वंदना शर्मा ने रचा विश्व कीर्तिमान
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन 30 जून। शर्मा परिवार ने फिर बढ़ाया झालरापाटन का मान। एक ही परिवार से चार विश्व कीर्तिमान। चारों ही इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (affiliated by Asia book of world Records) मैं दर्ज । इस बार शर्मा परिवार की बहू वंदना शर्मा ने मैक्सिमम स्टेप अप एंड स्टेप डाउन इन 1 मिनट 128 बार करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। वंदना राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेमली में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं । वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में वंदना शर्मा ने बताया कि इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की । हालांकि सरकारी नौकरी में होने के कारण समय कम मिल पाता है किंतु यदि इरादे मजबूत हो तो कामयाबी मिल ही जाती है बशर्ते पूरी लगन के साथ कार्य किया जाए । उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की । पहले वजन कम किया । जिसमें करीब डेढ़ साल लगा । इस डेढ़ साल में इन्होंने 40 किलोग्राम वजन कम किया। वह भी बिना जिम ज्वाइन किए घर पर । हां , एक्सरसाइज और पैदल चलना इनके प्रतिदिन के शिड्यूल में शामिल है। फिर बारी अभ्यास की थी । प्रतिदिन स्टेप अप एंड स्टेप डाउन । इसी की प्रैक्टिस की तभी यह रिकॉर्ड बनना संभव