संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धाकड़ समाज ने शोभायात्रा निकाल कर हर्षोल्लास से मनाई श्री धरणीधर जयंती महोत्सव , विश्वास और मेहनत का प्रतीक है धाकड़ समाज : नरेन्द्र नागर

चित्र
राज के बातें / खानपुर :  धाकड़ समाज के आराध्य देव श्री धरणीधर जयंती के उपलक्ष में धाकड़ समाज ने खलखली काली माता जी मंदिर से नवनिर्मित धरणीधर गार्डन तक शोभा यात्रा निकाली !     कार्यक्रम की सुरुवात मुख्य अतिथियो द्वारा श्री धरणीधर भगवान का दीप प्रज्वलित कर की गई। उसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया ! स्वागत के पश्चात धरणीधर परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि खानपुर बकानी विधायक श्री नरेंद्र जी नागर रहे सभा को समाज के पदाधिकारियों ने उध्बोधन के द्वारा  मार्गदर्शन प्रदान किया ! विधायक नागर ने अपने संबोधन में  स्व. दुर्गाशंकर जी अध्यापक को याद करते हुऐ  कहा कि गुरुजी ओर समाज ने  2 साल पहले जो सपना देखा था आज वो समाज के सहयोग से पूरा हो गया है । 3.5 करोड़ में बना ये मैरिज गार्डन पूरी हाडोती में किसी सामाजिक संस्था का सबसे बड़ा परिसर है जो बहुत कम समय मे बनकर तैयार हुआ है नागर ने कहा कि आज सामाजिक कुरूतियो को खत्म कर लड़कियों को पढ़ाने में समाज आज सबसे आगे है ! धाकड़ समाज अपनी मेहनत ओर ईमानदारी से क्षेत्र में एक अलग पहचान बना रहा है !  समाज के लोग बहुत मेहनती है 

ग्राम विकास संघर्ष समिति के द्वारा सरोला कला बाईपास निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के भुगतान के लिए तथा बायपास का निर्माण शीघ्र करवाने के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया l

चित्र
राज की बातें / सरोला कलाँ आज 29 अगस्त 2021 को ग्राम विकास संघर्ष समिति सारोला कला के द्वारा सरोला कला बाईपास निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के भुगतान के लिए तथा बायपास का निर्माण शीघ्र करवाने के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया l ज्ञापन में यह मांग की गई है कि स्टेट हाईवे 74 का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है तथा सरकार के द्वारा प्रस्तावित बाईपास की भूमि अवाप्ति कर अवार्ड जारी किए हुए 1 वर्ष से भी अधिक समय हो चुका है। खातेदारों की मुआवजा राशि का वितरण नहीं होने के कारण खातेदार को अपनी जमीन विक्रय करने और केसीसी निर्माण आदि सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।  गांव में बाईपास निर्माण नहीं होने से मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहता है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है । ग्राम विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ मालव, संयोजक विनय जैन उपाध्यक्ष भारत सोनी, सचिव पीयूष कुमार जैन,उपाध्यक्ष प्रेमचंद राठौर, महेश शर्मा  और ग्रामवासियो के द्वारा ज्ञापन को पुलिस थाना अधिकारी को भूमि अवाप्ति अधिकारी महोदय में नाम दिया गया दिया गया।

झालरापाटन शहर भाजपा की मंडल कार्यकारिणी शक्ति केंद्र संयोजक की बैठक सम्पन्न

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। सशक्त मंडल अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर संगठनात्मक संरचना को आगे बढ़ाने के लिए झालरापाटन शहर मंडल की बैठक आज स्थानीय मंडल कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में झालरापाटन विधानसभा शसक्त मण्डल अभियान प्रभारी श्री कमलेन्द्र सिंह हाड़ा ने बैठक की अध्यक्षता की एवं कार्यकर्ताओ को बूथ सिमितियाँ तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही संगठन में नए सक्रिय कार्यकर्ताओ को भी जोड़ने के निर्देश दिए। मंडल झालरापाटन के सभी सक्रिय बूथो का सत्यापन के संदर्भ में भी चर्चा की। बैठक में पूर्व विधायक श्री निर्मल कुमार सकलेचा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक मेहता, मंडल महामंत्री दीपक शर्मा, यशोवर्धन बाकलीवाल, मंडल उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठी, पार्षद नितेश परमार, भाजपा नेता अनिल नोपडॉ, राजेन्द्र सिंह राठौर, उमेश जैन, निर्मल पाटनी, रइस भाई, आईटी संयोजक विक्की रावल उपस्थित रहे।

अब घर से भी बना सकते है लर्नर लाइसेंस,नही लगाने पड़ेंगे विभाग के चक्कर

चित्र
 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: परिवहन विभाग, राजस्थान द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस की सुविधा अभी तक लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जाना होता था परिवहन कार्यालय अब घर से ही किसी भी समय कर सकते है आवेदन और दे सकते है टेस्ट    जयपुर। प्रदेशवासियों को अब लर्नर लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। अब घर से भी मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिए लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ-साथ टेस्ट देने की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही टेस्ट में पास होते ही लाइसेंस सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा। हालांकि लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर टेस्ट देने की सुविधा पूर्व के अनुसार परिवहन कार्यालय में भी यथावत रहेगी।  परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि विभाग द्वारा 26 अगस्त, 2021 से यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सुविधा से आवेदकों कतार में नहीं लगना पड़ेगा, और समय की बचत भी होगी। एक लाइसेंस बनाने में लगभग 20 मिनट का समय लगेगा। हालांकि लर्नर के बाद स्थाई लाइसेंस के लिए नजदीकी परिवहन कार्यालय जाना पड़ेगा। श्री खाचरियावास ने बताया कि इस सेवा के ऑनलाइन होने के बा

श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित रक्तदान शिविर में 143 यूनिट किया रक्तदान

चित्र
 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। भतीजे की छठी पुण्यतिथि पर 60 वर्ष के बुजुर्ग काका ने रक्तदान कर दी श्रद्धांजली। शहर के चन्द्रभागा नदी के तट पर रक्तवीर समूह के तत्वावधान में आज स्वर्गीय तूफान सिंह गुर्जर की छठी पुण्यतिथि के मौके पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़,श्याम फौजी, पूर्व पार्षद शिवराम गुर्जर ने स्वर्गीय तूफान गुर्जर की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।शुभारंभ के बाद रक्तदान करने के लिए युवाओं ने भारी संख्या में बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। शिविर के दौरान अपने भतीजे को श्रद्धांजलि देने की चाह में 60वर्ष के काका मोहन गुर्जर ने रक्तदान कर युवाओं का हौसला बढ़ाया और उन लोगो के लिए एक मिसाल कायम की जो खुद को कमजोर बता कर रक्तदान करने से दूर भागते है और जरूरत पड़ने पर बहाना बनाते है। करीब 4 घण्टे चले शिविर में 143 रक्तवीरो ने रक्त रूपी श्रद्धांजलि देकर मानवधर्म निभाया। रक्तदान शिविर में इनका रहा सहयोग  टीम रक्तवीर समूह के रवि गुर्जर, हेमंत प्रजापति,प्रदीप गुर्जर (पप्पू) सुनील गुर्जर ,शुभम,सुरेश

दूषित पानी व् अप्रयाप्त जलापूर्ति के खिलाफ भाजपा ने किया मटकी फोड़ प्रदर्शन

चित्र
राज की बातें / खनपुर :  (पहले 15 दिन तक पानी को तरसते रहे और अब दूषित पानी पिने को मजबूर हे कस्बेवासी) दूषित पानी पिने से बड रहा कस्बे सहित दर्जनों गाँवो में डायरिया और मलेरिया का खतरा खानपुर कस्बे सहित दर्जनों गाँवो में लगातार दूषित पानी की सप्लाई  को देखते हुए खानपुर बकानी विधायक नरेंद्र नागर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय का घेराव कर कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन दिया  विधायक नागर ने बताया कि खानपुर कस्बे में गंदे पानी सप्लाई का मामला गंभीर होता जा रहा हे ! खानपुर सहित दर्जनों गाँवो में पीएचइडी द्वारा पेयजल रोजाना जन सामान्य को उप्लब्ध कराया जाता हे !                                लेकिन विगत 15 दिनों से पीएचइडी द्वारा दूषित एवं गंदा पानी जन सामान्य को उपलब्ध कराया जा रहा है जोकि खानपुर सहित दर्जनों गांव के वासियों के स्वास्थ्य के प्रति खतरनाक है ! पानी की पाइप लाइन जगह जगह पर क्षतिग्रस्त होने के कारण सीवरेज , नालियों का कीचड़, मृत पक्षी जानवर एवं पेयजल आपस में मिश्रित होने से लगातार घरो में मठमेला व् गंदा , बदबूदार पानी आरहा हे जिससे काफी गंभी

अस्पताल खुद वेंटीलेटर पर कैसे मिलेगा मरीजो को समय पर ईलाजसारोला , गाडरवाड़ा नूरजी, बकानी, रटलाई व खानपुर अस्पताल में डॉक्टर लगाने के लिए विधायक ने लिखा स्वास्थ मंत्री रघु शर्मा को पत्र !

चित्र
राज की बातें  ##खानपुर : - मौसम बदलने के साथ ही क्षेत्र में मौसमी बीमारिया बढ़ने से प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू , मलेरिया , सर्दी जुकाम , बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है ।  लेकिन अस्पतालों में डॉक्टर उपलब्ध नही होने से मरीजो को समय पर ईलाज नही मिल पा रहा है या घंटो  अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है । सारोला सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर 65 -70 गाँवो के 250 - 300 मरीज़ रोजाना आते है  लेकिन अस्पताल में सिर्फ एक डॉक्टर होने से अस्पताल की पूरी व्यवस्था बिगड़ी हुई है । गाडरवाड़ा नूरजी पर काफी समय से डॉक्टर का रिक्त पद चल रहा है, बकानी, रटलाई अस्पतालों में भी कई पद रिक्त चल रहे है ।जिससे गाँवो में मरीजो को छोटी छोटी बीमारियों के ईलाज के लिए जिला मुख्यालय के अस्पतालों पर जाना पड़ता है । खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बात करे तो यहां  स्त्री रोग विशेषज्ञ , शिशु रोग विशेषज्ञ , जनरल फिजिशियन सहित काफी डॉक्टर के पद रिक्त है । भाजपा सरकार जाने के बाद अस्पतालों से बहुत से डॉक्टर्स के स्थानांतरण दूसरी जगह कर दिए गए है लेकिन आज तक उसके रिक्त पद सरकार नही भर पाई है । सारोला

स्वर्गीय श्री राजेन्द्र सुमन (राजू भाई) की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर हुआ सम्पन्न

चित्र
राज की बातें / खानपुर खानपुर . बालाजी ग्रुप के तत्वावधान में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में माली समाज के स्वर्गीय श्री राजेन्द्र सुमन (राजू भाई) की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । बालाजी ग्रुप के संचालक योगेश सुमन बालाजी ने बताया कि झालावाड़ से रक्तदाता समूह की टीम उपस्थित रही रक्तदाता समूह द्वारा रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।शिविर में खानपुर बकानी विधायक नरेंद्र नागर,भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ,श्रीकृष्णा नंद गौशाला अध्यक्ष महावीर गौतम,पीपलाज सरपंच ओमप्रकाश सुमन,जिलापरिषद सदस्य ओम पुष्पक,राष्ट्रीय बजरंग दल बारां झालावाड़ संयोजक रामबाबू वैष्णव,शिवम गुप्ता,रवि मेहरा,विजय सुमन,दीपक गौतम गोलाना,मुकेश सुमन,हिमांशु यादव,मनीष गुर्जर,जीतू गूर्जर, ईश्वर दुबे,मनीष यादव,गोलू पांचाल,दुर्गेश सुमन,नवीन राठौर, पवन बाबर,हरीश सुमन,दिलीप सुमन,यूनुस खान, विशाल चोबदार,विशु गौतम,करण सेन,शाहरुख खान, चेतन प्रजापति, अजय तेजी,  ईश्वर सिंह शेखावत,गोपाल पांचाल,विशाल मेहरा,दीपक राठौर, दीपक गौतम खानपुर उपस्थित रहे।।

राजीव गाँधी सद्भावना मंच पर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करने वालो को किया सम्मानित

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर राजीव गांधी सद्भावना मंच सम्मान समारोह के अंतर्गत विगत कई वर्षों से झालरापाटन शहर में हिंदू मुस्लिम एकता व कौमी एकता अखंडता की मिसाल दोस्ती के रूप में प्रस्तुत करने वाले मित्रों को सद्भावना मंच झालरापाटन की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश मीणा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष झालावाड़ ने कहा कि हमारे देश को वर्तमान में इन लोगों से प्रेरणा मिलती है। हमारे समाज में कौमी एकता सद्भावना की मिसाल है यह मंच। मंच के अध्यक्ष रूप सिंह राठौड़ ने कहा हमारे शहर का सौहार्द्र यू हीं बना रहे, इसके लिए हम सबको समझ कर साथ चलना होगा। सुरेश गुर्जर खानपुर विधानसभा प्रत्याशी ने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक इन लोगों का कोई जवाब नहीं सच में लाजवाब है। इस अवसर पर पूर्व विधायक मोहनलाल राठौड़, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री नरेश जैन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लाला राठौर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फरीद चौधरी, नगर पालिका पूर्व चेयरमैन अनिल पोरवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ में सद

असामाजिक तत्वों का उत्पात, उखाड़ी वाकिंग ट्रैक की रेलिंग जाली

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। झालरापाटन चौपाटी पर असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा रहा सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान। नगर के गोमती सागर तट पर स्थित चौपाटी के वाकिंग ट्रैक पर निर्मित रेलिंग जाली इन दिनों अनदेखी का शिकार हो रही है। नतीजा यह है कि यहां रात में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जो नशीले पदार्थो का सेवन करते है और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते है। लगातार दूसरे दिन भी रेलिंग और ज्यादा क्षतिग्रस्त की गई। एक तरफ की पूरी रेलिंग को आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों द्वारा तोड़ दिया गया लेकिन पुलिस और पालिका प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता नही दिख रहा। ऐसा लगता है जैसे प्रशासन इन असमाजिक तत्वों के आगे बेबस हो गया है या फिर किसी बड़े नुकसान के होने का इंतजार कर रहा है। चौपाटी पर देखरेख करने वाले गार्ड अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे है। वाकिंग ट्रैक पर सुबह घूमने आने वाले लोगो का कहना है कि पास में स्थित बस्ती के उत्पाति लड़के इस तरह की हरकतें करते है।  "मामला संज्ञान में आया है, झालरापाटन थाने में इसकी FIR दर्ज कराकर जांच कराएंगे और वाकिंग ट्रैक की दीवार ऊंची कराएंगे जिससे कोई

अफीम मार्फिन जीरो प्रतिशत पर देने की मांग , बकानी के किसानों ने दिया विधायक नागर को ज्ञापन

चित्र
राज की बातें / बकानी बकानी तहसील क्षेत्र के अफीम उत्पादक  किसानों ने आज खानपुर -बकानी विधायक श्री नरेन्द्र नागर को वाट्सएप ओर ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेजकर अफीम मॉर्फिन 0 प्रतिशत पर देने की मांग की गई जिसमें किसानों 2020-2021 को अफीम फसल में ओलावर्ष्टि व आंधी तूफान से भारी मात्रा में नुकसान होने के कारण वर्तमान में किसानों के द्वारा मापदण्ड में पूरी औसत दी गई जिसकी नीमच फेक्ट्री द्वारा मॉर्फिन नही बताने के कारण पूरे जिले के किसानों के  पट्टे  निरस्त होने जा रहे इससे पूरे जिले के अफीम उत्पादक किसान निराश है तथा वर्ष 2020-2022 के नुकसान को देखते हुए अफीम नीति में 0 प्रतिशत मॉर्फिन पर पट्टे की पोलिसी को वित्तीयमंत्रालय से बनवाकर किसानों को रहात प्रधान करवाने की मांग की गई ज्ञापन भेजने में  पूर्व प्रधान राय सिंह लोधा सीताराम रुहेला  बापुलाल लोधा दुलीचन्द लोधा रामनारायण लोधा मोतीलाल लोधा हरिराम तंवर पुरीलाल कवर लाल फूल चन्द सहित सेकड़ो किसान मौजूद रहे

कांग्रेस कार्यालय पर फहराया तिरंगा

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। नगर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस कार्यालय पर तिरंगा फहरा और राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। ध्वजारोहण में नगर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राठौर (लाला राठौर), राजेंद्र शर्मा, शैलेन्द्र गुप्ता(बंटी पोरवाल), मोहम्मद खालिद, नवीन मेघवाल, विक्रम कुमावत, गौरव जैन, अम्बेश मीणा, रिजवान अहमद, शैलेन्द्र राठौर (बोनी राठौर), इरफ़ान अली, सुरेश राठौर, मोहम्मद कासिम भट्टी आदि मौजूद रहे ।

विधायक नरेंद्र नागर साथ ग्राम पंचायत सूमर में ध्वजारोहण किया , स्थानीय ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती विष्णु नागर भी कार्यकम में रही मौजूद ।

चित्र
राज की बातें / खानपुर  स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगाँठ के मौके पर  ग्राम पंचायत सूमर में स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक नरेंद्र नागर झंडारोहण कर की इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती विष्णु नागर ने हरियाली मिशन की शुरुआत की। इस मिशन के तहत 300 पौधे ट्री गार्ड सहित पंचायत क्षेत्र में लगाये जायेंगे। ग्राम पंचायत के अनुरोध पर विधायक नागर ने  पंचायत के विकास कार्य के लिए पाँच लाख रुपये की घोषणा की।  जल्द ही यह राशि पंचायत को हस्तांतरित कर दी जायेगी।

विधायक गोविंद रानीपुरिया ने किया जनसंवाद

चित्र
 राज की बातें / एस.एन.गुर्जर : मनोहरथाना। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गोविंद रानीपुरिया भारतीय जनता पार्टी टीम के साथ क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। विधायक ने बाढ़ से प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनी एवं हल कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मनोहरथाना प्रधान रामकन्या बाई, विधानसभा संयोजक भाजपा एस.एन.गुर्जर, देवेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष, घनश्याम भंडारी, ललित गुप्ता उप प्रधान प्रतिनिधि, पृथ्वीसिंह तंवर, मांगीलाल तंवर, परमानंद लोधा डाबली,,परमानंद लोधा, मांगीलाल गुर्जर पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, पर्वत सिंह गुर्जर उप सरपंच रवासिया, मांगीलाल तंवर मदनपुरा, घनश्याम लोधा, रणजीत भील, गोविंद काबरा, गोपाल कोबरा, राकेश लोधा, रतनलाल पूर्व सरपंच टोडरीमीरा, राधेश्याम तंवर, सत्यनारायण तंवर, धीरजसिंह आदि पार्टी पदाधिकारी शामिल रहे।

मुस्लिम ब्रदर्स केयर फाउंडेशन के द्वारा ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। झालरापाटन में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झालरापाटन मुस्लिम ब्रदर्स केयर फाउंडेशन के द्वारा ब्लड डोनेशन केम्प एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया। फाउंडेशन के सदस्य अब्दुल वहीद ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्लड डोनेशन केम्प रखा गया है, जिससे जरूरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध हो सके। वही फाउंडेशन के द्वारा समाज हित में अग्रणीय कार्य करने वाले योद्धाओं का, समाजसेवियों का, पत्रकार समूह के सदस्यों का सम्मान किया गया। समारोह में सरपरस्त शहर काजी अली असगर साहब और मौलवी अब्दुल अजीज साहब । वही मुख्य अतिथि मोहम्मद सिद्दीक गौरी और मुबारिक मंसूरी रहे। सम्मानित सदस्यों में पार्षद मोहम्मद ख़ालिद, मोहम्मद कासिम भट्टी, रिजवान अहमद, शकील नागोरी, जब्बार बेग और मुमताज भाई  रहे। केयर फाउंडेशन के कविम जैन को भी कोरोना में फाउंडेशन के द्वारा किये सामाजिक कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। वही पत्रकार आरिफ मंसूरी, भंवर लाल ठाकुर, अजय मोमिया, अरुण शौरी का भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। समारोह में 100 यूनिट ब्लड एकत्रित ह

ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी, समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो का किया सम्मान

चित्र
 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन । स्वतंत्र भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झालरापाटन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में नगरपालिका झालरापाटन के तत्वाधान में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा जैन चाँदवाड़ व उपाध्यक्ष दीपक राठौर ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद नेवी एन.सी.सी. अधिकारी कैलाश चंद बैरागी के नेतृत्व में एन.सी.सी. केडेट्स ने तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण कार्यक्रम में पालिका मनीष जैन चंदवाड, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती प्रभा सेन, पार्षद महेश शर्मा, अजय कुशवाह, अंशु गुप्ता, नितेश परमार, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद कासिम भट्टी, नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता संदीप काशवानी, सहायक अभियंता, सुनील प्रजापत, विजय शर्मा सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों एवं कोरोनाकाल में अपनी विशिष्ट सेवाएं देने वाले विभूतियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दिलीप मित्तल ने किया।

हीरो ग्रीन ड्राइव के तहत किया पोधारोपण

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। हीरो मोटर कॉर्प एवं श्री जी एजेंसीज झालरापाटन के तत्वाधान में हीरो ग्रीन ड्राइव के तहत श्रीमन नारायण वृद्धाश्रम झालरापाटन में सभी डीलर्स द्वारा पौधरोपण किया गया। पौधरोपण में कार्यक्रम में कई पौधे लगाए गए और उनकी सुरक्षा की शपथ ली गयी। पौधरोपण कार्यक्रम में श्री जी एजेंसीज से राम गोपाल गुप्ता, विजय गुप्ता, मनीष गुप्ता और गुप्ता परिवार के साथ आशीष सेठिया पोरवाल, शैलेन्द्र गुप्ता, झालरापाटन नगरपालिका पार्षद अंशु गुप्ता, जयन्त पोरवाल, जगदीश पोरवाल, मनीष सोनी, भगवान नागर, ताराचंद सुमन और हीरो का स्टाफ मौजूद रहे।

भँवर सिंह रेटा के जन्मदिन पर कोटा सम्भाग पर क्षत्राणी कल्प की शुरुआत

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। जय राजपुताना संघ के संस्थापक भँवर सिंह रेटा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जय राजपुताना संघ के द्वारा कोटा सम्भाग पर क्षत्राणी कल्प की शुरुआत की गई। क्षत्राणी कल्प के द्वारा आर्थिक स्थिति से कमजोर क्षत्रिय परिवार की मदद की जाती है जैसे क्षत्राणी को सिलाई मशीन देना, मासिक पेंसन चालू करना, बाईसा की फीस भरना, ओर भी कई कार्य जय राजपुताना संघ के भाइयो द्वारा क्षत्राणी कल्प के बैनर पर किये जाते है। संभाग सयोजक प्रेम सिंह राठौड़, जिला संयोजक लक्ष्मण सिंह बिरिया खेडी खुर्द, जिला सरक्षक राणा गजेन्द्र सिंह देवडा द्वारा संचालित किया गया।

मुआवजे की मांग को लेकर किसानो का प्रदर्शन

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन ।   झालावाड ज़िले की झालरापाटन कृषि उपज मंडी समिति में तहसील क्षेत्र में फसल खराब होने के मामले और अन्य मामलों को लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। किसान संघ के जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों हुई तेज बरसात की वजह से किसानो के खेतों में पानी भर गया, जिससे खरीफ की फसल सोयाबीन उड़द, मक्का, तिल्ली आदि गल कर नष्ट हो रही है, इससे पहले 2019 ,2020 में भी फसल खराब होने का मुआवजा किसानों को नही मिला है, राज्य सरकार को तुरंत किसानों की फसलों का सर्वे कर मुआवजा दिया जाना चाहिए।

तालाब में डूबे फाइनेंस कर्मी का शव मिलते ही परिजन बिलख उठे

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। शहर के खंडिया तालाब में देर शाम अपने मित्र के साथ नहाने गए निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी संजय धानुका (25) का शव आज सुबह एसडीआरएएफ़ व पुलिस की रेस्क्यू टीम ने ढूंढ निकाला। पुलिस द्वारा शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक का शव बाहर निकालते ही उसके परिजन बुरी तरह बिलख उठे और माहौल गमगीन हो गया। अस्पताल चौकी प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि झालावाड़ के दिगंबर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी संजय धानुका निवासी विराटनगर जयपुर अपने मित्र के साथ देर शाम शहर के खंडिया तालाब में नहाने गया था, जहां तालाब की पाल से अचानक उसका पैर फिसल गया और तैरना नहीं जाननेे के कारण गहरे पानी में डूब गया। सूचना के बाद पहुंची रेस्क्यू टीम द्वारा देर शाम से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा था, जिसमें आज सुबह सफलता मिल पाई।

खण्डीया तालाब में किनारे बैठा युवक डूबा, रेस्क्यू टीम निकालने में जुटी

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। खण्डिया तालाब में आज शाम एक युवक के डूबने की सुचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। युवक का नाम संजय बताया जा रहा है जो कि जयपुर, विराट नगर का रहने वाला  है। संजय झालावाड़ में दिगम्बर फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। व्यक्ति के नदी में डूबने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। झालावाड खंडिया तालाब पर मौके पर थाना कोतवाली सीआई बलवीर सिंह मय जापते के मौजूद है व साथ ही रेस्क्यू टीम युवक को तलाशने कि पुरजोर कोशिश कर रही है।

जल समस्या को लेकर जनता में आक्रोश, भाजपा बोर्ड के पार्षदों ने अधिकारियों को लिया आड़े हाथों

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। झालरापाटन में जलदाय विभाग की लापरवाही और जिम्मेदाराना रवैये के चलते शहर में लंबे समय नलों में पानी निर्धारित अवधि से भी कम समय और गंदा आ रहा है। पालिकाध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़ ने बताया कि जलदाय विभाग झालरापाटन को पूर्व में भी कई बार समस्या से अवगत करवा दिया है जिसके बावजूद शहर की कई कॉलोनियों में एक-दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई की जा रही जिसमे भी महज 10 मिनट तक पानी दिया जा रहा है। कम समय जलापूर्ति और गन्दे पानी की लगातार शिकायत के बाद भी नलों पानी नही आने से जनजीवन और रोजमर्रा के कार्य बाधित हो रहे है। इसको लेकर शहर की जागरूक जनता ने आज आक्रोशित होकर पालिकाध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़ और उपाध्यक्ष दीपक राठौर के नेतृत्व में जलदाय विभाग के लापरवाह अधिकारियों के कार्यालय को बन्द कर अधिकारी को जनता के सामने प्रस्तुत कर खरीखोटी सुनाई। इस दौरान आक्रोशित जनसमूह ने अधिकारियों के हाथ पकड़ स्थिति देखने के लिए भी चलने के लिए कहा। घण्टे भर तक चली बहस के बाद एक्सईएन ने मौके पर जनता की समस्या का 2 दिन में समाधान करने का दिया आश्वासन जलापूर्ति की समस्या को ले