संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वंदना शर्मा ने रचा विश्व कीर्तिमान

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:  झालरापाटन 30 जून। शर्मा परिवार ने फिर बढ़ाया झालरापाटन का मान। एक ही परिवार से चार विश्व कीर्तिमान। चारों ही इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (affiliated by Asia book of world Records) मैं दर्ज । इस बार शर्मा परिवार की बहू वंदना शर्मा ने मैक्सिमम स्टेप अप एंड स्टेप डाउन इन 1 मिनट 128 बार करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। वंदना राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेमली में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं । वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में वंदना शर्मा ने बताया कि इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की । हालांकि सरकारी नौकरी में होने के कारण समय कम मिल पाता है किंतु यदि इरादे मजबूत हो तो कामयाबी मिल ही जाती है बशर्ते पूरी लगन के साथ कार्य किया जाए । उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की । पहले वजन कम किया । जिसमें करीब डेढ़ साल लगा । इस डेढ़ साल में इन्होंने 40 किलोग्राम वजन कम किया। वह भी बिना जिम ज्वाइन किए घर पर । हां , एक्सरसाइज और पैदल चलना इनके प्रतिदिन के शिड्यूल में शामिल है। फिर बारी अभ्यास की थी । प्रतिदिन स्टेप अप एंड स्टेप डाउन । इसी की प्रैक्टिस की तभी यह रिकॉर्ड बनना संभव

भारतीय किसान संघ राजस्थान इकाई ने तहसीलदार झालरापाटन को दिया ज्ञापन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन 30 जून । भारतीय किसान संघ तहसील झालरापाटन ने आज किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार झालरा पाटन को ज्ञापन् देकर समस्याओं को तुरंत हल की मांग की । झालरापाटन तहसील किसान संघ प्रमुख जगदीश शर्मा ने बताया कि आज झालरा पाटन तहसील भारतीय किसान संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें किसानों की विभीन समस्याओं को लेकर किसानों की चिंता पर चर्चा की गई और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर इन्हें हल करने की मांग की है ,शर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा किसानों को काफी परेशान किया जा रहा है और सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओ का लाभ नही मिल रहा है पटवारियों की कमी और हड़ताल के चलते किसानों के विभिन्न कार्य लंबित है ।  एक तरफ तो किसान वर्षा के अभाव से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ कोरोना महामारी में विद्युत विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति एवं उपभोक्ता सेवाएं सुचारू नहीं रख कर किसानों की कमर तोड़ रहा है साथ ही पटवारीयों की हड़ताल से गिरदावरी, नकल राजस्व के संबंधित कार्यों के लिए किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। पटवार

अक्षय पात्र से निरंतर सुखी राशन सामग्री का वितरण

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन 28 जून l झालरापाटन वार्ड नंबर 23 में अक्षय पात्र द्वारा सुखी राशन सामग्री का वितरण किया गया। आज स्थानीय वार्ड के पार्षद मोहम्मद खालिद और अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा वार्ड में  जरूरतमंद लोगों को 1 महीने का राशन किट उपलब्ध कराए गए। अक्षय पात्र फाउंडेशन के द्वारा B&K के सौजन्य से उपलब्ध करवाया गया, जिसमें  मुख्य अतिथि मोहम्मद सिद्दीक गोरी, विशिष्ट  अतिथि मोहम्मद यूनुस गोरी, वार्ड पार्षद मोहम्मद  खालिद ने बताया कि 1 किट में आटा, दाल, चावल, तेल, मिर्चि, धना, सूखे चने आदि इस्माइल भाई, मोहम्मद अमीन गोरी, अक्षय पात्र प्रबंधक अहलकार सिंह एवं सुरेंद्र पाटीदार, ज्ञान सिंह गुर्जर, रामकुमार यादव, राकेश पाटीदार, ओम प्रकाश, कासिम तंवर, हमीद हुसेन नंदन नामदेव, तबरेज़ गोरी सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे। सभी ने अक्षय पात्र के द्वारा किए जा रहे इस समाज उपयोगी कार्य की काफी सराहना की।

अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा सफाई कर्मचारियों को राशन किट का वितरण

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन 27 जून। आज दिनांक 27 जून 21 अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा सफाई कर्मचारियों को अध्यक्ष महोदय द्वारा राशन किट बटवाए गए एवं कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पालिका द्वारा सैनिटाइजर मास्क एवं फेस कवर शील्ड भी वितरित किए गए। साथ ही पालिका अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए मास्क लगाकर रखे और वैक्सीन अवश्य लगवाए।

रक्तदान शिविर में उमड़ा रक्तवीरो का सैलाब,महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में किया रक्तदान

चित्र
 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन 27 जून।  बहूओ ने भी रक्तदान कर दी सास को श्रद्धांजलि शहर में आज स्वर्गीय मंजुलता मोमिया के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गोयल परिवार और रक्तदाता समूह के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में रक्तदाताओं रक्तदान किया। आज सुबह स्थानीय पुराने तहसील भवन में शिविर का शुभारंभ शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा जैन, उपाध्यक्ष दीपक राठौर, मुकेश चेलावत पूर्व प्रदेश कार्यालय प्रभारी भाजपा, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश राठौर, अवनींद्र व्यास, पूर्व पार्षद ऋतु व्यास, जितेंद्र सोनी प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ राष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी गो सेवा संघ, उमेश जैन प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी, मनीष चांदवाड़, यशोवर्धन बाकलीवाल, विकास पोरवाल, विक्रम राय कुमावत, सुरेंद्र डांगी सहित अन्य अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर स्वर्गीय मंजुलता मोमिया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रक्तदान के शुभारंभ के बाद रक्तवीरो का उमड़ा जन सैलाब मुख्यातिथियों द्वारा शिविर के शुभारंभ की विधि पूर्ण करन

बेसहारा गायो का सहारा बनी रूद्र सेना,गयो को खिला रही हरा चारा

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन 27 जून l रूद्र सेना युवा शक्ति झालावाड़, राजस्थान के रुद्र सेना गोसेवा टीम झालावाड द्वारा कोरोना महामारी के चलते रुद्र सेना गोसेवा टीम द्वारा बेसहारा गोवंश को दिनांक 26 जून 2021 को झालरापाटन  सिटी के अंदर व परकोटे के बाहर बेसहारा गोवंश को घूम घूम कर चारा खिलाया गयाl समय शाम को 5:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक खिलाया गया l वहां मौजूद झालावाड़ जिला अध्यक्ष एवं राजस्थान कार्यकारिणी सदस्य गो सेवक लक्ष्मण सिंह  सैनी एवं झालरापाटन तहसील गोरक्षा प्रमुख बजरंग सिंह गुर्जर व तहसील सह गोरक्षा प्रमुख मुकेश गौड़ पिपलोटीया , जिला मीडिया प्रभारी कमलेश  सोनी, ग्राम गिन्दौर अध्यक्ष कविराज मेघवाल, सचिव गोविंद बागरी, ग्राम गिन्दौर कोषाध्यक्ष जयेश शर्मा कार्यकर्ता लक्ष्य मेहरा  झालावाड़, महावीर  वैष्णव झालावाड़, हर्ष  मेहरा झालावाड़, झालरापाटन से अध्यापक अभिषेक  नामदेव, लखन गिन्दौर, विशाल  गिन्दौर, जितेंद्र सिंह  गुर्जर, लखन सिंह  गुर्जर नलखेड़ा वाले, अमित सिंह  गुर्जर, कृष्ण पाल  सिंह  गुर्जर, तूफान सिंह गुर्जर, नितेश सिंह, भैरू सिंह गुर्जर अभय प्रताप सिंह सैनी, दीपक

बीच सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री बनी परेशानियों का सबब

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन 27 जून । झालरापाटन शहर में बन रहे नए घरो के लिए काम मे लिए जाने वाली निर्माण सामग्री बीच सड़क पर पड़े रहने से परेशानी का कारण बनती जा रही है। शहर के मुख्य मार्ग पर रेत और गिट्टी फैलने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। दो पहिया वाहन चालक फिसल कर गिर जाते हैं। प्रशासन को इस तरह हो रहे निर्माण कार्य के लिए ठेकेदारों और जमीन मालिको को पाबंद करना चाहिए जिससे शहर में आवागमन कर रहे छोटे बच्चे और बुजुर्ग इनसे फिसलकर दुर्घटना का शिकार होने से बच सके।

सारोला मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी "मन की बात"

चित्र
राज की बातें/ डॉ. देवीशंकर नागर सारोला 27 जून l भारतीय जनता पार्टी मंडल सारोला कला के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी की मन की बात सुनीइस अवसर पर सारोला मण्डल के मण्डल अध्यक्ष रामराज नागर , महामंत्री धनजी सेन व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

भाजपा की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

चित्र
 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन 26 जून। भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में नगर पालिका मंडल झालरापाटन के भाजपा पार्षदों एवं मंडल पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला खेड़ापति मंदिर परिसर में संपन्न हुई। मंडल महामंत्री यशोवर्धन बाकलीवाल ने बताया कि कार्यशाला में नगर पालिका पार्षद व मंडल पदाधिकारियों से जनता को केंद्र सरकार व नगर पालिका द्वारा किए जा रहे कार्य योजना एवं विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना इसका उद्देश्य था। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ  ने कहा कि पार्षद पार्टी की पहली सीढ़ी है जिसके माध्यम से पार्टी और सरकार की छवि जन जन तक पहुंचती है। इस कार्यशाला का उद्देश्य नगर के जनप्रतिनिधि पार्षद व भाजपा कार्यकर्ताओं में समन्वय स्थापित करना है जिससे नगर के विकास में चार चांद लगे। जिला संगठन प्रभारी छगन माहुर ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिस का सदस्य होना गर्व की बात है। वार्ड पार्षद गली मोहल्ले का चेहरा होता है इसलिए सभी सत्र आत्मिक दृष्टिकोण अपनाकर नगर के विकास में भागीदार बने एवं अपने को गौरवान्वित महसूस करें। पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा एवं भाजपा नेता म

अक्षय पात्र द्वारा सूखी राशन सामग्री का वितरण

चित्र
 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन 26 जून। झालरापाटन के वार्ड नंबर 8 में अक्षय पात्र द्वारा सूखी राशन सामग्री का वितरण उम्मेदपुरा स्कूल प्रांगण में किया गया आज स्थानीय वार्ड 8 के वार्ड पार्षद मोहम्मद कासिम भट्टी और अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा वार्ड में 100 जरूरतमंद लोगों को 1 महीने का राशन अक्षय पात्र फाउंडेशन के द्वारा न्यूजेन सॉफ्टवेयर के सौजन्य से उपलब्ध करवाया गया उक्त कीट में सामग्री चावल,चने की दाल,तेल,चने,शक्कर,आटा 5 किलो,धनिया, हल्दी,मसाला,सामग्री अंदर उपलब्ध थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे वार्ड पार्षद मोहम्मद कासिम भट्टी अक्षय पात्र प्रबंधक अहलकार सिंह एवं सुरेंद्र पाटीदार सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे सभी वार्ड के निवासियों ने अक्षय पात्र के द्वारा किए जा रहे इस समाज उपयोगी कार्य की काफी सराहना की।

दिनदहाड़े तलवारों से हमले के चारो आरोपी गिरफ्तार

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन 26 जून l जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि दिनांक 19 जून 2021 को दिनदहाड़े झालरापाटन बस स्टैंड पर सागर कसाई पर हुए जानलेवा हमले के चारों मुख्य अभियुक्तो को झालरापाटन पुलिस ने कोटा व कस्बा झालरापाटन से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिद्धू ने बताया कि  परिवादी सागर कसाई पुत्र रफीक कसाई निवासी सूरजपोल झालरापाटन ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई कालू व रवि हरिजन निवासी हरिजन बस्ती बस स्टैंड झालरापाटन के मध्य कुछ समय पूर्व लड़ाई झगड़ा हो गया था l जिसकी रवि हरिजन उससे रंजिश रखता है l परिवादी अपने दोस्त साजिद कुरैशी के साथ झालरापाटन रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ा था कि इतने में रवि हरिजन, शेखर उर्फ़ लोरेंस हरिजन अपने तीन चार साथियों के साथ हाथों में तलवार लेकर आया तथा आते ही परिवादी पर जानलेवा हमला कर मारपीट करना शुरू कर दिया l मौके  पर परिवादी के साथी साजिद कुरैशी ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगेl परिवादी अपने साथी साजिद कुरैशी सहित जान बचाते हुए सलाम भाई गली की ओर भागा तो वहां पर इन लोगों ने उसे रोककर

नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षद ने किया पोषाहार वितरण

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन 24 जून  l  नगरपालिका झालरापाटन वार्ड नं 16 में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति वर्षा जैन , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता जोशी , सहायिका कविता सोनी , सहयोगिनी मंजू देवड़ा के द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरित किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा जैन द्वारा आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थायें जाँची गयी। इस मौके पर समाजसेवी कमल जी जैन ,  मनीष जी चाँदवाड़ , शुभम जोशी , अनिल जोशी , शाश्वत जोशी मौजूद रहे। वही पार्षद अंशु गुप्ता ने आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड 7 का निरिक्षण किया तथा पोषाहार में वितरण करने वाली सामग्री की गुणवत्ता एवं मात्रा के बारे में जानकारी ली l केंद्र पे वितरित होने वाले पोषाहार की प्रविष्टि की भी जांच की जो की सही पाई गयी l पार्षद अंशु गुप्ता की उपस्थिति में इस माह के लाभार्थियों को पोषाहार वितरण किया गया l गर्भवती व धात्री महिलाओ को 1 किलो 500 ग्राम गेहू,चावल एवं 7 माह से 6 वर्ष के बच्चो को 1 किलो 250 ग्राम के हिसाब से वितरण हुआ, दाल की मात्रा 2 किलो प्रति लाभार्थी वर्ग के हिसाब से और गर्भवती महिलाओ को 3 किलो प्रति लाभार्थी के हिस

झालरापाटन प्रेस क्लब ने किया वृक्षारोपण

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन 23 जून: झालरापाटन नगर में स्थित भवानीमंडी रोड पर प्रेस क्लब झालरापाटन द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिनमें अध्यक्ष राजेश परिहार, कोषाध्यक्ष भावन शर्मा, सदस्य अरूण कुमार शौरी, साप्ताहिक आंधी प्रतिनिधि प्रमोद आदि मौजूद थे। साथ ही आमजन से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया।

झालरापाटन प्रधान ने किया गांवो का दौरा

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन 23 जून । झालरापाटन प्रधान श्रीमती भावना झाला ने उप प्रधान उमा पाटीदार व अतिरिक्त विकास अधिकारी राधेश्याम भील के साथ सुदूर जंगलों में स्तिथ गांवो का दौरा किया । प्रधान साहब व टीम जब दुर्गपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण का निरीक्षण करने गई तो वहाँ जानकारी मिली कि सुदूर गांव धनवास ,कोटड़ा जहाँ पर अधिकांश बंजारा जाति के लोग निवास  करते है वह वैक्सीनशन के लिए तैयार नही है ,तो प्रधान तुरंत टीम के साथ उन गांवों में गई और घर घर जाकर लोगो को समझाया उनके मन मे जो भी भ्रांतियां थी उन्हें दूर किया ,तब लोग वैक्सीनशन के लिए तैयार हुए उसी प्रकार ग्राम पंचायत टांडी सोहन पूरा का दौरा किया वहा के सुदूर ग्राम  सालकी डूंगरी  ,गऊपुरा, गणेश पूरा के  लोगो से शत प्रतिशत वैक्सीनशन हेतु ओर टीकाकरण के महत्व पर चर्चा की , सभी  जगह  पंचायत स्तरीय कार्मिकों ने सामूहिक प्रयास बहुत अच्छा किया है जिससे वैक्सीनशन कि दर बढ़ी हैं।                             दुर्गपुरा में रोजगार  सहायक अनित पाटीदार ,पंचायत सहायक रूपेश कुमार साथ रहे , टांडी सोहनपुरा में सरपंच प्रतिनिधि नन्द

जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया

चित्र
राज की बातें / विजय शर्मा :  भवानीमंडी 23 जून । आज बालाजी मंदिर की गली स्थित स्व. विमल जी पाटनी के प्रतिष्ठान  पर जनसंघ के संस्थापक राजनीती मे आमजन को भागीदारी बनाने वाले महान विचारक, प्रेरणापुंज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ओर अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम मे पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री कमलेश जी चतुर्वेदी, प्रदेश अध्यक्ष - उद्योग व्यापार मंच(पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच) नरेश जी माधवानी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजीता जी पांडे, कार्यक्रम संयोजक समीर जी खान, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संदीप जी पोरवाल, S.C. मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर जी(रंगीला), S.T. मोर्चा मण्डल अध्यक्ष चाँदमल जी वर्मा, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष विष्णु जी शर्मा, कालूराम जी मेहर, संदीप जी प्रजापति, मिथुन जी वाडिया, संतोष जी राव(मराठा), दिलीप जी पाल, आईटी सेल मण्डल अध्यक्ष हरीश सेन, संजय जी पाटनी, लोकेश जी चौहान, राज बब्बर जी गुप्ता, प्रद्युमन पांडे, आशीष जी पोरवाल आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे l

भाजपा रटलाई रीछवा मण्डावर मंडल ने मनाया डॉ. मुखर्जी का स्मृति दिवस

चित्र
राज की बातें / डॉ. देवीशंकर नागर ------- बकानी ------ भारतीय जनता पार्टी  मंडल रटलाई द्वारा आज जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मृति दिवस मनाया!कार्यक्रम संयोजक मण्डल महामंत्री इन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया की आज रटलाई  मै पुण्यतिथि कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष अमरलाल लोधा ने मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहाँ की डॉ मुखर्जी ने संसद में सदैव राष्ट्रीय एकता की स्थापना को ही अपना प्रथम लक्ष्य रखा. संसद में दिए अपने भाषण में उन्होंने पुरजोर शब्दों में कहा था कि राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है. उन्होंने आजादी के बाद 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की  ने कहाँ की उन्होंने कश्मीर का दौरा किया और वहां से धारा 370 हटाने की मांग की व जोरदार नारा भी बुलंद किया कि – “एक देश में दो निशान, एक देश में दो प्रधान, दो विधान नही चलेगे  नही चलेगे इस मौके पर जनपद शिवनरायण माली देवराज लोधा प्रशान्त पोसवाल अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष शरीफ भाई संरपच प्रतिनिधि धारासिंह भील मुस्ताक भाई दिपेश मीणा राहुल पांचाल कही भाजपा   कार्यकर्ता मौजूद रहे !

विधायक नरेंद्र नागर को ग्रामीणों ने अवगत कराने पर लगा विधुत ट्रांसफर

चित्र
राज की बातें / डॉ. देवीशंकर नागर ----- बकानी ----- ग्राम पंचायत आगरिया के गांव आगरिया में विधुत ट्रांसफर जल जाने की वजह से ग्रामीणों को बिजली पानी की समस्या आरही थी , समस्या को देखते हुए ग्रामवासियों ने विधायक खानपुर बकानी नरेंद्र नागर को अवगत कराया! विधायक महोदय ने संज्ञान लेते हुए तुरंत JEn को फोन करके ट्रांसफर लगवा दिया । अविलंब ट्रांसफर लगवाने पर ग्रामीणों ने महोदय का आभार जताया।।

भेड़ निष्क्रमण के संबंध में बैठक आयोजित

राज की बातें / विजय शर्मा : झालावाड़ 22 जून। जिला स्तरीय भेड निष्क्रमण की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता मे मिनी सचिवालय के सभागार मे आयोजित की गई। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेषक डॉ. राजेष मेहता ने गत वर्ष हुए भेड़ निष्क्रमण का संक्षिप्त विवरण देते हुए इस वर्ष के भेड निष्क्रमण को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए विभागीय तैयारी के विषय मे अवगत कराया। भेड निष्क्रमण कार्य अर्न्तराज्यीय होने के कारण भारत सरकार एवं राज्य सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप भेड पालकों को प्रदेष के प्रवेष स्थान पर स्थापित चैक पोस्ट पर नियमानुसार स्वास्थ जांच के लिए चिकित्सा विभाग को विषेष तौर पर निर्देषित किया गया है। भेड निष्क्रमण को शान्ति पूर्ण ढंग से संचालित करने हेतु पशुपालन विभाग को उनके दंग मालिकों के सम्पर्क में रहते हुए रूट के बीच मे अनावष्यक विश्राम को नहीं देने के लिए निर्देषित किया। संयुक्त निदेषक द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से भेड निष्क्रमण को शान्तिपूर्ण एवं सुगमता से संचालित करने का आग्रह किया। अखिल भारतीय रायका रेबारी (देवासी) महासभा क

टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की लिया जायजा

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल: झालरापाटन 22 जून। पंचायत समिति झालरापाटन एवं बकानी की ग्राम पंचायतों में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत किशनपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।   उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मुहम्मद जुनैद ने पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत खुशहालपुरा, आगरिया, तहसीलदार झालरापाटन गोपाल सिंह ने ग्राम पंचायत रूण्डलाव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया।   सुपरवाईजरी अधिकारी गौरीशंकर मीना ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधनपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डावर, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र गागरोन व कोलाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गपुरा में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। वहीं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हंसराज मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रटलाई का, नायब तहसीलदार बकानी सत्यनारायण गुप्ता ने ग्राम पंचायत नानौर में टीकाकरण

पूर्व राज्यपाल स्व.श्री सुंदर सिहं जी भंडारी का स्मृति दिवस मनाया गया

चित्र
 राज की बातें / एस. एन. गुर्जर : मनोहरथाना 22 जून । आज दिनांक 22/06/2021 मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय मंडल मनोहरथाना मे जनसंघ संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यपाल स्व.श्री सुंदर सिहं जी भंडारी का स्मृति दिवस मनाया गया, जिसमे उनकी तस्वीर पर  माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करने के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं अपने विचार व्यक्त किए ।जिसमे भाजपा जिला उपाध्यक्ष घनश्याम भंडारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, भाजपा आई टी सेल विधानसभा प्रभारी एस.एन. गुर्जर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष परमानंद लोधा, मंडल महामंत्री ललित गुप्ता, विधायक पी.ए. परमानंद, ढाबली कार्यालय प्रभारी रामबिलास लोधा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

नक्षत्र शर्मा ने रचा विश्व कीर्तिमान

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल: झालरापाटन 22 जून। एक बार फिर झालरापाटन गिंदौर निवासी नक्षत्र शर्मा ने साबित कर दिया कि मन में सोच लिया जाए तो कोई काम असंभव नहीं है । यकीन मानिए 12 साल 5 महीने और 13 दिन के इस बच्चे ,  नक्षत्र शर्मा को 6 माह पहले यह नहीं पता था कि फुटबॉल को उंगली पर किस प्रकार घुमाया जाए । लेकिन कोरोना काल के दौरान लगे  लॉकडाउन में जब बड़े भाई आयुष शर्मा ने चैलेंज दिया कि क्या तु इसे उंगली पर घुमा सकता है , तो नक्षत्र शर्मा ने मन में ठान लिया कि अब तो मैं इसे घुमा के ही रहूंगा। फिर शुरू हुआ अभ्यास का सिलसिला 3 माह के अथक प्रयास से नक्षत्र ने फुटबॉल को उंगली पर घुमाना शुरू किया। किंतु बहुत समय तक नहीं घुमा पाया। लेकिन तब तक नक्षत्र को  यकीन हो चला था कि वह ये कर सकता है। बड़े भाई आयुष शर्मा ने हौसला बढ़ाया और बताया कि तूने पहले भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है इसका भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है जो कि औरंगाबाद महाराष्ट्र के आदित्य सुनील जादव के नाम है जो कि 15 साल के है तथा यह रिकॉर्ड " लोंगेस्ट स्पीनिंग ऑफ ए फुटबॉल ऑन इन्डेक्स फिंगर बाई ए टीन एजर "  1 मिनट तथा 8 सेकंड का है

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक सम्पन्न

चित्र
 राज की बातें / विजय शर्मा: झालावाड़ 22 जून । भाजपा प्रदेश कार्यसमिति वर्चुअल बेठक में सांसद कार्यालय झालावाड़ में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन,जिला प्रमुख प्रेम बाई, ताऊ,विधायक गोविन्द रानीपुरिया,कालूराम मेघवाल,सभापति नगर परिषद झालावाड़ संजय शुक्ला,जिला महामंत्री संजय वर्मा,दिलीप प्रजापति, राजेश शर्मा, हेमन्त सिंह,पूर्व उप जिला प्रमुख भागचंद दाँगी,आई टी सेल जिला सयोजक विजय शर्मा रहे मौजूद।

भाजपा नेताओं ने जिला कलक्टर से डी ए पी खाद उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए दिया ज्ञापन

चित्र
राज की बातें / डॉ. देवीशंकर नागर : झालावाड़ 22 जून । जिला प्रमुख प्रेम बाई, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ, विधायक गोविन्द रानिपुरिया, कालूराम मेघवाल द्वारा खाद की मांग को लेकर भाजपा पदाधिकारी योने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर डी ए पी खाद की मांग की। ज्ञापन में बताया कि मानसून आने के साथ किसानों के बुवाई का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। वर्तमान समय डीएपी खाद उपलब्ध नही है। किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने डी ए पी खाद उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की मांग की। इस मौके पर सभापति संजय शुक्ला, जिला महामंत्री संजय वर्मा, दिलीप प्रजापति, राजेश शर्मा, हेमन्त सिंह, पूर्व उपजिला प्रमुख भागचंद दाँगी, आई.टी. सेल जिला संयोजक विजय शर्मा सहित कार्यकर्ता मोजूद रहे।