क्षतिग्रस्त सड़के, यातायात व्यवस्था ठप, जिम्मेदार मौन
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। शहर में दीपावली त्योहार के चलते बाजार में रौनक बढ़ रही है। पिछले 2 साल में कोरोना काल और लॉकडाउन के चलते व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। इस वर्ष सरकार की तरफ से बाजार में आवाजाही की राहत है। झालरापाटन में आसपास के ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में लोग खरीदी करने आते है। लेकिन शहर की सीमा में घुसते ही लोगो का सामना गड्डो और क्षतिग्रस्त सड़को से होने लगता है। नगर के थाना चौराहा, गिन्दौर मुख्य मार्ग, सूरजपोल दरवाजे से नाके तक, बस स्टैंड से गिन्दौर दरवाजा तक और परकोटे के अंदर भी सड़के उखड़ी हुई है लेकिन ना नगरपालिका समय से सही कर पा रही है ना ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा में नगरपालिका क्षेत्र में 10 किमी तक क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग को करना था, जिसके लिए नगरपालिका से प्रपोजल भी दिया जा चुका है और विभाग को बजट भी प्राप्त हो चुका है। लेकिन विभाग की गैरजिम्मेदाराना कार्यशैली के चलते त्योहार के वक़्त भी लोग गड्डों भरी सड़को पर चलने के लिए मजबूर है। क्षतिग्रस्त सड़को के कारण कई ब