सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रटलाई में शिवालय का निर्माण किया
राज की बातें बकानी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रटलाई में अधिकारियों वे कर्मचारियों के सहयोग से महाशिवरात्रि पर शिवालय का निर्माण किया गया है।नर्मदेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा व अभिषेक कर बेलपत्र का पौधा लगाया गया है।जिसमें मुख्य जोडे के रूप में नर्सिंग ऑफिसर रायसिंह लोधा व पूर्व प्रधान प्रेम बाई लोधा ने भाग लिया है।प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने वाले अधिकारी मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्श महबूब,डॉक्टर दीपक मीणा, नरेंद्र शर्मा,कर्मचारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर दिलीप भंडारी,बालचंद मीणा,सुजानसिंह लोधा,निशा कटारिया,बाबूलाल चारण मांगीलाल भील,अमरीश शर्मा, घनश्याम लोधा,देवीलाल लोधा, श्याम पाटीदार,चंद्र प्रकाश शर्मा बालचंद वैष्णव,अनिल वैष्णव,शुभम पाटीदार,पवन फार्मासिस्ट व स्टॉफ मौजूद रहा है।