संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीडीपीयू से अतिरिक्त चार्ज वापस लेने की उठी मांग

चित्र
राज की बातें झालावाड़। महिला एवं बाल विकास विभाग बकानी सीडीपीयू दिलीप गुप्ता के पास उप निदेशक का अतिरिक्त चार्ज होने से उन पर दोहरी जिम्मेदारी है। इस तरह दोहरी जिम्मेदारी से व्यवस्थाएं चलाना कितना कठिन होता यह किसी से छिपा नहीं है। अतिरिक्त चार्जों से एक ही नहीं दो जगह की व्यवस्थाएं बिगड़ती है। एक जिस जगह अधिकारी की मूल पोस्टिंग होती वहां तो वही अतिरिक्त चार्ज वाली जगह महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीयू से अतिरिक्त चार्ज हटाने की मांग उठने लगी है।

मनरेगा जेईएन ट्रांसफर के बाद भी नहीं हुए रिलीव

चित्र
राज की बातें बकानी। गत दिनों झालावाड़ जिले सहित पूरे राज्य में नगरपालिका से लेकर पंचायत समिति तक कार्यालयों में अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ। कई ग्राम पंचायतों में जेईएन एईएन तक के अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ लेकिन कई जगह अब तक जेईएन रिलीव नही हुए। मामला है पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायतों का जहां मनरेगा कार्यों के लिए लगे मनरेगा जेईएन का अन्य पंचायत समिति में ट्रांसफर कर दिया गया । सूत्रों की माने तो कई दिन ट्रांसफर हुए मनरेगा जेईएन के होने को आएं लेकिन अब तक भी ट्रांसफर हुए जेईएन को रिलीव नहीं किया गया है। आखिर जेईएन रिलीव क्यों नहीं हुए यह जांच का विषय है।

मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी कार्यालय में टेंडर लेने को लेकर फर्मों में उत्सुकता

चित्र
राज की बातें बकानी। शिक्षा विभाग में इस बार मार्च माह में कई तरह के टेंडर निकलेंग। टेंडर लेने को लेकर फर्मों में उत्सुकता नजर आ रही है। ब्लॉक मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय बकानी पर भोजन, स्टेशनरी, टेंट सहित कई तरह के टेंडर होते है। इन टेंडरों को लेकर फर्मों द्वारा जानकारियां लेने लग गए है। हर कोई टेंडर लेने की चाह में लगे हुए है।  गत वर्ष भी विवादों में आएं थे टेंडर। मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी कार्यालय में हुए टेंडरों पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे। नियम कानून ताक में रख निकले टेंडर मीडिया की सुर्खियां भी बने थे। इस बार यह देखना भी दिलचस्प होगा कि टेंडर प्रक्रिया में कितनी पारदर्शिता अमल में लायी जाती है।

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

चित्र
राज की बातें सलावद ग्राम पंचायत के कनिष्ठ अभियंता पर अवैध वसूली का आरोप बकानी। ग्राम पंचायत सलावद के गांव में मनरेगा मजदूरों की एब्सेंट लगाने से नाराज मनरेगा मजदूरों ने मेगा हाइवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर विकास अधिकारी व पुलिस द्वारा मनरेगा श्रमिकों से समझाइश कर जाम खुलवाया। मजदूरों का आरोप है कि उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है। कोटड़ा कुंज गांव की मस्टरोल सरपंच रोड़ीलाल लोधा खुद साथ आकर चैक करवा रहे है। अपने चहेते गांवों की मस्टरोल चैक नहीं करवा रहे, मनरेगा श्रमिकों ने जातिवाद तक करने का आरोप उन पर लगाया तो वही श्रमिकों की नाराजगी मनरेगा की कनिष्ठ अभियंता प्रेम कुमारी धाकड़ के खिलाफ भी नजर आई। श्रमिकों ने चिल्ला चिल्लाकर कहां की कनिष्ठ अभियंता प्रति मजदूरों के सौ सौ रूपए लेती है।वहीं जिस साईट से पैसे नहीं जाते वहां वो ज्यादा चैक करती है। इस प्रकार अवैध वसूली की जा रही है, जो सरासर गलत है। काम भी ऐसी जगह चला रखा जहां पानी में उतरकर काम करना पड़ता इतना ही नहीं नाराज मनरेगा श्रमिकों ने सरपंच रोड़ीलाल लोधा के खिलाफ नारेबाजी भी की है। क्या कहते हैं अधिकारी "मैंने खुद ने पूरी सलावद ग्र...

कांग्रेस सरकार से जमे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का बदलना लगभग तय

चित्र
राज की बातें बकानी। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारियों को इधर उधर किया जा सकता है। राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्थाओं में बेहतर सुधार के लिए प्रयासरत भी है। ऐसे में अधिकारियों की एक लंबी लिस्ट जारी हो सकती है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस सरकार के समय से जमे मुख्य ब्लॉक अधिकारी का भी लगभग बदलना तय है। खेर तबादला एक प्रक्रिया होती है।अधिकारियों की अदला बदली होना भी बेहतर सुशासन के लिए काफी सीमा तक आवश्यक है।

नहीं थम रहा घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग

चित्र
राज की बातें रसद विभाग की अनदेखी से लंबे अरसे से जारी बकानी। घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग पर प्रतिबंध के बावजूद जिले के बकानी क्षेत्र में घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग विभागीय अनदेखी के चलते पिछले लंबे समय से किया जा रहा है। वाहनों में घरेलू गैस का उपयोग धड़ल्ले से किया जा है। इस मामले को ना जाने क्यों जिला रसद विभाग ने अनदेखा कर रखा है। गत दिनों घरेलू गैस सिलेंडर वाहन में भरते समय आग लगने जैसी खबरे भी सामने आई थी फिर भी कड़ी कार्यवाही नही होने से ऐसे लोगो के हौसले बुलंद है जो आम लोगो की जान माल की परवाह ना करते हुए घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग कर रहे है।

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय झालावाड़ में पराक्रम दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय में पराक्रम दिवस पर जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय विद्यालय ,नवोदय विद्यालय ,स्टेट बोर्ड स्कूल ,पी एम श्री विद्यालय तथा सीबीएसई विद्यालयों से 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश मीणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता से पहले विद्यार्थियों को 'भारत है हम' के पाँच एपिसोड दिखाए गए जो कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं के बारे में थे तथा प्रश्नोत्तरी भी उन्हीं एपिसोड से आयोजित की गई। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा सहभागी विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।  प्रतियोगिता अनुप्रिया ,ओम सिंह तथा नीना श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित की गई। झालावाड़ के विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों में प्रतियोगिता को लेकर काफ़ी उत्साह दिखाई दिया तथा विद्यार्थियों भारत है हम के एपिसोड देखकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। विद्यार्थी भारत की गौरवशाली परम्परा को जान सके। झालावाड़ के अलग अलग विद्यालयों ...

मोक्ष प्राप्ति के लिए करे सत्कर्म- अलका शर्मा

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। नगर में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में कथा वाचक अलका शर्मा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन गुर्जर मोहल्ला चौक पटेल मोहल्ला में किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शनिवार से प्रारंभ हुआ जो की अगले शुक्रवार तक आयोजित होगा। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन कर्ता परमानंद गुर्जर, लक्ष्मी नारायण गुर्जर, हरि सिंह गुर्जर, भागीरथ गुर्जर, तूफान सिंह गुर्जर सियाराम द्वारा किया जा रहा है। कथावाचक अलका शर्मा ने कथा करते हुए कहा कि सभी मनुष्यों को जीवन में मोक्ष प्राप्ति के लिए सदेव सत्कर्म करते रहना चाहिए एवं निर्धन, गरीब व्यक्ति की हमेशा सहायता करना चाहिए जिससे प्रभु साक्षात्कार रूप में हमें मिल सके। ईश्वर ने हमें जीवन 84 लाख योनियों के बाद दिया है हमें हमेशा प्रभु स्मरण ध्यान भक्ति में अपना समय देना चाहिए ताकि हम सभी हमारे सनातन धर्म को जीवित रख सके और प्रभु भक्ति में अपना मन लगा सके। उन्होंने श्री कृष्ण एवं सुदामा के चरित्र के बारे में वर्णन किया किस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने निर्धन गरीब सुदामा को भी अपने गले से लगाकर हमेशा साथ रखा। कथा कथा के ...

सीएचएफ क्रिकेट चैम्पियनशिप 2025 का हुआ आगाज

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। शहर के उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में क्रिकेट चैम्पियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए छात्रनेता प्रकाश कुमावत शिव ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती हैं। चैम्पियनशिप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भामाशाह शिवराज गुर्जर तथा युवा नेता मीत सकलेचा, घनश्याम, लवकुश गुर्जर, पवन शर्मा ने विजेता सेकेंड ईयर की टीम को ट्रॉफी व इक्कीस सौ रुपये एवं उपविजेता 4th ईयर की टीम को ट्रॉफ़ी व ग्यारह सौ रुपये देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ़ द मैच सेवाराम मीणा रहे। आयोजन कमेटी के सदस्य अक्षय उपाध्याय, अनिल देवाल, विकास मीणा, संदीप चौहान, लक्ष्मण जाट, संजय आदि ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्री सांवलिया सेठ गौशाला में होगा गौ-गोपाल स्नेह मिलन और आध्यात्मिक प्रवचन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: श्री सांवलिया सेठ गौशाला में होगा गौ-गोपाल स्नेह मिलन झालावाड़। श्री सांवलिया सेठ गौशाला नयागांव गिरधरपुरा हेमड़ा में 19 जनवरी रविवार को गौ-गोपाल ने स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में संत जय गोपालन परिवार सदस्य द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन भी किए जाएंगे। कार्यक्रम में दोपहर 1:00 से आध्यात्मिक प्रवचन होंगे। गौशाला सचिव अनिल राठौर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेंद्र यादव जिला अध्यक्ष गौशाला संघ झालावाड़ एवं विशिष्ट अतिथि सुरेश गुर्जर विधायक खानपुर जिला झालावाड़ होंगे। कार्यक्रम में महेश भाई प्रवक्ता अखिल भारतीय गौ रक्षा संघ का विशेष सानिध्य प्राप्त होगा। गौशाला अध्यक्ष दुलीचंद राठौर ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी में गौ सेवा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से भी यह कार्यक्रम किया जा रहा है, राठौर ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारने की भी अपील की।

भूतपूर्व सैनिकों के डाटा नवीनीकरण के लिए 28 फरवरी तक फॉर्म जमा कराएं

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। कोटा, बारां, बून्दी एवं झालावाड जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा उनके आश्रितों के डाटा नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि डाटा नवीनीकरण के लिए केम्पों के माध्यम से पूर्व सैनिकों को डाटा अपडेशन के फॉर्म भी वितरित किये गये हैं। लेकिन अभी तक उन फार्माे की पूर्ति कर सैनिक कल्याण कार्यालय कोटा में जमा नहीं करवाये गये हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी अपने फार्म तुरन्त जमा करवाये और जिन पूर्व सैनिकों एवं विधवाओं को फॉर्म प्राप्त नहीं हुए है वे अपने मूल दस्तावेजों यथा डिस्चार्ज बुक पीपीओ पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि के साथ सैनिक कल्याण कार्यालय कोटा में उपस्थित होकर कार्यालय में उपलब्ध निर्धारित फॉर्म प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 फरवरी 2025 से पूर्व जमा करवाएं।

स्वीकृत सार्वजनिक शौचालय सिर्फ ग्राम पंचायत बिंदाखेड़ा के बिल मे पारित, धरातल पर कार्य शून्य

चित्र
राज की बातें बकानी। प्रधानमंत्री द्वारा घर-घर शौचालय योजना 2024 के तहत खुले मे शौच से होने वाली गंदगी और बीमारियों का सामना आम लोगो को न करना पड़े इसलिए प्रधानमंत्री शौचालय योजना लागू की गई, लेकिन राजस्थान मे भजनलाल सरकार मे ऐसे ही कई खुलासे होने बाकी है जिनमे ग्राम पंचायत बिंदाखेड़ा द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य कर राशि का दुरूपयोग कर सरकार को चुना लगाया गया है और मौके पर आज तक शौचालय के नाम की एक इट तक नहीं लगाई गई है। राजस्थान की भजनलाल सरकार भ्रष्टाचार रोकने के लिए कई कदम उठा रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरकर बैठे है। मामले पर संज्ञान की जरूरत है। चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय जिसकी लागत लगभग 3 लाख है वर्ष 2021 से स्वीकृत राशि का दूरूपयोग किया गया है। विकास अधिकारी ने भी माना कि निर्माण नहीं हुआ। अगर पेमेंट उठा लिया गया तो दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। "मुझे इस मामले की याद नहीं, मेरे समय का नहीं है। फिर भी इस कार्य की जांच कर बताऊंगा" -  यूनुस खान,  ग्राम विकास अधिकारी "मामला संज्ञान मे आया है, मैंने मौके पर जांच करवा ली है, मौके पर त...

मकर संक्रांति पर दिनभर उड़ी पतंगे, गूंजा 'वो काँटा है.....'

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। मकर सक्रांति और उत्तरायण के पावन पर्व पर नवयुवकों ने पतंगबाजी का लिया आनंद। झालरापाटन में मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। छोटे बच्चों में मकर सक्रांति को लेकर खासा उत्साह रहा। बच्चों में सुबह से पतंग उड़ाने के लिए जोश दिखा वही बुजुर्ग और महिलाओं ने अपने संगी साथियों को त्यौहार की शुभकामनाएं दी। अलग अलग रंगो और आकर्षक डिजाइन की पतंग आसमान में अठकेलियां करती इठला रही थी। चांद छाप, तिरंगा, मिड्डा, पन्नी, सतरंगी आदि नामो की पतंगों से त्योहार सराबोर रहा। राम मंदिर के चित्र और प्रधानमंत्री मोदी की फ़ोटो वाली पतंग आकर्षण का केंद्र रही। युवाओं ने छतों पर स्पीकर लगाकर परिवार व दोस्तो संग खीचड़े और तिल के लड्डू खाने के साथ साथ 'चली चली रे पतंग' , 'उड़ी उड़ी जाए दिल की पतंग' और 'काई पो छे' जैसे गानो का आनंद लिया। शाम होते ही आसमान में लालटेन उड़ने लगे। लोग पतंग के साथ लालटेन बांधकर उड़ाने लगे। कई जगह लोगो ने गिल्ली डंडा खेलने की बरसो पुरानी परंपरा भी निभाई। कई जगह लोग गिल्ली डंडा भी खेलते नजर आए। महंगी बिकी पतंगे इस साल ...

देवकरण गुर्जर बने राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश संयोजक

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। इमली गेट झालरापाटन निवासी समाजसेवी देवकरण गुर्जर को राजस्थान गुर्जर महासभा का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया, राजस्थान गुर्जर महासभा द्वारा बूंदी के डाटुंडा गांव में आयोजित कार्यक्रम में गुर्जर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री कालूराम गुर्जर ने देवकरण गुर्जर का माल्यार्पण कर स्वागत किया और नव नियुक्त प्रदेश संयोजक देवकरण गुर्जर ने कहा कि वे समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने, महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए कार्य करेंगे।

प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी 11 व 12 जनवरी को रहेंगे झालावाड़ के दौरे पर

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी 11 व 12 जनवरी को झालावाड़ जिले के दौरे पर रहेंगे। निजी सहायक अर्जुन ने बताया कि प्रभारी मंत्री शनिवार, 11 जनवरी को दोपहर 3 बजे जयपुर से रवाना होकर रात्रि 8 बजे झालावाड़ पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगे। प्रभारी मंत्री रविवार, 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय स्थिति ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं नवनियुक्त कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

पालीताणा से छठ करके सात यात्रा करने वाले तपस्वियों का झालरापाटन में स्वागत किया

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। आदिनाथ दादा की विशेष कृपा और आशीर्वाद से  परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत जिन मणिप्रभ सूरीश्वर महाराज साहेब की पावन निश्रा मे अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद, महिला परिषद द्वारा पालीताणा मे अयोजित छठ करके सात यात्रा में झालरापाटन श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ से लागातार दुसरी बार तनुज फाफरिया ने शत्रुंजय महातीर्थ पालिताणा मे चोविहार छठ करके सात यात्रा निर्विघ्न सम्पन्न की, साथ ही आराधना में समीक्षा जैन, विपुल दुग्गड़, गजेन्द्र बजाज, शिक्षा दुग्गड़ ने भी छठ करके सात यात्रा सम्पन्न की।  शत्रुंजय महातीर्थ की छठ करके सात यात्रा का अर्थ अपनी आत्मा को मोक्ष प्राप्ति की और अग्रसर किया।  31 दिसंबर 2024 और 01 जनवरी 2025 को यात्रा करके बिना कुछ खाये-पिये लागातार सात बार 7000 सिडियाँ चढकर उतरना ही तप है।

श्रीमन नारायण मंदिर में मनाया खिचड़ा उत्सव

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। श्रीमन नारायण मंदिर में धनु मास महोत्सव के तहत शनिवार को खिचड़ा उत्सव मनाया गया। प्रात 5:00 बजे आचार्य दिलीप शर्मा, श्याम शर्मा, राजेंद्र शर्मा ने भगवान श्रीमन नारायण, श्री देवी, भूदेवी का पंचामृत महा अभिषेक किया, भगवान को पोशाक धारण करवा कर श्रृंगार किया।  महिला मंडल ने श्रीमन नारायण को मधुर भजन कीर्तन के माध्यम से रिझाने के साथ भाव विभोर होकर नृत्य किया, महा आरती के पश्चात खिचड़ा वितरण किया गया। आचार्य दिलीप शर्मा ने बताया कि 14 जनवरी 2025 तक खिचड़ा वितरण एवं प्रतिदिन नींबू भात, मीठा खीरान, पकौड़ी जलेबी का भोग लगाया जाएगा एवं प्रसाद वितरण किया जावेगा, आचार्य ने बताया कि 14 जनवरी 2025 मकर संक्रांति के अवसर पर राशिफल भी सुनाया जाएगा।