सीडीपीयू से अतिरिक्त चार्ज वापस लेने की उठी मांग
राज की बातें झालावाड़। महिला एवं बाल विकास विभाग बकानी सीडीपीयू दिलीप गुप्ता के पास उप निदेशक का अतिरिक्त चार्ज होने से उन पर दोहरी जिम्मेदारी है। इस तरह दोहरी जिम्मेदारी से व्यवस्थाएं चलाना कितना कठिन होता यह किसी से छिपा नहीं है। अतिरिक्त चार्जों से एक ही नहीं दो जगह की व्यवस्थाएं बिगड़ती है। एक जिस जगह अधिकारी की मूल पोस्टिंग होती वहां तो वही अतिरिक्त चार्ज वाली जगह महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीयू से अतिरिक्त चार्ज हटाने की मांग उठने लगी है।