संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रटलाई में शिवालय का निर्माण किया

चित्र
राज की बातें बकानी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रटलाई में  अधिकारियों वे कर्मचारियों के सहयोग से महाशिवरात्रि पर शिवालय का निर्माण किया गया है।नर्मदेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा व अभिषेक कर बेलपत्र का पौधा लगाया गया है।जिसमें मुख्य जोडे के रूप में नर्सिंग ऑफिसर रायसिंह लोधा व पूर्व प्रधान प्रेम बाई लोधा ने भाग लिया है।प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने वाले अधिकारी मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्श महबूब,डॉक्टर दीपक मीणा, नरेंद्र शर्मा,कर्मचारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर दिलीप  भंडारी,बालचंद मीणा,सुजानसिंह लोधा,निशा कटारिया,बाबूलाल चारण मांगीलाल भील,अमरीश शर्मा, घनश्याम लोधा,देवीलाल लोधा, श्याम पाटीदार,चंद्र प्रकाश शर्मा बालचंद वैष्णव,अनिल वैष्णव,शुभम पाटीदार,पवन फार्मासिस्ट व स्टॉफ मौजूद रहा  है।

पुलियाओं का मरम्मत कार्य सवालों के घेरे में, अब भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने निर्माण कार्य में लीपापोती का लगाया आरोप

चित्र
राज की बातें बकानी। पुलियाओं के मरम्मत कार्य के ठेकेदार की मनमानी सिर चढ़कर बोल रही है। जिम्मेदार अधिकारी नही कर रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण। शुक्रवार को कुशलपुरा पुलिया पर पानी की तराई नहीं करने का मामला सामने आया था, उसके बाद मामला ग्राम मोडी में भी यही मामला सामने आ रहा है। भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजू लोधा ने भी घटिया मरम्मत कार्य पर नाराजगी जताई है। लोधा ने बताया कि मोडी की पूरी पुलिया डैमेज है। पुलिया के नीचे के खंभे जमीन छोड़ चुके है। उस पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है। पुलिया की मरम्मत के लिए जहां सीमेंट कंक्रीट कर रहे है उसमें बालू रेत भी नहीं मिला रहे है, वहां भी तीन दिन से पानी की तराई नहीं की जा रही है।वही ठेकेदार ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। मरम्मत कार्य में जो सामग्री काम में ली जा रही वो नियम अनुसार ली जा रही है। मरम्मत में भी कैसी खानापूर्ति मरम्मत कार्य किसी भी निर्माण को मजबूती देने के लिए किया जाता है। जब पुराने निर्माण कार्य में अगर इस तरह की खानापूर्ति की गई तो लोगों की जान पर भी आ सकती है। पहले ही तो पुराने निर्माण कार्य पर रेत सीमेंट गिट्टी टिकन...

पुलिया मरम्मत में लापरवाही, मीडिया के हस्तक्षेप के बाद तराई के लिए पहुचा टेंकर

चित्र
राज की बातें बकानी। कुशलपुरा में पुलिया मरम्मत कार्य में लापरवाई का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि  पुलिया मरम्मत कार्य में ठेकेदार द्वारा पानी की तराई नहीं करवाई जा रही है। चंद पैसे बचाने के चक्कर में ठेकेदार द्वारा तराई नहीं करवाई जा रही जिससे मरम्मत कार्य में मजबूती कैसे आएंगी, सीमेंट के पकड़ करने के लिए पानी की तराई जरूरी होती है। वही जब इस बारे में ठेकेदार से बात की गई तो ठेकेदार ने बताया कि हमारे द्वारा सभी पुलियाओं पर तराई करवाई जा रही है। पूरे मामले से हमारे संवाददाता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शिवलाल मीणा को भी अवगत करवाया मीणा ने मामले को गंभीरता से लिया और कहां की मैं ठेकदार को पानी की तराई के लिए बोलता हूं। मीडिया के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार कुशलपुरा में पानी का टैंकर पानी की तराई करने के लिए पहुंचा और तराई हुई। बोरी बारदान बिछाना चाहिए_पुलिया मरम्मत कार्य में सीमेंट की मजबूती के लिए तराई तो होना जरूरी है ही वही सीमेंट की मजबूती के लिए सीसी पर टाट बारदान बिछाना चाहिए उसको गिला किया जाएं ताकि उससे और बेहतर तरीके से सीसी पक सके ताकि ज्यादा मजब...

6 दिन से लापता युवती की लाश कुवे में मिली, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: बकानी। बकानी थाना क्षेत्र के बासखोयरा गांव निवासी विवाहित रीना बाई पत्नी रोशन सिंह जाति लोधा लगभग 6 दिन पहले बिना बताए घर से लापता हो गई थी, जिसकी परिजनों द्वारा बकानी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी, जिसकी गांव के समीप स्थित एक कुएं में लाश मिली है। लाश के मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के ऊपर भी परिजनों ने रोष जताया और लाश को कुएं से बाहर नहीं निकलने दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 6 दिन पहले हमने नामजद कुछ लोगों के ऊपर शक जाहिर किया था। जिन्हें पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया। मामले की सूचना जिला प्रशासन को मिली तो डीवाईएसपी झालावाड़ रटलाई, रायपुर थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश की गई। समझाइश के बाद ग्रामीणों ने लाश को कुएं से बाहर निकालने दिया। पुलिस द्वारा  झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में ले जाकर टीम द्वारा लाश का पोस्टमार्टम करवाया जाएंगा।  वही परिजनों द्वारा महिला की मृत्यु का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया गया और परिजनों ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है।

विद्यार्थियों ने किया पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। संत तुलसी सीनियर सैकण्डरी स्कूल झालरापाटन के विद्यार्थियों द्वारा गुरुवार को PNB कृषक प्रशिक्षण केन्द्र एवं RSET संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण संस्थान के निदेशक लड्डूलाल मीणा के निर्देशन में विद्यालय के रामनिवास वैष्णव द्वारा करवाया गया। विद्यार्थियों को संस्थान में संचालित की जानी वाली विभिन्न गतिविधियों को बताया गया। संस्थान में स्थित विभिन्न क्षेत्रों जैसे नेट हाउस, फलो उद्यान, गुलाब, स्ट्राबेरी एवं सब्जियों की खेती, औषधीय पौधों की खेती एवं वर्मी कम्पोस्ट इकाईयों का भ्रमण विद्यार्थियों को करवाया तथा उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी बच्चों को बैंक सम्बंधी वित्तीय जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान विद्यालय के निदेशक राहुल राठौर, प्रधानाचार्या रेखा राठौर, सत्यनारायण राठौर, विपिन राठौर, विक्रम बैरवा ने बच्चों का मार्ग दर्शन किया।

रक्तकोष फाउंडेशन झालावाड़ को मिला उत्कर्ष सम्मान

चित्र
राज की बातें झालावाड़। रविवार को झालावाड़ में आयोजित सद्गुरु सेवा संस्थान के सेवा सम्मान समारोह में रक्तकोष फाउंडेशन झालावाड़ शाखा को रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उत्कर्ष सम्मान प्रदान किया गया है। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ व गणमान्य अतिथियों द्वारा टीम को सम्मानित किया गया है। इस दौरान टीम रक्तकोष फाउंडेशन झालावाड़ के जिलाध्यक्ष हेमराज पारेता,जिला संयोजक अनस पठान,जिला प्रवक्ता दीपक बैरवा व दीपक वर्मा मौजूद रहे है। समारोह में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़,एसडीएम अभिषेक चारण,जिला सीएमएचओ डॉ. साजिद खान, रक्तकोष फाउंडेशन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नितिशा शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की है।इस अवसर पर रक्तकोष फाउंडेशन झालावाड़ के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र दिया गया है।सदगुरु सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का धन्यवाद दिया।

खबर का हुआ असर, लोकार्पण पट्टिका से हटाया ऑयल पेंट

चित्र
राज की बातें पुराने रूप में आई पट्टिका झालावाड़। पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत खारपाकलां में राजीव गांधी सेवा केंद्र की लोकार्पण पट्टिका पर ऑयल पेंट पुताई का आरोप पूर्व सरपंच श्यामू बाई पाटीदार ने वर्तमान प्रशासक सरपंच के पुत्र घनश्याम पाटीदार पर लगाते हुए विकास अधिकारी को भी ज्ञापन भेजा था। मामले को राज की बातें समाचार द्वारा प्रमुखता के साथ उठाया था। खबर को जिम्मेदार अधिकारियों ने गंभीरता के लिया वही ग्राम विकास अधिकारी गोविंद मेहर ने खुद मौजूद रहकर ऑयल पेंट को हटाया जिससे लोकार्पण पट्टिका फिर से पुराने रूप में आ गई है।लोकार्पण पट्टिका से ऑयल पेंट हटाएं जाने पर अब लोकार्पण पट्टिका पर पूर्व सरपंच का नाम जानकारी आदि दिखाई दे रही पूर्व सरपंच श्यामू बाई पाटीदार व पूर्व सरपंच के पुत्र युवराज पाटीदार ने खुशी जताते हुए इसको सच्चाई की जीत बताया है।

सेवा कर्तव्य नहीं है सेवा भाव है - जिला कलक्टर

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। सेवा कर्तव्य नहीं सेवा भाव है और योगेन्द्र शंकर शर्मा सेवा भाव से सेवा किया करते थे। कर्तव्य की भावना में कहीं न कहीं बाध्यता हो सकती है लेकिन भाव से की गई सेवा में निःस्वार्थता और आत्मसंतोष होता है और भाव मानवता की सच्ची पहचान होता है। यह बात जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सेवा के सुमेरू स्व. योगेन्द्र शंकर शर्मा की तृतीय पुण्य तिथी एवं माता विद्या देवी शर्मा के पुण्य स्मरण में आयोजित निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर तथा सेवा सम्मान समारोह के दौरान कही। उन्होने रणछोड़दास महाराज के बारे में कहा कि श्रीकृष्ण स्वंय रणछोड़ है वो साक्षात नहीं आते उन्हें कर्म क्षेत्र में अर्जुनों की आवश्यकता होती है। अर्जुनों का वरण करते है और कुरूक्षेत्र के मैदान में लाकर के उन्हें खड़ा कर देते है। स्व. योगेन्द्र शंकर शर्मा रणछोड़दास के अर्जुन ही थे और उनके सेवा कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए मॉ सरस्वती के रूप में स्वयं विद्या देवी उनके साथ कर दी तो जहां स्वयं योगेन्द्र और विद्या देवी का संगम हो वहां सेवा तो आयेगी ही आयेगी वहॉ संस्कार तो आयेंगे ही आयेंगे। तीन पीढ़ीयों को एक साथ सेव...

विद्यार्थियों को करवाया शैक्षणिक भ्रमण

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। संत तुलसी सीनियर सैकण्डरी स्कूल झालरापाटन में कक्षा 11वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण किया। थर्मल परियोजन के मुख्य अभियंता संगीता श्रृंगी की अनुमति से कनिष्ठ अभियंता संदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को कॉल हेडलिंग प्लांट, डीएम प्लांट, स्वीचआर्ट, टरबाईन, बोईलर, जनरेटर, चिमनी, कुलिंग टावर एवं बिजली उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। इस दौरान संस्थान निदेशक राहुल राठौर, प्रधानाचार्या रेखा राठौर, सत्यनारायण राठौर, विक्रम, विपिन राठौर आदि मौजूद रहे।

अकलेरा में रेलवे स्टेशन तक स्थाई मार्ग बनाने की मांग

चित्र
राज की बातें झालावाड़। झालावाड़ जिले के मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के अकलेरा में रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए अभी तक प्रशासन द्वारा स्थाई मार्ग नहीं बनवाया गया है। फिलहाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए नहर के पास स्थित कच्चे मार्ग से वाहन निकलते है, जिसकी चौड़ाई भी बहुत कम है। बरसात में कच्चे मार्ग पर फिसलन होने के कारण कई बाइक सवार गिर जाते है, साथ ही नहर पास में होने के कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। अकलेरा में ट्रेन का संचालन गत वर्ष 12 मार्च को ही हो गया था, 1 साल होने को है मगर आज भी मार्ग नहीं बन पाया है। क्षेत्रवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मनोहरथाना कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेमीचंद मीणा ने शुक्रवार को उपखंड कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर रेलवे स्टेशन मार्ग बनवाने की मांग की है। मनोहरथाना विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी व यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया कि घाटोली से कोटा तक रेल का संचालन हो रहा है। अकलेरा बड़ा स्टेशन है, यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री रेल का सफर करते है। मगर रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए मार्ग सही न...

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

चित्र
राज की बातें विकास अधिकारी को की शिकायत, पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत खारपाकलां का मामला झालावाड़। जिले की पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत खारपाकलां में बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पूर्व सरपंच श्यामू बाई पाटीदार के कार्यकाल के दौरान जो राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण हुआ था। उसका बकायदा लोकार्पण हुआ, लोकार्पण पट्टिका पर उस वक्त की सरपंच श्यामू बाई पाटीदार व अन्य जनप्रतिनिधियों आदि के नाम थे। उस लोकार्पण पट्टिका पर ऑयल पेंट पुतवा दिया गया है। लोकार्पण पट्टिका के साथ इस तरह की हरकत करने का आरोप लगा है  अभी वर्तमान सरपंच के पुत्र पर। उनके द्वारा लोकार्पण पट्टिका के साथ इस तरह की हरकत की गई है। इस पूरे मामले में पूर्व सरपंच जिनके समय राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण हुआ ने लिखित में सुनेल विकास अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत की है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत खारपाकलां में राजीव गांधी सेवा केंद्र पूर्व सरपंच श्यामू बाई पाटीदार के कार्यकाल में निर्माण किया गया था। उस पर राज्य सरकार द्वारा उद्घाटन (लोकार्पण)पट्टिका लगाई गई थी जिस पर वर्तम...

12 लीटर अवैध हथकड कच्ची शराब जप्त, तीन मुल्जिम गिरफ्तार

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: तीन मुल्जिम गिरफ्तार झालरापाटन। झालरापाटन पुलिस ने 11.02.2025 को रात्रि गश्त के दौरान अवैध हथकड कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मुल्जिम मोनू मोहम्मद उर्फ नगारची, प्रेमचन्द उर्फ बोडिया व राशिद उर्फ कालिया को अलग अलग जगहो से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 12 लीटर अवैध हथकड कच्ची शराब जप्त की। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला झालावाड मे संगठित अपराधो एक्साईज एक्ट, जुआ-सट्टा, अवैध खनन, मादक पदार्थ तस्करी, हथियार तस्करी आदि पर अंकुश लगाये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर जिले के समस्त थानाधिकारियो को थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन कर इन अपराधो पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने बाबत निर्देशित कर रखा है। अभियान के तहत हरलाल मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना झालरापाटन के नेतृत्व में थाना स्तरीय टीमो द्वारा रात्रि गश्त के दौरान अवैध हथकड कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मुलजिम मोनू मोहम्मद उर्फ नगारची से 5 लीटर, मुलजिम प्रेमचन्द उर्फ बोडिया के कब्जे से 2 लीटर, मुलजिम राशिद उर्फ कालिया के कब्जे से 5 लीटर अवैध हथकड कच्ची शराब जप्त कर मुलजिमान को गिरफता...

वन विभाग टीम ने जप्त की अवैध गीली लकड़ी

चित्र
राज की बातें बकानी। उपवन संरक्षक झालावाड़ के निर्देशानुसार गैर वानिकी कार्यों की रोकथाम के लिए रेंज बकानी स्टॉफ द्वारा संयुक्त रात्रि गश्त के दौरान ट्रैक्टर मय ट्रॉली द्वारा अवैध रूप से पंचमेल गीली लकड़ी का परिवहन करते हुए छत्तर सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी झिकडिया पुलिस थाना रायपुर के पाएं जाने पर राजस्थान वन अधिनियम 1953 के तहत कार्रवाई कर वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली मय गीली पंचमेल लकड़ी जप्त कर रेंज परिसर में खड़ा किया गया है। वही प्रकरण में अनुसंधान जारी है। टीम में रेंजर बकानी सुरेन्द्र कुमार शर्मा, वनपाल नाका बकानी अल्का मेहरा, सहायक वनपाल सुरेंद्र कुमार राठौर, अरूण कुमार शर्मा, तकनीकी सहायक लालचंद लोधा शामिल रहे है।

बैंक कर्मचारी के द्वारा फॉर्म फेंकने से नाराज हुए ग्राहक

चित्र
राज की बातें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बकानी के कर्मचारी के द्वारा फॉर्म फेंकने से नाराज ग्राहक   बकानी। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा बकानी में कार्यरत एक कर्मचारी विकास द्वारा ग्राहक का फॉर्म फेंकने से ग्राहकों में काफी नाराज देखी जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रामपुरिया निवासी लालचंद तंवर का 1 माह  पहले निधन हो गया था जिसकी पत्नी कंचन बाई तंवर उत्तराधिकारी का सत्यापन करने हेतु दस्तावेज बैंक में जमा करने के लिए आई हुई थी।लेकिन दस्तावेजों में कुछ कमी होने के कारण बैंक कर्मी विकास द्वारा  नाराजगी जताते हुए गुस्सा खाकर सभी दस्तावेजों को टेबल के सामने से फेंक दिया जिससे आसपास खड़े ग्राहकों में काफी नाराजगी देखी गई और वहीं कुछ देर बाद सूचना मिलने पर बकनी थाने से एएसआई बृजराज सिंह भी पुलिस जाप्ते के साथ बैंक में पहुंचे और मामले को शांत कराया गया लेकिन लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई और उन्होंने बकानी थाने में पहुंचकर बैंक कर्मचारी के खिलाफ लिखित में रिपोर्ट दी। लोगों का यह कहना है कि सेंट्रल बैंक कर्मी द्वारा इस तरह से ग्राहकों पर नाराज होना व उनके दस्तावेजों को फेंक...

पुलिस थाना बकानी को भी मिला 112 आधुनिक वाहन

चित्र
राज की बातें बकानी। एसपी ऋचा तोमर ने बुधवार को 15 नए 112 आधुनिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।जिसमें 112 मोबाइल पुलिस वाहन बकानी थाने को भी मिला है।बकानी थाने को वाहन के मिलने पर पुलिस थाना बकानी स्टॉफ में खुशी नजर आई, पुलिस स्टॉफ द्वारा वाहन की पूजा अर्चना की गई है। इस वाहन की विशेषता यह है की यह सभी आधुनिक संसाधनों से लैस है।इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में तत्काल मदद करने में सक्षम होगा इस वाहन में विशेष सुरक्षा उपकरणों के साथ मेडिकल किट भी उपलब्ध है। दुर्घटना या किसी भी पुलिसकर्मी को चोट लगने पर उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया जा सकेगा। आधुनिक 112 वाहन में चार दिशाओं में सीसीटीवी कैमरे लगे है जो सीधे अभय सेंटर से कनेक्ट किए है। इन कैमरों की मदद से किसी अपराधी की गतिविधि को कैप्चर कर उसे कंट्रोल रूम पर आसानी से देखा जा सकेगा। कमांड सेंटर में बैठे अधिकारी भी घटना स्थल को लाइव देख सकेंगे।

मनरेगा कनिष्ठ अभियंता का मामला जल्द जाएगा पंचायतीराज मंत्री के पास

चित्र
राज की बातें   बकानी। विगत दिनों ग्राम पंचायत सलावद के गांवों में  एब्सेंट लगाने से नाराज होकर  मनरेगा श्रमिकों के द्वारा प्रदर्शन किया था। जिसमें मनरेगा कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ भी श्रमिकों ने काफी आक्रोश व्यक्त कर सौ-सौ रूपए अवैध वसूली का आरोप मनरेगा श्रमिकों ने लगाया था।हालांकि कनिष्ठ अभियंता ने अपने ऊपर लगे सौ-सौ रूपए लेने का मामला बेबुनियाद बताया था।हां मीडिया के सामने कनिष्ठ अभियंता ने दबी जुबान में यह जरूर स्वीकार किया था कि मैंने तो कभी रूपए नहीं लिए हां मेरे नाम से कोई जरूर ले लेते है । आपको बता दे की किसी अधिकारी व कर्मचारी के नाम से अगर कोई वसूली करें तो उसके खिलाफ शिकायत दी जाती है। अगर कनिष्ठ अभियंता के नाम से वसूली हो रही तो उनको हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठना चाहिए खेर जो भी हो जांच का विषय है। अधिकारी सबूत मांग रहे कार्रवाई के लिए इतने श्रमिक एक साथ एक आवाज में वीडियो में मीडिया के सामने बोल रहे। हालांकि मनरेगा श्रमिकों ने अभी लिखित में शिकायत नहीं दी मौखिक आरोप जरूर लगा रहे हैं। मनरेगा श्रमिकों को भी चाहिए कि अगर उनसे रिश्वत ली जा रही तो लिखित में शिकायत देवे।...