संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आचार्य प्रज्ञासागर ससंघ का गरोठ की ओर हुआ विहार

चित्र
राज की बातें सनातन संस्कृति में निष्काम भक्ति का महत्व है भवानीमंडी। भीतर देखने के लिए आंखों का बंद होना जरूरी है। देखने का हुनर तो बचपन से ही आ जाता है लेकिन कुछ दृश्यों को आंखें खोलकर नहीं आंखें मूंद कर देखा जाता है आंखें बंद कर भीतर का संसार दिखाई देता है और आंखें खोल कर बाहर का संसार दिखाई देता हैं। हमें 24 घंटे के भीतर 2 मिनट के लिए ही सही अपने भीतर देखने की कोशिश करनी चाहिए। स्वयं का परिचय पाने के लिए स्वयं को देखना जरूरी है, यह बात आचार्य प्रज्ञा सागर द्वारा नगर में अपनी अंतिम आनंद यात्रा के दौरान कही गई। साथ ही आचार्य श्री ने बताया कि जैन परंपरा दुनिया की इकलौती ऐसी परंपरा है जिसमें भगवान ना तो अपने भक्त से कुछ लेते हैं ना कुछ देते हैं। लेकिन उनके द्वार पर जाने वाले को सब कुछ मिल जाता है। सनातन संस्कृति में केवल निष्काम भक्ति का महत्व है। श्रद्धावान को मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। भारतीय संस्कृति में पिता पुत्र से ज्यादा गुरु शिष्य, भक्त भगवान परंपरा का महत्व है। हमें दूसरों की चिंता छोड़कर खुद की फिक्र करनी चाहिए। हमें प्रतिदिन कम से कम 2 पुण्य के कार्य अवश्य करने चाहिए। जिसके ...

आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज के आगमन व भगवान आदिनाथ जयंती को लेकर की जा रही व्यापक तैयारियां

चित्र
राज की बातें भवानीमंडी। आगामी 23 मार्च को दिगंबर जैन संत आचार्य प्रज्ञासागर महाराज के आगमन व भगवान आदिनाथ की जयंती को लेकर सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। समाज अध्यक्ष विजय जैन जूली ने बताया कि 23 मार्च की प्रातः 7 बजे आचार्य प्रज्ञासागर महाराज का नगर में भव्य प्रवेश होगा व इसी दिन उनके सानिध्य में भगवान आदिनाथ की जन्म जयंती का महोत्सव हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाई जाएगी ।विजय जूली ने बताया कि 23 मार्च सुबह 7 बजे स्टेशन चौराहे पर आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज की भव्य अगवानी की जाएगी। वहीं से भगवान आदिनाथ जयंती का भव्य जुलूस प्रारंभ होगा जो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ राधेश्याम मंदिर की बगीची में पहुंचकर संपन्न होगा जहां मुनि श्री के प्रवचन व भगवान श्री के कलषाभिषेक आयोजित किए जाएंगे । इस दौरान समूचे शोभायात्रा मार्ग को 101 भव्य स्वागत द्वार से  सजाया जाएगा। मार्गो मे प्रज्ञासागर जी महाराज का पाद प्रक्षालन किया जाएगा । जुलूस में बैंड बाजे, घोड़े, जावरा के लोक कलाकार अपने नृत्य की प्रस्तुति देते हुए चलेंगे। विजय जैन ने बताया कि समूचे कार्यक्र...

खारपाकलां में गंदगी बनी परेशानी का सबब

चित्र
राज की बातें झालावाड़। खबर आ रही राजस्थान के झालावाड़ जिले से जहां पिडावा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खारपाकलां के ग्राम खारपाकलां में गंदगी का आलम देखने को मिल रहा है। गंदगी से ग्रामीण काफी परेशान है। दूर_दूर तक दुर्गंध फैल रही है। गंदगी से बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। ग्राम पंचायत को इस और ध्यान देने की जरूरत है।नसमाजसेवी ज्ञान सिंह गुर्जर ने बताया कि गंदगी से काफी परेशानी होती है।नरोड पर तक गंदा पानी बह रहा है। जब इस बारे में ग्राम विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहां की सफाई का ठेका दे दिया है। कल से सफाई का काम शुरू हो जाएंगा।

निजी विद्यालयों की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। गैर सरकारी विद्यालयों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार ने निजी विद्यालय संचालकों की समस्याओं एवं आरटीई  भुगतान को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर और भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा को ज्ञापन सौंपा। स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष पीयूष बटवानी की ओर से बताया गया कि सरकार की ओर से RTE भुगतान के लिए यूनिट कॉस्ट पिछले 5 वर्षों से वृद्धि नहीं की है।  महंगाई हर वर्ष बढ़ रही है परंतु यूनिट कॉस्ट नहीं बढ़ने से विद्यालयों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।  साथ ही उच्च न्यायालय की ओर से प्री प्राइमरी कक्षाओं के भुगतान के आदेश के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है। आरटीई के अनुसार सत्र में दो बार पुनर्भरण किया जाना चाहिए लेकिन वह अभी तक समय पर नहीं किया जा रहा है साथ ही किताबों के पैसे डीबीटी के माध्यम से पेमेंट डालकर इसमें और देरी तथा विवाद वाला विषय बनाया जा रहा है। ज्ञापन में इन सभी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने की मांग की गई इस पर जिला कलेक्टर व भाजपा जिला अध्यक्ष ने समस्या को समझते हुए मुख्यमंत्री तक पहु...

सुनेल पंचायत समिति में ज्यादातर ग्राम पंचायतों से नल जल मित्रों के नहीं पहुंचे नाम

चित्र
राज की बातें झालावाड़।  ग्राम पंचायत से चयन कर नल जल मित्रों के नाम भेजने थे।इसके लिए विकास अधिकारी सुनेल संजय शर्मा द्वारा लिखित में ग्राम पंचायतों को आदेश भी दिए थे।लेकिन जानकारी में आया कि अभी मात्र करीब 5 ग्राम पंचायतों से ही पंचायत समिति सुनेल में नाम पहुंचे है।अन्य ग्राम पंचायतों से आखिर कब पंचायत समिति सुनेल में नल जल मित्रों के नाम आएंगे इसका अधिकारियों व क्षेत्र की जनता को भी इंतजार है।जब विकास अधिकारी ने लिखित में आदेश दिया तो फिर आखिर ग्राम पंचायतों के जिम्मेदार क्यों लेट  कर रहे है।जल्द नाम भेजे जाने चाहिए। "नल जल मित्रों के नाम भेजने के लिए ग्राम पंचायतों को आदेश दिए थे।लेकिन अब तक कही ग्राम पंचायतों से नाम नहीं आएं है।कल मैं फिर से जिन ग्राम पंचायतों से नल जल मित्रों के नाम नहीं आएं उन ग्राम पंचायतों को नल जल मित्रों के नाम भेजने के लिए लेटर जारी करवाता हूं।" - विकास अधिकारी, सुनेल

आमजन के लिए तैयार हुई स्थानीय मिठाईयां एवं झालावाड़ी हर्बल गुलाल

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: जिला प्रशासन ने किया नवाचार शुद्ध एवं स्वादिष्ट मिठाई एवं हर्बल गुलाल उपलब्ध कराना है मुख्य उद्देश्य- जिला कलक्टर झालावाड़। आगामी होली के त्यौहार पर झालावाड़ जिले के लोगों को खाने के लिए शुद्ध, स्वादिष्ट एवं स्थानीय मिठाई उपलब्ध कराना एवं होली खेलने के लिए हानिकारक रसायनों से मुक्त हर्बल गुलाल उपलब्ध कराना ही जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। यह बात जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता में कही। जिला कलक्टर ने सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि होली के त्यौहार के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा अनूठी पहल करते हुए झालावाड़ जिले के लोगों के लिए सहकारिता विभाग के माध्यम से जिले की स्थानीय शुद्ध व स्वादिष्ट मिठाईयां एवं राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के माध्यम से झालावाड़ी हर्बल गुलाल तैयार करवाई गई है। इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि इस अनूठी पहल के माध्यम से जिला प्रशासन का उद्देश्य लाभ अर्जित करना नहीं बल्कि स्थानीय उत्पादों को आमजन तक पहुंचाना है।   *झालावाड़ की जनता को मिलेगी शुद्ध एवं स्व...

पिडावा उपखंड की ग्राम पंचायत ओड़िया खेड़ी के ग्रामीण गंदगी से परेशान

चित्र
राज की बातें   झालावाड़। पिडावा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओड़िया खेड़ी के ग्राम बाकीपुरा के ग्रामीण कीचड़ गंदगी से काफी परेशान है। यह गंदगी भी उस जगह पर है जहां मंदिर है। श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को इस कीचड़ गंदगी से काफी परेशान होना पड़ता है।वही इस बारे में प्रशासक सरपंच द्वारा बताया गया कि रोड का काम चल रहा है। मंदिर के यहां ऐसी स्थिति बन रही नाली पास नहीं है। अंडर ग्राउंड पानी निकासी कर एक दो दिन में कीचड़ की समस्या का हल करवाने का आश्वासन दिया।

टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रेस वार्ता सम्पन्न

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: ‘‘आशाओ ने निकाली जागरुकता रैली’’ झालावाड़। जिले में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय कैम्पेन चलाया जा रहा है जो 07 दिसम्बर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चलेगा। जिसे ओर गति प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य भवन परिसर झालावाड़ में प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई। साथ ही जिला मुख्यालय पर आमजन को जागरुक करने के लिए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश बंसल द्वारा आशाओं की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।    जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश बंसल ने बताया कि अभियान के तहत जिले में टीबी मुक्त हो रही 103 ग्राम पंचायत के इंडिकेटर्स - संदिग्ध टीबी मामलो की जॉच (प्रति 1 हजार जनसंख्या पर 30 से अधिक), टीबी नोटिफिकेशन दर (प्रति 1 हजार जनसंख्या पर 1 या एक से कम), उपचार सफलता दर (85 प्रतिशत), ड्रग्स ससेप्टिबिलीटी टेस्ट (60 प्रतिशत), निक्षय पोषण योजना का लाभ (100 प्रतिशत), निक्षय मित्र द्वारापोषण किट् वितरण (100 प्रतिशत) रहे। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में...

कोर्ट ने राजाराम मीणा को तबादले पर दिया स्टे, मीणा बोले राजनैतिक द्वेषता से करवाया था मेरा तबादला

चित्र
राज की बातें बकानी। राज्य सरकार के पंचायतीराज विभाग द्वारा कही जगह ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले किए जिसमें पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत पाटलिया कुलमी में लगे ग्राम विकास अधिकारी राजाराम मीणा का भी तबादला कर दिया गया था। मीणा ने तबादले के आदेश को कोर्ट में जाकर चुनौती दी और कोर्ट के आदेश पर मीणा को स्टे मिल गया। जानकारी के अनुसार जब किसी अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया जाता है तब अगर वो कोर्ट से स्टे ले आते तो जहां उनकी ड्यूटी होती वही वो सेवा देते है। ऐसे में अब ग्राम विकास अधिकारी राजाराम मीणा को कोर्ट से स्टे मिल जाने पर अब वो फिर से पाटलिया कुलमी में ही ग्राम विकास अधिकारी रहेंगे। राजनैतिक द्वेषता से हुआ था मेरा तबादला- ग्राम विकास अधिकारी राजाराम मीणा मीणा ने मीडिया को बताया कि मेरा जो तबादला किया गया था वो सरकार ने नहीं बल्कि राजनैतिक द्वेषता के साथ करवाया गया था।पंचायतीराज विभाग द्वारा तबादला किया गया है। खेर यह तबादला प्रक्रिया के तहत हुआ या शिकायत पर बात जो भी हो ग्राम विकास अधिकारी को कोर्ट से स्टे ले आना यह उनके अधिकार क्षेत्र का मामला है। हां यह जरूर है की यह भी चर्चा ...

झालावाड़ी हर्बल गुलाल के लिए जिला परिषद् में बनाया विक्रय केन्द्र

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। जिला प्रशासन एवं राजीविका के संयुक्त प्रयासों से राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित झालावाड़ी हर्बल गुलाल की उपलब्धता के लिए जिला परिषद् झालावाड़ में विक्रय केन्द्र बनाया गया है। इसके अतिरिक्त जिले के आठों उपखण्डों में राजीविका के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक कार्यालयों में भी हर्बल गुलाल आमजन के लिए उपलब्ध है। उक्त विक्रय केन्द्रों से आमजन झालावाड़ी हर्बल गुलाल कार्यालय समय में क्रय कर सकते हैं। राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक के. एम. वर्मा ने बताया कि झालावाड़ी हर्बल गुलाल चार रंगों में उपलब्ध है। जिनमें झालावाड़ी हर्बल मेरीगोल्ड गुलाल, झालावाड़ी हर्बल पलाश गुलाल, झालावाड़ी हर्बल चेत्री गुलाब गुलाल व झालावाड़ी हर्बल नीम गुलाल हैं। एक सेट में चारों फ्लेवर के 100-100 ग्राम के पैकेट होंगे जिसकी कीमत 100 रुपए निर्धारित की गई है। एक साथ 200 सेट लेने पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट का प्रावधान भी रखा गया है।

कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकरराज्य सरकार ने उठाया महत्वपूर्ण कदम

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों और संस्थानों में कार्यस्थल पर महिलाओं से लैंगिक उत्पीड़न संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए आंतरिक शिकायत समिति के गठन के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालयों में आंतरिक शिकायत समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। जिन कार्यालयों में 10 या अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, उन्हें पांच दिन के भीतर समिति का गठन अनिवार्य रूप से करना होगा। इस संबंध में रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंपनी होगी। उल्लंघन पर लगेगा दंड महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक शैलेष कुमार ने बताया कि यदि कोई कार्यालय इस नियम का पालन नहीं करता है, तो अधिनियम की धारा 26 (1) (ए) के तहत अधिकतम 50,000 रुपए तक का दंड लगाया जा सकता है। साथ ही, यदि किसी कार्यालय की आंतरिक शिकायत समिति तीन वर्ष या अधिक पुरानी हो चुकी है, तो उसे अधिनियम के अनुसार पुनर्गठित...

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पुत्री सुनिता बैंसला का मण्डावर चौराहे पर किया भव्य स्वागत

चित्र
राज की बातें झालावाड़। कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की पुत्री सुनीता बैंसला सेवानिवृत्त प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल आयकर विभाग भारत सरकार का झालावाड आगमन पर बैंसला का मण्डावर चौराहे पर भव्य स्वागत सम्मान किया गया है।राजस्थान गुर्जर महासभा के झालावाड जिलाध्यक्ष सूरतराम गुर्जर ने बताया कि सुनीता बैंसला गुर्जर समाज की प्रथम महीला आईआरएस रहीं है। इनके द्वारा भारत सरकार के आयकर विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी गई है। सामाजिक न्याय की महान पैरोकार सुनीता बैंसला का सोमवार प्रातः 9:30 बजे होटल विशाल पैलेस में मोटीवेशनल सेमीनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज के प्रबुद्धजन,गणमान्य नागरिक,बुद्धीजीवी वर्ग व युवा वर्ग शामिल होंगे।

बाल मेंले में बच्चों ने जमकर उठाया लुफ्त

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:   झालरापाटन। स्थानीय संस्कार विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल झालरापाटन में दो दिवसीय विज्ञान शिविर के दूसरे दिन बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी व्यावसायिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, तरह-तरह की दुकान लगाई गई। कहीं पकौड़ी, कहीं पानी पतासे, कचोरी समोसे तो कहीं पेटिस, भुजिया, चाय कॉफ़ी, गुलाब जामुन तो कहीं स्टेशनरी की दुकान तो कहीं  हैंडीक्राफ्ट थैला की दुकान, कहीं 10 रुपये हर माल तो, कहीं ताजा गर्म बड़ी कचौड़ी, पोहे खिलौने गुब्बारे की अनेक छोटी-छोटी सी दुकान बच्चों ने और उनके पैरेंट्स ने लगाई जिसमें बच्चों को रोजगार से जोड़ने, स्वरोजगार कैसे करें और नौकरी नहीं मिलने की स्थिति में आत्महत्या नहीं कर कैसे कमा कर परिवार चलायें इसका प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। बच्चे अपनी जुबान में ले लो ले लो ₹10 में ले लो , रास्ते का माल सस्ते में, खा लो पी लो मेला में याद करोगे गेलै में, जैसी आवाज़ लगाकर लोगों को अपने दुकान की तरह आकर्षित कर रहे थेl इस दौरान ही बच्चों ने नाच गा कर अभिभावकों का खूब मनोरंजन भी किया और मजे भी लिए। संस्था प्रधान अवनीन्द्र व्यास न...

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम

चित्र
राज की बातें बकानी। झालावाड़ डिपो की बकानी रूट पर मात्र 4 बसे चल रही थी, उसमें भी एक से दो बसे अभी एक मार्च से बंद हो गई है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यात्रियों को रोडवेज बसों के इंतजार में बस स्टैंड पर बैठकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है।जबकि बकानी रूट पर और बसों की संख्या बढ़ाना चाहिए लेकिन रोडवेज बसों की संख्या बढ़ी तो नहीं उल्टे कम कर दी गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों में जिम्मेदार अधिकारियों के ख़िलाफ़ खासी नाराजगी देखी जा रही है। बस सारथियों को नहीं लिया जिससे बिगड़ी व्यवस्था जानकारी में आया कि एक तरफ तो जहां रोडवेज में परिचालकों की खासी कमी चल रही वही दूसरी और बस सारथी सेवा के तहत जो बसे ठेकों पर देकर चलाई जा रही थी, इस बार बस सारथी एजेंटो को नहीं लिया गया है। अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम अब तक रोडवेज बसें सरकारी परिचालक व बस सारथी एजेंट संभाला करते थे। अब बस सारथी एजेंट को ना लेकर उनकी जगह सिविल डिफेंस वालो को यह काम दिया जाएगा।  बस सारथियों को रोडवेज द्वारा टारगेट दिया हुआ था ताकि भ्रष्टाचार...

चोरी करने पर टोका तो पिडावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री को जान से मारने की धमकी दी, मामला पहुंचा पुलिस के पास

चित्र
राज की बातें झालावाड़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिडावा के ब्लॉक महामंत्री युवराज पाटीदार ने खारपाकलां पुलिस चौकी पर लिखित में रिपोर्ट देकर बताया कि गोपाल पुत्र मांगीलाल जिसने ढाबा खोल रखा है, ढाबे पर भैंसों को पालता  है। गोपाल रोजाना सांय व रात्रि को युवराज पाटीदार के खेत से रचका व चारा चुराकर ले जाता है।  इसको कल सांय 7 बजे रचका काटते समय पकड़ा तो यह हमसे गाली गलौज करने लगा और रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। पाटीदार ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि गोपाल गुर्जर से सभी परेशान हो गए है। रात दिन सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से ढाबा चला रहा है। इस पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की। पाटीदार ने बताया कि उनके पुत्र ने उसे रचका काटते हुए देखा है। इस पर कार्रवाई की जाएं वही इस मामले में हमारे द्वारा पिडावा थाना की ख़ारपाकलां चौकी इंचार्ज से बात की गई तो चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामला आया है। हमने जवानों को गोपाल गुर्जर को लाने के लिए भेजा है। "मामला आया है, जवानों को अनुसंधान के लिए भेजा है, कार्यवाही जारी है।"- थाना प्रभारी, खारपाकलां

संत तुलसी स्कूल झालरापाटन के तत्वाधान मे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ का सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। संत तुलसी स्कूल झालरापाटन के तत्वाधान में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अथिति संजय जैन ताऊ पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,झालावाड एवं अध्यक्षता स्कूल परिवार जिलाध्यक्ष पीयूष बटवानी, विशिष्ट अतिथि अजय जैन, आयुष सेठिया द्वारा कक्षा 10 वीं,12वीं के छात्र-छात्राओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा छात्र -छात्राओ को माता पिता की बातो का अनुसरण करना एवम मोबाइल का कम उपयोग करने की बात कही और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशक राहुल राठौर ने छात्र -छात्राओ को  सफलता के रहस्य के बारे मे बताया की जब तुम सफलता को उतनी ही तीव्र इच्छा से चाहोगे जितनी तीव्र इच्छा से तुम सांस लेना चाहते है, तो तुम्हे सफलता निश्चित रूप से मिल जाएगी।” इस दौरान स्टाफ सहित अभिभावक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

कृषि उपज मंडी की हड़ताल 23 मार्च तक टली

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। महाराजा हरिश्चंद्र कृषि उपज मंडी समिति, खाद्य एवं तिलहन व्यापार संघ मीडिया प्रभारी हरि राठौर ने बताया कि राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की जयपुर में आयोजित आमसभा में अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता एवं उपस्थित सभी 247 मंडियों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें सरकार के आश्वासन के बाद सभी मंडियों में की जा रही हड़ताल को 23 मार्च 2025 तक स्थगित किया गया है। इसलिए सोमवार 3 मार्च 2025 से सभी मंडियां यथावत चालू रहेगी। इस दौरान संघ द्वारा उठाए गई मांगों को राज्य सरकार द्वारा नहीं माना गया तो पुनः बैठक करके आगामी निर्णय लिया जाएगा। मंडी सचिव ने किसानों को सूचित करते हुए बताया कि सोमवार 3 मार्च 2025 से नियमित रूप से झालरापाटन की हरिश्चंद्र मंडी में क्रय विक्रय प्रारंभ होगा। सभी किसान विक्रय हैतु अपनी कृषि जींस मंडी में ला सकते हैं।

विद्यार्थियों का उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। कृषि विश्वविद्यालय कोटा के उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीलवाड़ी, झालावाड़ के कक्षा 9 एवं 10 के कुल 82 विद्यार्थियों ने विद्यालय के शिक्षकों सत्येन्द्र नामा एवं साथियों के साथ महाविद्यालय की विभिन्न ईकाईयों का भ्रमण किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आशुतोष मिश्र ने विद्यार्थियों को बताया कि महाविद्यालय में उद्यानिकी की विभिन्न विभागों जैसे फल विज्ञान, सब्जी विज्ञान, पुष्प एवं भूदृश्य विज्ञान विभाग एवं वानिकी की शिक्षा को ग्रहण कर विद्यार्थी आत्मनिर्भर बन सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों को फूलों की व्यवसायिक खेती के तरीके, सजावटी पौधों की नर्सरी तैयार करने, उन्नत एवं नवीन किस्में तथा पौधे के रख-रखाव के बारे में बताया तथा वर्तमान में फूलों के व्यवसाय की बढ़ती लोकप्रियता से विद्यार्थियों को रूबरू करवाया। डॉ. कविता ए. ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की संरक्षित खेती इकाई में पॉलीहाऊस, हाइड्रोपोनिक्स एवं लो टनल तकनीक से उगायी जाने वाली फसलो जैसे खीरा, टमाटर, खरबुजा, स्ट्राबेरी एवं ब्रोकली की खेती क...