संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डेंगू से बचाव के लिए कराई जा रही फॉगिंग

चित्र
 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। राजस्थान के जिला झालावाड़ थाना झालरापाटन अंतर्गत इन दिनों डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पताल में डेंगू की जांच और इलाज कराने आने वाले मरीजों की लंबी कतारे देखने को मिल रही है। इस परिस्थिति को देखते हुए झालरापाटन नगर पालिका वार्ड 7 के युवा और जुझारू पार्षद अंशु गुप्ता ने वार्ड वासियों की मांग पर पूरे वार्ड जिसमें नारायण टॉकीज मार्ग, श्रृंगार गली, पुराना पावर हाउस की गली और बरडी चबूतरे से इमली गेट आदि जगहों पर मशीन द्वारा फॉगिंग करवाई जिससे बदलते मौसम के कारण पनपते डेंगू के मच्छरों से निजात मिल सके। वहीं वार्ड 18 के युवा पार्षद अजय कुशवाह ने अपने वार्ड के लोगो के स्वास्थ्य देखभाल के लिए नालियों में दवा पाउडर का छिड़काव कराया।

पालिका ने उठवाए अतिक्रमण के पत्थर

चित्र
 राज की बाते / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। नगरपालिका प्रशासन झालरापाटन ने आज शंकु धार हाईवे के समीप अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण की मंशा से डाले गए पत्थरों को ट्राले से उठवाकर नंदीशाला के लिए अवाप्ति में प्रक्रियाधीन भूमि पर डलवाये। पालिकाध्यक्ष ने नगर में व्याप्त बेसहारा नंदियो व गायो को आसरा देने के लिए बोर्ड बैठक में नंदीशाला बनाने का प्रस्ताव लिया है। झालरापाटन नगर कई महीनों से बेसहारा नंदियो के आतंक से त्रस्त है। नगर के मुख्य मार्गो पर सांडो के लड़ने से लोगो के वाहनों को नुकसान पहुच रहा है। यहां तक कि कई बार लोगो की जान भी जोखिम में रहती है। ऐसी ही एक दुर्घटना से कुछ महीनों पहले एक वृद्ध की मृत्यु भी हो चुकी है। यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित होती है, सांडो के लड़ने से कई बार लोगो को अपना मार्ग बदलना पड़ता है। इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पालिकाध्यक्ष ने शहर परकोटे के बाहर कुछ दूरी पर नगरपालिका की भूमि पर नंदीशाला के निर्माण का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में लिया जिसका कई पार्षदों ने स्वागत भी किया। शहर के इमली दरवाजा के बाहर कुछ दूरी पर सिक्स लेन से लेकर नंदीशाला तक सड़क निर्म

विश्व ह्रदय दिवस पर जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। 29 सितंबर बुधवार को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ़ डायबिटीज इन इंडिया के तत्वाधान में श्री द्वारिकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति झालरापाटन के सहयोग से द्वारकाधीश मंदिर परिसर झालरापाटन में सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक निशुल्क ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया। द्वारिकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति के प्रवक्ता रविराज पाटीदार ने बताया कि हार्ट हमारे शरीर का एक बेहद महत्वपूर्ण अंग है और इसकी सेहत के प्रति हमें जागरूक रहने की जरूरत है। हाल के दिनों में कम उम्र के लोगों में भी हार्ट अटैक की समस्या आने लगी है। यही कारण है कि दिल के स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सतर्क करने के लिए हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। आज के समय में  गलत खानपान व अनियमित जीवन शैली के कारण भी हृदय की सेहत पर खराब असर पड़ रहा है बच्चों और युवाओं में पिज्जा ,बर्गर, चाइनीस एवं मांसाहारी भोजन सहित बाहर होटलों में खाने की संस्कृति का पनपना इस बीमारी की खास जड़ है इसके अतिरिक्त देर से सोना, प्रातः देर से जगना शारीरिक व्याय

रॉयल एनफील्ड वन राइड और पौधरोपण का आयोजन

चित्र
राज की बातें/ जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। स्मार्ट चॉइस ऑटोमोटिव रॉयल एन्फील्ड शोरूम द्वारा दिनांक 26 सितंबर को एक वाहन रैली ( वन राइड 2021) व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शोरूम के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि यह राइड पुरे भारत मे 26 सितंबर को आयोजित की जाती है जिसमे रॉयल एनफील्ड के सभी सम्मानीय ग्राहकों को राइडिंग हेतु आमंत्रित किया जाता है। इस बार राइडिंग ओर अपने ग्राहकों के साथ अधिक यादगार व प्रकृति के प्रति लगाव विकसित करने के उद्देश्य से राइडिंग के साथ साथ पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया। इसके अंतर्गत कमल तलाई मंदिर परिसर में स्टाफ व अपने ग्राहकों द्वारा पौधारोपण करवाकर फ़ोटो शूट किया गया जो कि सभी ग्राहकों को वितरित किये जायेंगे। जिसके पश्चात सभी ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड बैंड एवं वन राइड स्टिकर वितरित कर राइड को काली सिंध डेम होते हुए वापस शोरूम पहुंच कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर राइडर मुदित लाहोटी, पीयूष सेठिया, सुधांशु गुप्ता, पार्थ शर्मा, वीरेन्द्र सिंह गुर्जर, आशीष गुप्ता व समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।

सहवरित पार्षदों का किया स्वागत

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। राजस्थान सरकार के द्वारा नगर पालिका झालरापाटन मैं मनोनीत सदस्यों का स्वागत किया गया। जिसके अंतर्गत मनोनीत पार्षद तूफान सिंह गुर्जर, तस्नीम बोहरा, शैलेंद्र जैन और विक्रम डागर का माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर खानपुर विधानसभा प्रत्याशी सुरेश गुर्जर, अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक गोरी, विचार विभाग के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लाला राठौर, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा, श्री लाल दांगी, पार्षद मोहम्मद खालिद, नवीन कुमार मेघवाल, रिजवान अहमद, बालचंद रावल, मोहम्मद कासिम भट्टी, इम्तियाज हुसैन, अंबेश मीणा, विकास गुप्ता, तौसीफ गोरी, शब्बीर हुसैन बोहरा, मोहम्मद इस्माइल अंसारी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अभ्यर्थियों में दिखा उत्साह, शासन प्रशासन भी मुस्तैद - रीट 2021

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। राजस्थान में प्रदेश की सबसे बड़ी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 लंबे इंतजार के बाद पूर्ण हुई। इस परीक्षा को देने के लिए जितना उत्साह परीक्षार्थियों में दिखा उतना ही शासन प्रशासन भी इस परीक्षा को पूर्ण कराने के लिए मुस्तैद रहा। रीट 2021 की परीक्षा हुई 2 पारियों में। जिले की महिला अभ्यर्थियों को जिले में ही दिया सेंटर। रीट परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों में काफी उत्साह रहा। अभ्यर्थियों का कहना है कि लंबे इंतजार के बाद सरकार ने रीट की परीक्षा आयोजित कराकर उन तमाम बेरोजगारो में आशा जगाई है जो महीनों से शिक्षक बनने की इच्छा लेकर तैयारी करने में जुटे थे। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जाब्ते की सुरक्षा में रीट परीक्षा सम्पन्न हुई। झालावाड़ जिले के कई केंद्रों पर अन्य जिले से भी भारी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुँचे। मध्यप्रदेश के नीमच से आई एक महिला अभ्यर्थि ने बताया कि केंद्र पर उन्हें राज्य सरकार के निर्देशानुसार समुचित सविधा प्रदान की गई और परीक्षा कक्ष में पूर्ण सतर्कता और पारदर्शिता के साथ केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में परीक्षा ली गयी। आपको बता

21 पेटी अवैध शराब के साथ बोलेरो चालक गिरफ्तार, बोलेरो जप्त

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू ने बताया कि पुलिस थाना झालरापाटन द्वारा गत रात्रि को गश्त के दौरान एक बोलेरो वाहन में अवैध शराब की तस्करी करते हुए बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देसी शराब की कुल 19 पेटी में रखे 912 पव्वे व किंगफिशर बियर की 2 पेटी में रखी 24 बोतल को जप्त की। पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धू ने द्वारा वर्तमान में अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चला रखा है। जिसके तहत समस्त थाना अधिकारियों को कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए हुए हैं। जिसके तहत श्री राजेश यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड़ के दिशा निर्देशन में, आईपीएस श्री अमित कुमार बुडानिया सहायक पुलिस अधीक्षक झालावाड़ के सुपरविजन में व श्री जितेंद्र सिंह थानाधिकारी थाना झालरापाटन के नेतृत्व में आज गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए रेलवे ब्रिज के नीचे भवरासा झालरापाटन से बोलेरो चालक को बोलेरो सहित डिटेन कर बोलेरो में भरी हुई देसी शराब के कुल 19 पेटी में रखे हुए कुल 912 पव्वे व किंगफिशर बियर की 2 पेटी में रखी 24 बोतल को जप्त कर राजस्थान आ

मानसिक विक्षिप्त लावारिस वृद्ध को भेजा 'अपना घर'

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। राजकीय बालचंद चिकित्सालय झालरापाटन में सांसद कोष से प्रस्तावित और निर्मित रोगियात्री प्रतिक्षालय में विगत कई महीनों से एक मानसिक विक्षिप्त तथाकथित उड़ीसा वाले बाबा नामक वृद्ध ने अवैध तरीके डेरा जमाया हुआ था। उक्त वृद्ध अस्पताल में आने वाले रोगियों के परिजनों को भद्दी भद्दी गालियां देता था और यात्री प्रतीक्षालय के समीप ही मल मूत्र का विसर्जन भी करता था। उक्त वृद्ध के कारण रोगी प्रतीक्षालय में  कोई भी परिजन जाने से कतराने लगे थे। उक्त वृद्ध को यहाँ से हटाने के लिए कई सामाजिक संगठनों ने पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के नाम ज्ञापन भी दिया। राजकीय बालचंद सेटेलाइट अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सदानंद ने भी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और झालरापाटन थाना अधिकारी को पत्र भेजकर रोगी प्रतीक्षालय परिसर को खाली कराने की मांग की थी। सभी मांगों का संज्ञान लेकर पालिका प्रशासन ने उक्त वृद्ध को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर रोगी प्रतिक्षालय से हटाकर "अपना घर" कोटा भेजा।

अनंत चतुर्दशी पर दिनभर चला गणपति विसर्जन का दौर

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। अनंत चतुर्दशी पर झालरापाटन के गोपाल घाट, गनगौर घाट और चन्द्रभागा घाट पर हुआ गणपति का विसर्जन। इस वर्ष कोरोना काल के कारण राज्य सरकार द्वारा गणेश चतुर्थी पर चौक चौराहों पर गणपति की स्थापना पर प्रतिबंध लगाया गया था। गाइड लाइन के अनुसार इस वर्ष श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों पर ही गणपति की स्थापना की और अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन को लेकर खासा उत्साह रहा। गाइडलाइन के अनुसार गणपति को घरों से घाट तक लाने के लिए निजी वाहनों से लाए जाने की अनुमति दी गई है। तीनो घाटो पर सुबह से गणपति विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगो ने घाट पर गणपति की पूजा अर्चना की और सभी के दुख दूर करने की व अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पूर्ण सावधानी के साथ गणपति विसर्जन किया। सुनील पोरवाल ने बताया कि गोमती सागर घाट पर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से भीड़ भाड़ होने से रोकने के प्रयास में लगा रहा। लोग अलग अलग समय पर गणपति विसर्जन करने आते रहे। कई बार विसर्जन के समय घाट पर छोटे बच्चों के फिसलने का भय रहता है, चन्द्रभागा घाट पर छोटे बच्चों को

अतिक्रमण सम्बंधित मामलो का जल्द करें निस्तारण- उपखण्ड अधिकारी

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। श्री मुहम्मद जुनैद IAS, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ द्वारा तहसील कार्यालय बकानी में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली गयी जिसमे तहसीलदार, समस्त ILR, समस्त पटवारी एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में लंबित राजस्व मामलों नामांतरण, पैमाइश, चारागाह भूमी पर अतिक्रमण से संबंधित मामलों को जल्द निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रशासन गांव के संग अभियान हेतु पूर्व में तैयारियां करने हेतु भी निर्देश दिए गए। आम जन को राहत पहुंचाने हेतु संबंधित लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

उपखण्ड स्तरीय वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। उपखण्ड अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद IAS,  झालावाड़ द्वारा ग्राम कलमण्डी कला, पंचायत समिति झालरापाटन में उपखण्ड स्तरीय वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की बैठक ली गयी। जिसमे मुख्य अतिथि प्रधान श्रीमती भावना झाला रहे एवं सभी उपखण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में वैक्सीनशन की प्रगति का जायजा लिया गया एवं शत प्रशितत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को किस प्रकार पूरा किआ जाये इस पर चर्चा की गई। तदुपरांत नाहरसिंघी ग्राम में हो रहे टीकाकरण वैक्सीनेशन सेंटर पर निरीक्षण किया गया। आम जन से वैक्सीनेशन के दोनों डोज़ लगवा कर कोविड-19 से स्वयं के साथ-साथ, परिवार एवं समाज को भी सुरक्षित रखने की अपील की गई।

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, 200 यूनिट रक्त का लक्ष्य

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन ।  ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन द्वारा आज झालरापाटन में जूनि नसिया जी के समीप एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें झालावाड़ जिले के मोबाइल रिटेलर विक्रेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन ने बताया कि वर्तमान समय मे चल रही कोरोना डेंगू जैसी बीमारियों में रोगियों को रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में जिले के आल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन ने आगे आकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि इस तरह के रक्तदान शिविर आज पूरे राजस्थान में 17 जगह आयोजित किये गए है। एसोसिएशन के आलोक बाकलीवाल ने बताया कि आज 200 यूनिट से ज्यादा रक्त का लक्ष्य रखा गया है। शिविर में युवा आगे आकर रक्तदान कर रहे है। इस शिविर के माध्यम से हम लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक भी करने का प्रयास कर रहे है ।

लोक संपर्क ब्यूरो कोटा द्वारा पोषण अभियान में किया मास्क वितरण

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। झालावाड ज़िले के शहर झालरापाटन के सरस्वती मूकबधिर आवासीय विद्यालय में आज लोक संपर्क ब्युरो कोटा के द्वारा उपस्थित बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए दो गज दूरी रखने व मास्क पहनने के लिए जागरूक किया, सेनेटाइजर के उपयोग के तरीके सुझाये और मास्क भी वितरित किये। पोषण माह के तहत बच्चों को बिस्किट्स और वेफर्स वितरित किये गए।

राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। बिरियाखेड़ी, ब्लॉक झालरापाटन, जिला झालावाड़ में आंगनबाड़ी केंद्र , मंदिर परिसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मास्क वितरण गतिविधि , कोविड- 19 टीकाकरण को बढ़ावा देने के प्रति जागरूकता, छोटे बच्चों का अन्नप्राशन , गर्भवती महिलाओं की गोद भराई , छोटे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, वजन मेजरमेंट और राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम के तहत पौष्टिक आहार प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम अलग-अलग छोटे ग्रुप बनाकर कोविड़-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए आयोजित किया गया।

प्रशासन गाँवों के संग अभियान-2021 की पूर्व तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। श्री मुहम्मद जुनैद, IAS, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ की अध्यक्षता में प्रशासन गाँवों के संग अभियान-2021 की पूर्व तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजस्व विभाग, नगर परिषद झालावाड़, नगर पालिका झालरापाटन समैत कई विभागों द्वारा भाग लिया गया। उपखण्ड अधिकारी द्वारा सभी विभागों को सम्बंधित विभाग से एक नोडल अभिकारी नियुक्त कर विभाग में चल रही फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्र कर विभाग द्वारा शिवरों में उपलब्ध कराई जा सकने वाली सेवाओं हेतु पूर्व तैयारियों से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।  चूॅकी शिविरों का आयोजन प्रत्येक पंचायत के स्तर पर किया जायेगा इस हेतू अभियान के प्रारम्भ होने से पूर्व विकास अधिकारी एवं तहसीलदार को प्रत्येक पंचायत की वस्तुस्तिथि की जॉच कर रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है जिससे शिविर के आयोजन से पूर्व सभी जरूरी प्रबंध किये जा सकें। शिविर में सभी प्रकार के संसाधनों को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सम्बंधित विकास अधिकारी की रहेगी।

झालावाड़ नगर परिषद ने अतिक्रमण पर चलाया पिला पंजा

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी, झालावाड़ की अगुवाई में एवं आयुक्त नगर परिषद के नेतृत्व में झालावाड़ नगर परिषद द्वारा 9 सितंबर को नगर परिषद झालावाड़ को अतिक्रमण के खिलाफ प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए नगर परिषद झालावाड़ द्वारा डॉ. रामवतार मालव द्वारा रूपाली ढ़ाणी के पीछे दीवार बनाकर किये गये अतिक्रमण, रेतवाड़ा मोहल्ला झालावाड़ में श्री गिरिराज सुमन द्वारा नगरपरिषद की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया एवं श्री अमीन पठान द्वारा इण्डियन टेंट हाउस के पास, संजय कॉलोनी नाले के उपर चबूतरा बनाकर टीनशेड के द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने हतु नोटिस जारी किया गया। झालावाड़ शहर में भविष्य में भी अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

कंजर बस्ती में ग्रामीणों को वेक्सिनेशन व पोषण को लेकर किया जागरूक

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो कोटा की और से आज झालावाड ज़िले के ग्रामीण क्षेत्र गाँव जरेल चौकी ,चाँदीया खेड़ी, 'की कंजर बस्ती में वैश्विक महामारी  कोरोणा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने और  कोविड-19 टीकाकरण का महत्व समझा कर उन्हें टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कोरोणा गाइड लाइन की पालना के साथ ग्रामीणों को समझाइश की गई और उन्हें मास्क पहनने दो गज दूरी रखने के प्रति जागरूक किया  क्षेत्रीय प्रचार सहायक प्रेम सिंह ने बताया कि  विभाग की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित बालक बालिकाओं और महिला पुरुषों को मास्क भी वितरित किये गए ,लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा ज़िले में चल रहै राष्ट्रीय पोषण माह के तहत ग्रामीणो को सही पोषण का महत्व बताया गया ,और गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की रस्म भी वही अदा करवाई गई और पोषण और प्रोटीन पर आधारित प्रितियोगिता भी रखी गई । लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पोधा रोपन का महत्व बताते हुई वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें ग्रामीण लोगो ने भी उत्साह से भाग लिया ।लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा कोरोना गाइड लाइनकी पालना करते हुए

उपखण्ड अधिकारी ने टीकाकरण केन्द्रों की स्थिति का लिया जायजा

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। शहर में चल रहे टिकाकरण अभियान का आज दिनांक 09.09.2021 को श्री मुहम्मद जुनैद पी. पी. आई.ए.एस. उपखण्ड अधिकारी झालावाड के द्वारा निरिक्षण किया गया। शहर में स्वास्थ्य विभाग की 40 टिमों के 80 सदस्यों द्वारा नगर परिषद झालावाड़ के प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर टिकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उपखण्ड अधिकारी द्वारा झालावाड़ बस स्टेण्ड, ए.एन.एम ट्रेनिंग सेन्टर, एवं वार्ड नं 32 में टिकाकरण की स्थिति का जायजा लिया गया एवं उचित प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को टिकाकरण करने हेतु निर्देश दिये गये।

सेटेलाइट हॉस्पिटल का नवीन भवन जल्द होगा प्रारंभ

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। जिला कलक्टर झालावाड़ हरिमोहन मीणा के आदेशानुसार सेटेलाईट हॉस्पिटल झालरापाटन के भवन निर्माण का निरिक्षण करने हेतु उपखण्ड अधिकारी, झालावाड़ की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा हॉस्पिटल के नवीन भवन का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को पूर्ण कर जल्द ही नवीन भवन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर दिया जायेगा। जिससे आम जन को लाभ समय से मिल सके। कमेटी के सदस्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, झलावाड़, अधिशासी अभियंता, एन.आर.एच.एम, झालावाड़, अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, झालावाड़ भी निरिक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी को पोषण ट्रैकर एप्प का दिया प्रशिक्षण

चित्र
 राज की बातें/रामेश्वर गोस्वामी: पिड़ावा। पिड़ावा सेक्टर 2 के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी को पोषण ट्रैकर एप्प का प्रशिक्षण दिया गया। महिला पर्यवेक्षक सोहन राठौर ने बताया कि सीएससी अकैडमी वीएलई दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने प्रक्षिक्षण दिया। वीएलई दिनेश विश्वकर्मा महिला एवं बाल विकास से जुड़ी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व सहायिका को मोबाइल एप्प डाउनलोड करने से लेकर एप्प के माध्यम से गर्भवती, धात्री महिलाओं व शून्य से अधिक उम्र के शिशुओं के नाम संधारण करना, विभागीय जानकारी आमजन तक पहुंचाना सहित एप्प से संबंधित संचालन को लेकर प्रशिक्षण दिया। इस दौरान महिला पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी मौजूद रही।

झालरापाटन प्रेस क्लब पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी की वार्षिक बैठक संपन्न

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। झालरापाटन पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी की वार्षिक बैठक शिक्षक दिवस एवं सम्मान समारोह 8 सितंबर को होटल किरण में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्री हेमंत सिंह पीआरओ जनसूचना एवं संपर्क अधिकारी, विशिष्ट अतिथि श्री सुनील मीणा बीसीएमओ एवं श्री हरिप्रसाद लखवाल प्रभारी सेटेलाइट हॉस्पिटल झालरापाटन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्री नलिन लुहाड़िया एवं श्री घनश्याम आचार्य ने की। मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। झालरापाटन पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हर वर्ष चिकित्सा, शिक्षा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों का सम्मान किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना काल में चिकित्सा सेवा देने वाले एवं शिक्षा व पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभाव का सम्मान किया गया। श्रीमती रेखा शर्मा अधीक्षक मुक बधिर छात्रावास,श्री धर्मेंद्र राठौर व्याख्याता, नंदकिशोर कश्यप प्रेस फोटोग्राफर को स्वर्गीय सी.एम. शर्मा स्मृति फोटो पत्रकारिता पुरस्कार, श्री अभिषे

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: जीवित बच्चे को जन्म देने वाली प्रत्येक माँ तक पहुंचाएं योजना का लाभ  - जिला कलक्टर झालावाड़। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को जिला कलक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में जिला परिषद् के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया। जिला कलक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पूरक पोषाहार, शालापूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और संदर्भ सेवाएं गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, 6 माह से 6 साल तक के बच्चों तथा किशोरी बालिकाओं को उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि मातृ वंदना योजना का लाभ पोषण के लिए जीवित बच्चे को जन्म देने वाली हर माँ तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 के टीके की प्रथम व द्वितीय डोज लगवाने में चिकित्सा विभाग का सहयोग करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने विशेष रूप से कोविड-19 टीके की प्रथम डोज लगवा चुके व्यक्तियों को द्वि

भारतीय किसान संघ कल देगा ज्ञापन

चित्र
 राज की बातें / जयंत पोरवाल : झालरापाटन। झालरापाटन तहसील के भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा 8 सितंबर को झालावाड़ मिनी सचिवालय में फसल खराबे को लेकर ज्ञापन देने के लिए गांव गांव जाकर लोगों को बताया  गया। अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, मंत्री घनश्याम दांगी, दिनेश, प्रचार प्रमुख शोभाराम दांगी सभी कार्यकर्ताओं  ने गांव में जाकर लोगों  को फसल खराबे के बारे में जानकारी लेते हुए उचित मुआवजा लेने के लिए प्रेरित किया।

जयन्त पोरवाल अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार संघ के जिला संगठन मंत्री मनोनीत

चित्र
राज की बातें / विजय कुमार शर्मा: झालरापाटन। अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन गोपाल तिवाडी ने संघ का विस्तार करते हुए झालावाड़ जिला संगठन मंत्री के पद पर झालरापाटन निवासी जयन्त पोरवाल को मनोनीत किया है।यह मनोनयन संघ के झालावाड़ जिला अध्यक्ष संजय शर्मा,जिला संरक्षक घनश्याम आचार्य,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह ,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, जिला मुख्य सचिव संजय  सिंघल,जिला महामंत्री राजेश परिहार,जिला सचिव हेमंत कुमार यदुवंशी, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कच्छावा की अनुशंसा से किया है।श्री पोरवाल सम्पूर्ण झालावाड़ जिले में संघ के सदस्य बनाने, कार्यकारणी का गठन करने के लिए अधिकृत है।आपका कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण झालावाड़ जिला रहेगा। आपका कार्यकाल 31 दिसम्बर 2023 तक रहेगा। आशा है,आप के नेतृत्व में सम्पूर्ण झालावाड़ जिले के संघ सदस्यों की प्रगति होगी एवं उनकी समस्याओं का समाधान होगा।