संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्षतिग्रस्त सड़के, यातायात व्यवस्था ठप, जिम्मेदार मौन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। शहर में दीपावली त्योहार के चलते बाजार में रौनक बढ़ रही है। पिछले 2 साल में कोरोना काल और लॉकडाउन के चलते व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। इस वर्ष सरकार की तरफ से बाजार में आवाजाही की राहत है। झालरापाटन में आसपास के ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में लोग खरीदी करने आते है। लेकिन शहर की सीमा में घुसते ही लोगो का सामना गड्डो और क्षतिग्रस्त सड़को से होने लगता है। नगर के थाना चौराहा, गिन्दौर मुख्य मार्ग, सूरजपोल दरवाजे से नाके तक, बस स्टैंड से गिन्दौर दरवाजा तक और परकोटे के अंदर भी सड़के उखड़ी हुई है लेकिन ना नगरपालिका समय से सही कर पा रही है ना ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा में नगरपालिका क्षेत्र में 10 किमी तक क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग को करना था, जिसके लिए नगरपालिका से प्रपोजल भी दिया जा चुका है और विभाग को बजट भी प्राप्त हो चुका है। लेकिन विभाग की गैरजिम्मेदाराना कार्यशैली के चलते त्योहार के वक़्त भी लोग गड्डों भरी सड़को पर चलने के लिए मजबूर है। क्षतिग्रस्त सड़को के कारण कई ब

ऐतिहासिक विश्वधरोहर गागरोन दुर्ग में किया गया सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा संग्रहण

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। यूवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरु युवा केन्द्र झालावाड़ द्वारा ऐतिहासिक विश्वधरोहर गागरोग दुर्ग में स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे का संग्रहण किया गया। कार्यक्रम को सहायक निदेशक सूचना एवम जनसंपर्क विभाग हेमंत सिंह, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम शुरू किया गया।  संग्रहालय अध्यक्ष महेंद्र निम्हल द्वारा गागरोन दुर्ग इतिहास के बारे में सभी यूवाओ को विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्काउट गाइड स्वयं सेवको, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको द्वारा गागरोंन का भ्रमण करते हुए साफ सफाई व कचरा संग्रहण किया जिला युवा अधिकारी दीर्घा राजावत द्वारा  व स्वच्छता शपथ दिलाई गई व बताया कि 1 से 31  अक्टूबर 2021 तक 15000 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण एवं निस्तारण का लक्ष्य है। जिले के हर सार्वजनिक क्षेत्र जैसे स्कूल, आगनवाड़ी केंद्र, पंचायत समिति परिसर, मंदिर आदि में इक्कठा होने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक के कचरे का संग्रहित कर निस्तारण किया जाएगा। कार्यक्रम ए प

बिजली समस्या व खाद वितरण को लेकर सांसद ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। झालावाड़-बारां लोकसभा सांसद श्री दुष्यंत सिंह ने अपने दो दिवसीय झालावाड़ दौरे के दौरान खानपुर और झालावाड़ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, साथ ही राजस्थान में बढ़ती हुई बिजली की दरों, बढ़ते अपराध और प्रतियोगी परीक्षाओ में हो रही धांधली को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा और उक्त मामलों के विरोध में उपखंड अधिकारी खानपुर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। इसके बाद झालरापाटन पार्श्वनाथ भवन में स्नेहमिलन के साथ लोगो की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। इस दौर क्षेत्र के किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर सांसद महोदय को ज्ञापन दिया। सांसद दुष्यंत सिंह ने डीएपी खाद की वितरण प्रणाली को लेकर सरकार की विफलता और बिजली की कमी को लेकर सरकार को घेरा। दौरे में सांसद दुष्यंत सिंह के साथ खानपुर विधायक नरेंद्र नागर, मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया, डग विधायक कालूराम मेघवाल, पूर्व आरपीएससी अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, श्रीकृष्ण पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ, पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा, झालरापाटन नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा चाँदवाड़, उपाध्यक्ष दीपक राठौर,

मिट्टी के दिये और फुटकर समान विक्रेताओं को पालिका की तरफ से दिया जायेगा सहयोग - पालिकाध्यक्ष

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। दीपावली पर्व के दौरान आस-पास के गांव से एवं स्थानीय मिट्टी के दिये बनाने वाले विक्रेताओ को प्रषासन की तरफ से पुरा सहयोग दिया जावेगा। पालिका अध्यक्ष श्रीमति वर्षा जैन ने बताया की दीपावली पर्व के दौरान शहर में आने वाले दीपावली पर्व के दौरान आस-पास के ग्रामीण व अन्य व्यक्ति मिटटी के दिये व अन्य छोटे मोटे सामान विक्रय के लिए आते है जिसको किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए प्रषासन के लिए तैयारी की जा रही है एवं इसी के मददेनजर रखते हुए दीवापली त्योहार के 04 दिन पालिका प्रषासन की तरफ से किसी प्रकार का कोई कर वसूल नहीं किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष ने आम जन से अपील की है कि अधिक से अधिक मात्रा में मिटटी के दिये का उपयोग करे।

कांग्रेस पार्षदों ने किया नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक का स्वागत

चित्र
 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। नगरपालिका के कांग्रेस पार्षदों ने नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड़ मोनिका सेन का स्वागत किया। झालरापाटन नगरपालिका के कांग्रेस पार्षद मोहम्मद कासिम भट्टी ने बताया कि मोनिका सेन को जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड़ के पद ग्रहण करने पर झालरापाटन के कांग्रेस के पार्षद मोहम्मद खालिद,मोहम्मद कासिम भट्टी,रिजवान अहमद,बालचन्द राव,तूफान गुर्जर,तसनीम शब्बीर बोहरा,शेलेन्द्र(शैलू) सहित अम्बेश मीणा ने माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत पालिका क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत कार्य शीघ्रता से करवाने के लिए सर्वजनिक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता को पालिकाध्यक्ष और भाजपा पार्षदों ने दिया ज्ञापन

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। शहर की सड़कों की हालत इन दिनों बदतर हो रही है। परकोटे के अंदर व बाहर सभी जगह क्षतिग्रस्त सड़को के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। जगह-जगह गड्ढे होने से आवागमन भी बाधित हो जाता है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत पालिका क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा होना था। बजट घोषणा के कई महीने बीत जाने और बजट मिल जाने के बाद भी विभाग द्वारा सड़कों की मरम्मत का कार्य बहुत ही धीमी गति से हो रहा है। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते आज झालरापाटन नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा जैन के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के नाम ज्ञापन दिया जिसमे  गिन्दौर गेट से बस स्टैंड मैन रोड, गिन्दौर गेट से सूरजपोल रोड, लंका गेट से चंद्रभागा तिराहे तक और गिन्दौर गांव से ठाकुर साहब की बावड़ी तक निर्माणाधीन सड़को का कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करवाने की मांग की गई।  ज्ञापन देने में पालिकाध्यक्ष वर्षा जैन के साथ पार्षद महेश शर्मा, पार्षद अजय कुशवाहा, पार्षद पीयूष

पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में 23 एवं 24 अक्टूबर 2021 को 23 परीक्षा केन्द्रों पर चार चरणों में आयोजित पटवार सीधी भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए झालावाड़ एवं झालरापाटन में चिन्हित स्थानों पर ठहरने, खाने एवं जिले में रोडवेज बस से निःशुल्क यात्रा की सुविधा के साथ कोटा व बारां से आने-जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियमित रोडवेज बस की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इसके साथ-साथ जिले के अभ्यर्थियों के लिए भी परिवहन की रोडवेज बसों में निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पटवार सीधी भर्ती परीक्षा कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके दूरभाष नम्बर 07432-233603 रहेंगे। यह कन्ट्रोल रूम 23 व 24 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से परीक्षा समाप्ति तक संचालित होगा। इसके प्रभारी तहसीलदार मांगीलाल सोनी को बनाया गया। इनके मोबाइल नम्बर 9950660259 है। यह रहेगी आवास एवं परिवहन व्यवस्

100 करोड़ डोज पूरी होने पर हमारे देश के वैज्ञानिक बधाई के पात्र- निर्मल कुमार सकलेचा पूर्व विधायक

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :  झालरापाटन। आज दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को भारतीय जनता पार्टी मंडल झालरापाटन के तत्वाधान में भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की 100 करोड़ डोज पूरी लगने पर स्थानीय बालचंद चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन सेंटर पर चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग कर्मी, कोरोनावरियर्स, सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।  मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ ने कहा कि कोरोनावायरस से निजात पाने में भारत का स्थान विश्व में प्रथम स्थान है।  यह हमारे वैज्ञानिकों के कारण संभव हुआ है।  पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा ने कहा 100 करोड़ डोज पूरी होने पर हमारे देश के वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं जिनके प्रयासों से स्वदेशी वैक्सीन का डंका पूरे विश्व में बजा है।  भाजपा नेता मुकेश चेलावत ने कहा कि आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन डोज पूरी होना भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की इच्छाशक्ति का परिणाम है।  जिला महामंत्री डॉ राजेश शर्मा ने कहा कोरोनावायरस वैक्सीनेशन जिस तेजी से हुआ है उसके कारण अब तीसरी लहर की संभावनाएं कम हो गई है।  नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा जैन झालावार ने कहा क

राजकीय बालचंद सेटेलाइट हॉस्पिटल की सीबीसी मशीन फिर हुई सुचारु

चित्र
राज की बातें/जयंत पोरवाल: झालरापाटन। राजकीय बालचंद चिकित्सालय में सीबीसी जाँच फिर शुरु होने से झालरापाटन की जनता को राहत मिली है। मौसमी बीमारियों के चलते चिकित्सकीय परामर्श से सीबीसी जाँच की संख्या बड़ रही थी। करीब 1 हफ्ते पहले सेटेलाइट हॉस्पिटल की सीबीसी जांच मशीन खराब होने से लोगो को निजी लेब पर जेब खर्च से जाँच करानी पड़ रही थी। जिससे जनता  की जेब पर अनावश्यक  खर्च का बोझ बढ़ गया था। बंद पड़ी सीबीसी मशीन की सूचना जब  नगर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लाला राठौर को मिली तो उन्होंने तुरंत एक प्रतिनिधिमंडल के साथ करीब 4 दिन पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान से मुलाकात की थी और बंद हुई सीबीसी मशीन को तुरंत तकनीकी स्टाफ को दिखाकर सही कराने की मांग की थी। समस्या से अवगत होते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने 2 दिन में सीबीसी मशीन को चालू कराने और सुचारू करने का आश्वासन दिया था। अख़बार मे खबर प्रकाशित होने पर तुरंत कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के तकनीकी टीम को मशीन सही करके सुचारू करने का आदेश जारी किये। न

पार्षदों ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण एवं राशन वितरण

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। नगरपालिका के वार्ड 8 के पार्षद मोहम्मद कासिम भट्टी ने आंगनबाड़ी केंद संख्या 8129040205 पुराना वार्ड (5) के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। मोके पर अंधेरे में राशन वितरण करना पाया तथा वही मौजूद वार्ड निवासियों ने केंद्र पर आ रही समस्याओं के लिए बताया जिसमे  रुखसार पति इब्राहिम, शबाना पति मन्नान, खुश्बू पति हितेश राठौर,फरहीन पति आजाद, रुखसार पति वजीर  ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में पंखा नही होने से यहां गर्मी और मच्छर रहते है तथा केंद्र पर बल्ब बन्द होने से अंधेरा रहता है जिसको भी सही नही किया गया और बच्चो को वजन करने की मशीन भी खराब है। पोषाहार तोलने का कोई जरिया नही है।  जिससे हम बच्चो की नियमित जांच तक नही करवा पा रहे है जिस पर आंगनबाड़ी केंद की कार्यकर्ता सीमा जैन और सहायिका सीमा राठौर को नियमित रूप से बच्चो की जांच करने और व्यवस्थाएं सुधारते हुए आंगनबाड़ी केंद्र पर नियमित पोषाहार वितरण करने को कहा गया वार्ड निवासी आशिक मंसूरी,आजाद हुसैन, वजीर हुसैन, तौकीर भट्टी सहित कई वार्ड निवासी मौजूद रहे। वहीं आज वार्ड 23 के पार्षद मोहम्मद खालिद  ने आंगनबाड़ी

राजस्व दिवस पर जिला कलक्टर ने किया पौधारोपण

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर शुक्रवार को विडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से राजस्व दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय पर वीसी कक्ष में जिला कलक्टर हरि मोहन मीना, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बी.टी., उपखण्ड अधिकारी असनावर अमित कुमार, तहसीलदार मांगीलाल सोनी एवं सहायक सदर कानूनगो भंवरलाल वर्मा आदि उपस्थित रहे। वीसी के दौरान राजस्व विभाग के मूल कार्यों एवं किसानों से जुड़ी समस्याओं, प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान आयोजित शिविरों में अधिकाधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करने तथा राजस्व मुकदमों को गुणवत्ता के साथ तेजी से निस्तारित करने, राजकीय भूमि को आवंटन के साथ राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने, अतिक्रमण हटाने, विकास के कार्यों को गति प्रदान करने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। राजस्व दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा मिनी सचिवालय स्थित पार्क में शीशम, आंवला आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी असनावर अमित कुमार, तहसीलदार मांगीलाल सोनी सहित अन्य कार्मिक उपस

नगर कांग्रेस ने की सीबीसी जांच सुचारू करने की मांग

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। शहर में इन दिनों डेंगू और मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप जोरो पर है तथा हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। झालरापाटन राजकीय बालचंद चिकित्सालय में होने वाली सीबीसी जांच की मशीन गत 2 दिनों से बंद पड़ी है इसकी सूचना जैसे ही नगर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राठौर को मिली उन्होंने  तुरंत इस पर संज्ञान लेकर नगर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ राजकीय बालचंद सेटेलाइट चिकित्सालय झालरापाटन में अधीक्षक डॉ. हरिप्रसाद लखवाल एवं मुख्य  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान से मुलाकात की। नगर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राठौर (लाला राठौर) ने अस्पताल अधीक्षक से सीबीसी जांच मशीन के बंद होने के बारे में चर्चा की और जनहित में तुरंत सुचारू करने की मांग की। अस्पताल अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने तुरंत टेक्निशियन को अवगत कराकर सीबीसी जाँच मशीन को ठीक करने का आश्वासन दिया। कांग्रेस  कार्यकर्ताओं नगर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राठौर के साथ जिला स्तरीय समिति सदस्य विकास गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का आगाज

चित्र
राज की बातें झालावाड़। त्योहारी सीजन के चलते बाजार में खाद्य सामग्री की खरीद फरोख्त बढ़ गयी है। इसी के साथ बाजार में मिलावटी और नकली खाद्य सामग्री का बेचान भी जोरों पर रहता है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।  त्योहारी सीजन को देखते हुए राजस्थान सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार झालावाड़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान के नेतृत्व में 14 अक्टूबर से 4 नवंबर तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत आज झालावाड़ एवं झालरापाटन में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रवीर सिंह जादौन और और सहायक अधिकारी खाद्य सुरक्षा बालमुकुन्द अहिता ने करीब 1 दर्जन मिठाई एवं खाद्य सामग्री विक्रेताओं के यहां जांच की जिनमे से 3 दुकानों से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सेंपल लिए गए। विभाग की टीम ने सभी दुकानदारों को बिना मिलावट का शुद्ध समान बेचने के लिए तलब किया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रवीर सिंह जादौन ने बताया कि आज से 4 नवंबर तक जिले के अलग अलग शहरों में टीम द्वारा खाद्य सामग्री की शुद्धता की जांच की जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। जिले में बिजली की व्यवस्था बिल्कुल ठप हो चुकी है। राजस्थान की काँग्रेस सरकार आम जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। प्रशासन का आम जनता पर कोई ध्यान नहीं है। जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। राज्य सरकार अपने नाकामियों को दूर करने के बजाय बिजली का स्थाई शुल्क और एनर्जी चार्ज बढ़ाकर जनता पर भारी बोझ डाल दिया है। उपभोक्ताओं को वास्तविक रीडिंग की बजाय एवरेज बिल थमाऐ जा रहे हैं। लोड सेटिंग के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार 10 से 15 घंटे की कटौती की जा रही है। आम जनता एवं किसानों का हाल बेहाल हो रहा है जबकि ऐसी भीषण गर्मी में डेंगू, मलेरिया, वायरल जैसी बीमारियां फैल रही है। बिजली की व्यवस्था गड़बड़ाने से पेयजल की व्यवस्था भी बदतर हो गई है। उक्त सभी समस्याओं के चलते भाजपा मंडल ने आज महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम तहसीलदार झालरापाटन को ज्ञापन दिया तथा जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया। जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। ज्ञापन देने में पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकले

वर्तमान में गांधी जी के विचारों को अपना रहे हैं लोग- मीनाक्षी चन्द्रावत

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय हरिश्चन्द्र सार्वजनिक जिला पुस्तकालय झालावाड़ में ‘‘महात्मा गांधी का ग्रामीण व कुटीर उधोग में भागीदारी’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की मुख्य अतिथि महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजिका मीनाक्षी चन्द्रावत ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है। उन्होंने सत्य और अहिंसा के पथ पर चलकर देश को आजादी दिलाई। उन्होंने राजनैतिक क्षेत्र के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में भी काफी आगे तक सोचा। उसी सोच के साथ वर्तमान में लोग फिर से खादी को अपना रहे हैं। इससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक आमिर खान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी ने निम्न वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमेशा कुटीर उद्योगों पर जोर दिया। गांधी जी के विचारों को आत्मसात करते हुए हमारे जिले के ग्राम आगरिया में आज भी कुटीर उद्योग चलाकर शाल, कपड़े इत्यादि उत्पाद तैयार कर दूसरे देशों तक भेजे जा रहे है

पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का चिकित्सा मंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। पीएम केयर फण्ड से एसआरजी अस्पताल झालावाड़ में स्थापित पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का गुरूवार को राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने वर्चुअल उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने प्लान्ट का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने कहा कि पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट के प्रारम्भ होने से मेडिकल कॉलेज की ऑक्सीजन क्षमता 500 सिलेण्डर प्रतिदिन हो गई है इसके अतिरिक्त एलएमओ टैंक भी तैयार है जिसमें रिजर्व में ऑक्सीजन भर के मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी।   एसआरजी अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल ने बताया कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन पैदा करने की क्षमता रखता है जो कि लगभग 200 बड़े डीटाइप सिलेंडर के बराबर है। इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को टाटा कंपनी के टी ए एस एल बेंगलुरु के द्वारा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज को दिया गया है। इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के शुरू होने के बाद अब झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की प्रतिदिन 500 बड़े डीटाइप सिलेण्डर पैदा करने की क्षमता हो गई है। प्लान्ट प्रभारी डॉ. अकील अहमद ने बताया कि यह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट एक तरह

इलेक्ट्रिक स्कूटी और लोडिंग टेम्पो की टक्कर

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। झालरापाटन के बर्डी चबूतरा पर इलेक्ट्रिक स्कूटी और लोडिंग ऑटो की हुई टक्कर। मार्बल स्टोन से भरा लोडिंग ऑटो पलटा। स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त। दूध डेयरी संचालक नंदलाल गुर्जर ने बताया कि वो अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर दैनिक दूध वितरण कर लौट रहे थे तो पीछे से तेज गति से आ रहे लोडिंग ऑटो ने टक्कर मार दी और पलटी खा गया। हालांकि किसी व्यक्ति को कोई चोट नही आई।

मनोनीत पार्षदों को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। आज नगरपालिका सभा भवन में उपखण्ड अधिकारी महोदय, असनावर श्रीमान अमित कुमार चौधरी ने राजस्थान सरकार के द्वारा दिनांक 24.09.2021 को जारी अधिसूचना के अनुसार इंडियन नेशनल कांग्रेस के मनोनित सदस्य श्री शेलेन्द्र जैन, श्री राजेश बैरवा, श्री तुफान सिंह गुर्जर एवं श्री विक्रम डागर को मनोनित सदस्य के रूप में उपखण्ड अधिकारी महोदय द्वारा राजस्थान नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 69 के अन्तर्गत शपथ ग्रहण करवाई गई। उक्त शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता श्रीमति वर्षा जैन अध्यक्ष नगरपालिका झालरापाटन द्वारा की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सिद्दीक गोरी, राजेन्द्र कुमार शर्मा, ब्रजमोहन बैरवा, नगर अध्यक्ष कांग्रेस चन्द्रप्रकाश लाला राठौर, दिनेश कोठारी, पार्षद मोहम्मद खालिद, पार्षद मोहम्मद कासिम भट्टी, पार्षद नवीन कुमार मेघवाल, पार्षद रिजवान अहमद, पार्षद बालचन्द रावल एवं कार्यकर्ता मोहम्मद इस्माईल अंसारी, नरेन्द्र (प्रिंस), श्रीमति शोभा रानी आदि समारोह में उपस्थित रहें। कार्यकर्ताओ द्वारा मनोनित सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जन्म जयंती पर किया माल्यार्पण

चित्र
राज की बातें / विजय शर्मा : भवानीमंडी। आज 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जन्म जयंती पर बीजेपी मंडल के तत्वाधान मे भवानीमण्डी पुरानी सब्जी मंडी के गाँधी सर्किल पार्क पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिसमे भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजीता पाण्डेय, जिला मंत्री इंद्रा पाल, पूर्व नगर पालिका चेयरमेन रामलाल गुर्जर, मण्डल महामंत्री समीर खान, राजकुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष पं. दीनदयाल उद्योग एवं व्यापार मंच नरेश माधवानी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संदीप पोरवाल, SC मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर (रंगीला), ST मोर्चा मण्डल अध्यक्ष चाँदमल वर्मा, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रीति राजपुरोहित, महिला मोर्चा जिला प्रमुख स्वेता मेहरा, हकीम भाई(डिस्क वाले), पार्षद - महेंद्र परिहार, राहुल मेघवाल, अमित पाटनी, मिथुन वाडिया, आई टी सेल अध्यक्ष हरीश सेन, भाजपा नेता दुर्गाशंकर यादव(ठेकेदार), युवा मोर्चा महामंत्री चंद्रसिंह सिसोदिया, युवा मोर्चा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप पारेता(अन्नू),महेश ठेकेदार, आफताब चौधरी, अरुण पोरवाल, उमेश मीणा, राहुल गोयर, मंगलेश सिंह, मुकेश, प्रदीप, सुरेश वर

खबर का असर ! पालिका ने कराई खुली डीपी के आस पास दिवार

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। कुछ दिन पूर्व ईमली दरवाजे के पास स्थित बिजली की डीपी की बाउंड्री पर लगी जाली देखरेख के अभाव में टूटकर डीपी पर चिपक कर गिर गयी। जाली से सटकर किसी स्थानीय व्यक्ति ने आटा डालने से वहां गाय और बछड़े आटा खाने इकट्ठा होने लगे। जाली के डीपी से चिपके होने के कारण उसमे बिजली प्रवाह होता रहा और नजदीक खड़ी गाय चिपककर तड़पकर वही मर गयी। "राज की बातें" अख़बार में खबर प्रकाशित होने के बाद पालिकाध्यक्ष वर्षा जैन और स्थानीय पार्षद अंशु गुप्ता ने संज्ञान लेकर आस पास दिवार की बाउंड्री कराई ताकी करंट लगने का खतरा ना रहे।