्यों ने वार्षिक बैठक कर आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की और प्रतिवर्ष स्नेह मिलन समारोह मनाने का फैसला किया। वहीं युवाओं के और महिलाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए इस दौरान सामूहिक पूजा अर्चना कर सामूहिक भोज का आयोजन किया यह जानकारी कपिल

ग्रामीणों को सामुदायिक शौचालय शुरू होने का इंतजार

चित्र
राज की बातें आखिर कब खुलेंगे शौचालय के ताले झालावाड़/बकानी। पिडावा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खारपाकलां में सामुदायिक शौचालय बनाया गया है। शौचालय शुरू नही होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों को सुविधाओं के लिए इधर_उधर भटकना पड़ रहा है। शौचालय पर ताले लटके पड़े है। ठेकेदार द्वारा अगर इसमें जो भी कमी हो उसे पूरा करवाया जाना चाहिए ताकि जल्द आमजन को सुविधा मिल सके। ठेकेदार की लेट लतीफी ग्रामीणों के लिए परेशानी बन गई है। "शौचालय को जल्द शुरू करवा देंगे, अभी कुछ कमी है, ठेकेदार ने पानी की टंकी वगैरा नही रखी है, तीन चार दिन में शौचालय शुरू करवा देंगे'- गोविंद मेहर, ग्राम विकास अधिकारी, खारपाकलां

आचार्य 108 प्रज्ञासागर महाराज की जन्म जयंती पर हुए कई कार्यक्रम, मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव रहे मुख्य अतिथि

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज के जन्म जयंती समारोह में शामिल हुए एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव राजस्थान सरकार के मंत्री सुरेश सिंह रावत और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी रहे साथ झालरापाटन। रविवार 1 सितंबर 2024 को आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज के 52वें  जन्म जयंती के अवसर पर झालरापाटन के एसटीसी स्कूल प्रांगण में भव्य समारोह आयोजित किया गया। दोपहर करीब 1:15 बजे समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उनके साथ राजस्थान सरकार के मंत्री सुरेश सिंह रावत और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समारोह में पहुचे और महाराज श्री को शुभकामनाएं दी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महिलाओं और नन्ही बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जीवन अनमोल है और हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें महाराज श्री के चातुर्मास के दौरान उनके 52 वें जन्म जयंती के अवसर पर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रशंसा करते हुए आचार्य प्रज्ञास

प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड से अतिक्रमण हटाकर विद्यालय को संभलाया

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। जिला प्रशासन द्वारा रविवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड के 3 कमरों एवं नेट प्रेक्टिस वाले स्थान पर रखे सामानों को हटवा कर पूर्णतः खाली करवा लिया गया है। ग्राउण्ड में अब किसी प्रकार का कोई भी अतिक्रमण नहीं है। अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि अब उक्त स्थान को खाली करवाने के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालावाड़ को संभलाकर ताले की चाबियां प्रिसिंपल श्रीमती गरीमा शर्मा को सौप दी गई। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता, तहसीलदार झालरापाटन नरेन्द्र मीना मौजूद रहे।