संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डाइट द्वारा शोध पत्रिका शोध-अर्णव का किया गया प्रकाशन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान झालरापाटन द्वारा सत्र 2020-21 में शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न आयामो, कार्यक्रमो और कोविड-19 के दौरान अधिगम सम्बंधित शोध कार्य करवाया गया। जिसमें जिले के करीब 50 शोधार्थियों ने सर्वे, एक्शन रिसर्च, शोध करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसका प्रकाशन डाइट द्वारा जिला स्तरीय शोध संकलन पत्रिका शोध-अर्णव के रूप में किया गया। इस कार्य को राज्य स्तर पर भी बहुत सराहना प्राप्त हुई है। इस पत्रिका की एक एक प्रति जिले के सभी पीईईओ को भी उपलब्ध कराई जाएगी। डाइट द्वारा आगे भी इस तरह के कार्य को अगले स्तर तक ले जाने की योजना का निर्माण भी किया गया।

धाकड़ छात्र परिषद के युवाओं ने फुका सांगोद विधायक भरत सिंह का पुतला

चित्र
राज की बाते / खानपुर धाकड़ छात्र परिषद द्वारा भरत सिंह का विरोध धाकड़ समाज को राजनीतिक देश्ता के चलते धाकड़ युवा संघ जिला संगठन मंत्री  धीरज धाकड़ बिलासरा  की अगवाई में खानपुर काली तलाई मेगा हाईवे पर विधायक भरत सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला जलाया इस दौरान धाकड़ छात्र परिषद सदस्य कमल कटारिया  पूर्व जिला अध्यक्ष अंकुर धाकड़ की अगुवाई में धाकड़ समाज के युवाओं द्वारा नारेबाजी कर विरोध जताया । कमल कटारिया ने बताया कि सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर द्वारा राजनीतिक देस्ता के चलते ग्राम अडूसा में धाकड़ समाज के मंदिर की निजी  जमीन को सरकारी  रिस्वरी  करवा कर बोली लगाने और अधिकारियों द्वारा समाज के लोगों को अलग अलग तरीके से परेशान करने पर श्री धाकड़ छात्र परिषद ओर धाकड़ समाज के युवाओं द्वारा ऐसी ओछी हरकत की निंदा घर विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका जिसमें योगेश नागर मोनू  नागर लाला नागर देवेश नागर सेठी नागर कमल नागर जमनशकर नागर सुरेन्द्र नागर मुकेश नागर टिंकु नागर रवि नागर मुकेश नागर चेतन नागर रामभरोस नागर रवि नागर डेनी नागर  लखन नागर समीर नागर देवंद्र नागर गोलू नागर देवराज नागर  अजय

पेयजल आपूर्ति बाधित होने से फूटा जनता का आक्रोश, अभियंता का किया घेराव

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। झालावाड़ जिले के झालरापाटन शहर के विभिन्न इलाकों में बीते कई दिनों से सुचारू पेयजल आपूर्ति नहीं होने से परेशान नागरिकों ने आज जलदाय विभाग कार्यालय ने जमकर प्रदर्शन किया और कनिष्ठ अभियंता का घेराव किया। इस दौरान दर्जनों महिलाओं ने पीएचईडी अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। शहर में बीते 4 दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित है। शहर के कई इलाकों में 1 दिन छोड़कर जलापूर्ति की जा रही और जलापूर्ति का समय भी घटा दिया। ऐसे में लोगों को कुआं तथा हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा। आज झालावाड़ के वसुंधरा कॉलोनी तथा मुकेरी मोहल्ला इलाके की नाराज महिलाओं व पुरुषों ने झालरापाटन पीएचईडी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और कनिष्ठ अभियंता का घेराव करते हुए जलापूर्ति व्यवस्था को तुरंत सुचारू करने की मांग की। उधर मामले को लेकर कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी झालरापाटन नीरज बसवाल ने कहा कि छापी पेयजल परियोजना की पाइपलाइन कालीसिंध नदी के तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल नदी का तेज बहाव होने के चलते पाइपलाइन को ठीक नहीं किया जा सका। जलस्तर कम होते ही पाइप लाइन को दुरस्

कांग्रेस पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी के नाम दिया ज्ञापन

राज की बातें/विजय शर्मा: झालरापाटन। शहर की सड़कों पर अव्यवस्थित तरीके से लगे स्पीड ब्रेकरो को हटाकर उन्हें तकनीकी आंकलन कर लगाने के लिए कांग्रेस पार्षदों ने नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। कांग्रेस पार्षद नदीम मंसूरी ने बताया कि भाजपा का बोर्ड बनते ही भाजपा पार्षदों ने अपने अपने वार्डो में और अन्य जगह अव्यवस्थित और बिना तकनीकी आंकलन के गैरजरूरी जगहों पर भी स्पीड ब्रेकर लगवा दिए जिससे आम जनता में कमरदर्द , गर्दन दर्द जैसी समस्याओं ने घर कर लिया। अतः इन्हें हटाकर सही आंकलन करके लगाने के लिए ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन देने वालो में नदीम मंसूरी, शकील नागौरी, मंगल गुर्जर, अशोक पुष्पद, कांग्रेस नेता बबलू राठौर, विल्सन सुमन, नरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

बत्ती गुल, मीटर चालू

राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। झालरापाटन में इन दिनों बिजली विभाग इस बात को चरितार्थ करता नजर आ रहा है। यहां पर किसी भी वक़्त बिजली गुल हो जाती है लेकिन बिजली का बिल पहले से ज्यादा आता है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने में पल्ला झाड़ लेते है और सारी गलती अपने से नीचे वाले कर्मचारियों की बता देते है। मेंटिनेंस के नाम पर घंटो बिजली गुल रहती है फिर भी दिन में 5 से अधिक बार अघोषित कटौती होती है। पूछने पर संतोषजनक जवाब भी नही दिया जाता। बिजली बंद रहने से कभी कभी पेयजल वितरण भी प्रभावित होता है । बिना बिजली के जलदाय विभाग की पानी की बड़ी टंकी नही भर पाने से जलापूर्ति भी प्रभावित होती है।जिससे जनता को दोहरे संकट का सामना करना पड़ता है। शहर में कई मोहल्ले ऐसे है जहाँ बिजली की हाई टेंशन लाइन में आंकड़े डालकर लोग बिजली चोरी कर रहे हैं लेकिन विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने से कतराते हैं। इस चोरी हुई बिजली का भुगतान भी ईमानदार उपभोक्ता अपनी जेब से करता है। विभाग की लचर व्यवस्था आमजन की परेशानी का कारण बनी हुई हैं। लापरवाह कर्मचारियों और सुस्त अधिकारियों की अनदेखी के कारण आये दिन फाल्ट होत

राजेश शर्मा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित

चित्र
राज कि बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। बडली चबूतरा निवासी राजेश शर्मा को इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी ने पहले दीक्षांत समारोह के मौके पर डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है। दीक्षांत समोराह जयपुर के पांच सितारा होटल क्लार्क,आमेर में कल शाम सम्पन्न हुआ । इस दौरान मणिपाल यूनिवर्सिटी डीन, प्राची गौर, मंलं ग्रुप चैयरमेन, आई.आई.यु. फाउंडर निदेशक पीयूष पंडित और विभिन्न प्रान्त से आये गणमान्य अतिथि उपस्थित थे । डॉ राजेश शर्मा के शोध का विषय रिकेट्स (सुखा रोग) कारण और निवारण था। डॉ राजेश शर्मा का सम्मान सम्पूर्ण झालरापाटन के लिए एक गौरव का क्षण हैं। वर्तमान में भाजपा के ज़िला महामंत्री एवं अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पद पर कार्यरत राजेश शर्मा झालरापाटन नगरपालिका के पूर्व में अध्यक्ष भी रह चुके है और ज़िले में चिकित्सा के क्षेत्र में काफी अलग पहचान रखते है।

विड़ियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कारगिल विजय दिवस मनाया गया

राज कि बातें / हरद्वारी जागिड़: कोटपूतली। आज विड़ियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कारगिल विजय दिवस मनाया गया, पे-वर्ड कम्पनी की राजस्थान टीम द्वारा आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया इस विजय दिवस कार्यक्रम में विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कम्पनी के सीओओ श्री प्रवीण धाभाई, राजस्थान ब्रांच हैड़ श्री भरत मिश्रा, कलस्टर हैड़ श्री हरद्वारी जागिड़, श्री माधव जोशी, श्री रणजीत चारण, श्री हनुमान जी तथा क्षैत्रिय प्रंबधक श्री विजय कुमार ने भाग लिया।  कलस्टर हैड़ श्री हरद्वारी जागिड़ द्वारा बताया गया कि 26 जुलाई 1999 को हमारे देश भारत के वीर जवानों द्वारा पाकिस्तान के सैनिको को धूल चटा दी थी तथा कारगिल पर विजय प्राप्त की थी इसमें हमारे शहीद हुए जवानों को विड़ियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से श्रृद्वाजंली दी गयी तथा सेना के श्रौर्य को नमन किया गया।

जिले में 6 लाख से अधिक व्यक्तियों का हुआ कोविड टीकाकरण

राज की बातें / जयन्त पोरवाल: ‘‘48 प्रतिशत से अधिक को हुआ पहली डोज का टीकाकरण’’ झालावाड़ । कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने, संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने कोविड के कारण होने वाली जनहानि को न्यूनतम किए जाने तथा तीसरी लहर को रोकने व सीमित करने के उद्देश्य से राज्य में कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है।  जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि झालावाड़ जिले में अब तक 615304 पहली व दुसरी कोविड-19 वैक्सीनेशन की डोज लगाई जा चुकी है। पहली डोज से अब तक जिले के लगभग 506877 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके है। साथ ही दुसरी डोज से भी लगभग 108427 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके है। और वर्तमान में कोविड-19 वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।  क्र.सं.   क्षेत्र                     प्रथम डोज           द्वितीय डोज             कुल डोज 1. बकानी                          88543       17898                106441 2. झालरापाटन                144429      31081                175510 3. खानपुर                          38715                9372

आरएएस परीक्षा में उतीर्ण होने पर देदिया निवासी शुभम नागर को विधायक नागर ने दी बधाई व शुभकामनाएं

चित्र
राज की बातें / खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर ने आरएएस परीक्षा  को उत्तीर्ण कर समाज और क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छोटे से गांव देदिया निवासी शुभम नागर पुत्र जीतमल नागर ( Xen)  से मुलाक़ात की।  इस सफलता के लिए विधायक महोदय ने बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।  आरएएस में खानपुर श्रेत्र के युवाओं का चयन होना हम सब के लिये गौरव की बात है ।।

बारिश से बोरखेड़ी पुलिया पर आया पानी, आवागमन हुआ बाधित

चित्र
 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: सुनेल। गांव बोरखेड़ी में लगातार तीन घंटे बारिश होने से गांव की पुलिया पर पानी आगया, जिससे आवागमन बाधित रहा। पुलिया पर चार से पांच फिट पानी होने पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पानी के साथ साथ कांटो का झुंड भी पुलिया पर आ गया जिसे एक बहादुर लड़के ने अपनी जान की बाजी लगाकर पानी में बहा दिया। गांव में छोटी पुलिया होने से थोड़ी बारिश से ही पानी पुलिया के ऊपर निकल जाता है और आवागमन बाधित हो जाता है। 2 से 3 घंटे तक इंतजार करने के बाद पुलिया पर आगमन फिर से चालू हुआ।

सुदामा को न्याय दिलाने समाज आया मैदान में , माली समाज ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

चित्र
राज की बातें / डॉ. देवीशंकर खानपुर , 23 जुलाई - बेसार गाव तहसील खानपुर जिला झालावाड़ मे 10 जुलाई को विधुत लाइनो को ठीक करते समय 6.30 से 7 बजे के बीच विधुतकर्मियों की लापरवाही के कारण अचानक एल टी लाइन चालू हो गयी उस दोरान कार्यरत सविदा कर्मी सत्यनारायण सुमन (सुदामा) करंट से गंभीर रूप से झुलसकर खंबे से नीचे गिर गया एव इलाज़ के दोरान उसकी मोत हो गयी| माली युवा महासभा के जिलाध्यक्ष योगेश सुमन बालाजी ने बताया कि थ्री फेस बिजली नियमित रूप से कृषि कार्य हेतु बेसार क्षेत्र मे सुबह के समय 4बजे से 10 बजे तक दी जाती है परन्तु पहली बार शाम के समय करीब 6.41 पर थ्री फेस बिजली छोड़ने मे हत्या के षड्यंत्र जेसा प्रतीत होता है , मृतक सविदा कर्मी एक बीपीएल परिवार से है जिसकी मृत्यु बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुई है, जिसके चलते आज समाज द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है | माली युवा महासभा जिलाध्यक्ष योगेश सुमन बालाजी ने बताया की ज्ञापन में हमने मांग की है की विषय की निसपक्ष जाच होनी चाहिए एव दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए ,मृतक सविदा कर्

पुलिस प्रशासन ने निकाला पैदल फ्लैग मार्च

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन । पुलिस प्रशासन ने निकाला पैदल फ्लैग मार्च। शहर में शांति बहाली के लिए प्रशासन अलर्ट। गत दिनों झालावाड़ जिले के गंगधार क्षेत्र में हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू ने अलर्ट रहने के दिए निर्देश। जिले के सभी थाना क्षेत्र की पुलिस को मुस्तैदी से शहर के हालातों पर नजर रखने के दिये निर्देश। सी.एल.जी. की बैठकों में भी लोगो से प्रशासन के सहयोग की अपील की।

झालरापाटन पुलिस थाना में सी.एल.जी. की बैठक सम्पन्न

चित्र
राज की बातें / विजय कुमार शर्मा : झालरापाटन । पुलिस थाना झालरापाटन में आज शाम 5 बजे सी.एल.जी. की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे शहर के विभिन्न संगठनों के लोगो ने भाग लिया। झालरापाटन थाने में थानाधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह शेखावत ने सी.एल.जी. बैठक में शहर के कई सामाजिक और राजनैतिक संगठनों से वार्ता कर शांति और सौहार्द बनाने की अपील की। गंगधार हिंसा के कारण यहां किसी प्रकार की अशांति ना फैले इसके लिए प्रयास में भागीदारी की अपेक्षा की। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जैन चांदवाड़, व्यापार संघ अध्यक्ष विजय मेहता, रूप सिंह राठौड़, पूर्व पार्षद इरफान अली, विजय शर्मा सहित कई नागरिक उपस्थित थे।

चौरसिया समाज महिला मंडल के तत्वावधान में हुआ टीकाकरण कैम्प

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। चौरसिया समाज महिला मंडल झालरापाटन के द्वारा टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया, इसमें महिला मंडल के द्वारा पहले मां नाना देवी  मातेश्वरी की पूजा अर्चना करने के बाद टीकाकरण शुरू किया गया। जिसमे  18 प्लस सभी का टीकाकरण किया गया। सभी आयु वर्ग वाले को कुल वैक्सीन 230 लगाई गई। जिसमे सुनीता चौरसिया, उर्मिला चौरसिया, रेखा चौरसिया, मंजू चौरसिया, साधना चौरसिया, सारिका चौरसिया, रामा चौरसिया, माया चौरसिया, अंजू चौरसिया अन्य मौजूद रहे।

जिला परिवहन कार्यालय एवं केन्द्रीय बस स्टेण्ड का किया निरीक्षण

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। जिला परिवहन कार्यालय एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के केन्द्रीय बस स्टेण्ड झालावाड़ आगार का शनिवार को जिला कलक्टर हरि मोहन मीना द्वारा निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर ने जिला परिवहन कार्यालय झालावाड़ के निर्माणाधीन ड्राइविंग ट्रेक का निरीक्षण किया व उसके ऑटोमाईजेशन की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा विभागीय राजस्व लक्ष्यों को शत-प्रतिशत अर्जित करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात् उन्होंने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के केन्द्रीय बस स्टेण्ड झालावाड़ आगार का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बस स्टेण्ड परिसर में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगार के मुख्य प्रबंधक अतुल यादव को प्रतिदिन परिसर की साफ-सफाई करवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आगार परिसर स्थित नाले की सफाई करवाने के लिए नगर परिषद् आयुक्त को निर्देशित किया है।

आरएएस परीक्षा में उतीर्ण होने पर देदिया निवासी नरेंद्र नागर को विधायक नागर ने दी बधाई

चित्र
राज की बातें  / खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर ने आरएएस परीक्षा  को उत्तीर्ण कर समाज और क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छोटे से गांव देदिया निवासी नरेंद्र नागर ( 70 वी रैंक )  से मुलाक़ात की। कड़ी मेहनत से मिली इस सफलता के लिए बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।  आरएएस में खानपुर क्षेत्र के दोनों युवाओ के उतीर्ण होने से क्षेत्र के युवाओ के आत्मविश्वास को बल मिलेगा साथ ही उनको सही मार्गदर्शन भी मिलेगा , जिससे भविष्य में क्षेत्र के युवा प्रशासनिक सेवा में अपनी कड़ी मेहनत और इनके मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त करे और क्षेत्र का नाम रोशन करते रहे।।

जनसेवक जन्मदिन पर रखेंगे सुंदरकांड का पाठ

चित्र
राज की बातें/हरद्वारी जांगिड़: कोटपुतली। कोटपूतली से जनसेवक, भाजपा कार्यकर्ता, जनसेवा के पर्याय श्री मुकेश गोयल 16 जुलाई को अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, कृष्णा टाकीज के सामने, कोटपूतली में सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेंगे। सुन्दरकाण्ड पाठ में कई भक्तजन शिरकत करेंगे।

नगरपालिका ने अवैध निर्माणों पर चलाया पीला पंजा

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। वसुंधरा कॉलोनी, तालाब के किनारे लगभग एक दर्जन कच्ची बाउंड्री और एक पक्का मकान पालिका द्वारा तोड़ा गया । झालरापाटन में इन दिनों अवैध निर्माण और अतिक्रमण चरम पर है । जगह जगह अवैध निर्माण कर पालिका की भूमि पर कब्ज़ा करना आम बात हो गयी है । झालरापाटन नगरपालिका अध्यक्ष ने अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों को लेकर सख्त रवैया अपनाते हुए इन्हें हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। कार्यवाही में रवि राठौर राजस्व निरीक्षक, मोहन सोनी कनिष्ठ लिपिक, स्वास्थ्य निरीक्षक दीपक कलोसिया एवं एक दर्जन सफाई कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही की गई।

सारोला में आपसी रंजिश मे दो की मौत मामला। सारोला थाना अधिकारी रघुवीर सिंह को किया संस्पेंड,थाने के चार पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर।

राज के बातें / सारोला सारोला में आपसी ख़ूनी रंजिश के बाद गुर्जर समाज ने किया धरना प्रदर्शन , बाद में  समाज के प्रतिनिधिमंडल की थाने में करीब 2 घण्टे तक चली वार्ता, सारोला थानाधिकारी रघुवीर सिंह सस्पेंड, 4 पुलिस कर्मियों को किया लाईन हाजिर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने निष्पक्ष जांच करने की दी जानकारी...

भगत सिंह जी की प्रतिमा के लिए दिया ज्ञापन

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन । शहीद भगत सिंह युवा मोर्चा के राष्ट्रिय छात्र अध्यक्ष मनीष टेलर के नेतृत्व में भगत सिंह जी की प्रतिमा लगवाने के लिए नगर पालिका झालरापाटन में ज्ञापन सौंपा गया । मनीष टेलर ने बताया कि हमारे शहर झालरापाटन किसी भी महापुरुष की प्रतिमा नहीं है तो झालरापाटन चुंगी नाका पर शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा लगाई जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन देते वक्त मनीष टेलर , दीपांशु सोनी , राहुल गुर्जर, शुभम सूतार, अभिषेक गुर्जर, हंसराज गुर्जर, रुद्राक्ष शर्मा, बलवंत ठाकुर एवं अन्य मौजूद रहे ।

खानपुर भाजपा युवा मोर्चा ने कृष्णा वाल्मीकि हत्या कांड को लेकर सोपा ज्ञापन

चित्र
राज की बातें / डॉ. देवी शंकर नागर खानपुर,14 जुलाई-आज खानपुर में भाजपा युवा मोर्चा ने उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कपिल मेहता ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में आए दिन अपराध, डकैती एवं हत्या जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है झालवाड़ जिले के झालरापाटन में 1 जुलाई 2021 को हल्दीघाटी रोड़ पर मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा कृष्णा वाल्मिकी की लाठी, सरिया से हमला कर हत्या कर दी,किसी भी दलित भाइयो पर हत्याचार बिल्कुल सहन नही करेंगे यदि पीड़ित परिवार को न्याय नही मिलेगा तो युवा मोर्चा इसको लेकर आंदोलन करेगा, साथ ही जयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर शांतिपूर्वक पर्दशन रहे भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ पर पुलिस द्वारा जबरन लाठी चार्ज कर चोटिल करने के विषय की निष्पक्ष जांच कराई जाये इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ ने मांग की आरोपियों के खिलाफ शक्त कार्यवाही की जाये ओर पीड़ित परिवार को 1करोड़ की सहयता राशि ससम्मान भुगतान किया जाये इस दौरान अनुसूचित जनजाति प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अरुणा मीणा, मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश सुमन, गोशाला अध्यक्ष महावीर गौतम,प्रवक्ता हेमराज

महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता शिविर आयोजित

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़ । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष अतुल कुमार सक्सेना (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव लोकेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में राड़ी के बालाजी रोड़ झालावाड़ पर महिला सशक्तीकरण विषय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरुकता कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता रेखा मेहर ने कहा कि महिला सशक्तीकरण मुख्य रूप से महिलाओं को स्वतंत्र बनाने की प्रथा को संदर्भित करता है ताकि वे स्वयं निर्णय ले सकें और साथ ही बिना किसी पारिवारिक या सामाजिक प्रतिबंध के अपने जीवन को संभाल सकें। सरल शब्दों में, यह महिलाओं को अपने स्वयं के व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने का अधिकार देता है। अपनी संस्कृति और विरासत के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्ध भारत विविध संस्कृतियों से भरा देश है। लेकिन भारतीय समाज हमेशा से पितृसत्तात्मक रहा है, यही वजह है कि महिलाओं को शिक्षा और समानता जैसे बुनियादी मानवाधिकारों से लगातार वंचित किया जाता रहा है। उन्हें हमेशा से दबा दिया गया है और घरेलूता तक सीमित कर दिया गया है और

माडा योजना में 67 छात्राओं को स्कूटी वितरित

चित्र
 राज की बातें/जयन्त पोरवाल:  झालावाड़। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री टीकाराम जूली द्वारा मंगलवार को मिनी सचिवालय परिसर में राज्य सरकार की माडा योजना के अन्तर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 68 प्रतिशत से अधिक अंको से उत्तीर्ण जनजाति की 67 छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी वितरित की गई। प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के तहत पानी में डूबने से दुर्घटना पर दो मृतको के परिजनों को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में पांच मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये, आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके परिजन को चार लाख रूपये एवं बिजली गिरने सेे घायल दो व्यक्तियों को 8 हजार 600 रूपये की सहायता प्रदान की गई। वहीं मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के तहत विधवा महिलाओं को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई एवं 1500 रूपये की मासिक पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया तथा कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों को एक-एक लाख रूपये की आर्थि

कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड मामले में विधायक दिलावर की प्रशासन से तकरार

चित्र
 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़।  झालरापाटन में कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड मामले में आज उनके परिवार से मिलने जा रहे भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को झालावाड़ सीमा से पहले ही भारी पुलिस जाब्ते ने रोक लिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने दिया। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा प्रदेश मंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, सांसद सी.पी. जोशी और भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने अधिकारियों से कहा कि हम मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे हैं हम कोई आतंकवादी नहीं है जो आप हमें रोक रहे हो। मदन दिलावर ने अधिकारियों से कहा कि आप हमें भले गोली मार दो लेकिन हम जाकर ही रहेंगे। दिलावर ने कहा कि जब युवक की हत्या हो रही थी उस समय आपका पुलिस प्रशासन सोया हुआ था और जब हम संवेदना प्रकट करने जा रहे हैं तो हमें रोका जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल को पुलिसकर्मियों ने रोका तो दिलावर नाराज हो गए और बाद में दिलावर के साथ प्रतिनिधिमंडल में आए सांसद सीपी जोशी और भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने धरना दे दिया। विधायक मदन दिलावर प्रतिनिधिमंडल के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस और प्रशासन के अध

युवा कांग्रेस ने किया पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों का विरोध

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़  ।  युवा काग्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. जी व प्रदेशअध्यक्ष युवा काग्रेंस श्री गणेश घोघरा के निर्देश अनुसार भारतीय जनता पार्टी शासित केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल, गैस व खाद्य सामग्री मैं बेहताशा महंगाई के विरोध में जिला युवा कांग्रेस झालावाड़ के जिलाध्यक्ष नेमीचंद मीणा के नेतृत्व में झालावाड़ जिला मुख्यालय पर मामा-भांजा चौराहे स्तिथ पेट्रोल पंप पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ज़ोरदार नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। बेहताशा बढ़ती कीमतो में की गई वृद्धि को तुरंत वापस लेने की मांग की गई। इस विरोध प्रदर्शन में राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अरबाब खान, जिला महासचिव मोरपाल मीणा, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष वसीम अकरम, ब्लॉक अध्यक्ष झालरापाटन पुष्पेंद्र सिंह झाला, ब्लॉक अध्यक्ष पिड़ावा बद्री शर्मा, बलराज जयपुरी, तेज सिंह सिसोदिया, शंकर मीणा, दिनेश मीणा, अनिल मीणा, छात्र नेता नईम बैग, अदनान खान आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

विधायक नरेन्द्र नागर ने किया वीर हनुमान गोशाला का भूमिपूजन व शहीद मुकुट बिहारी मीणा के स्मारक के लिये की इंटरलॉकिंग की घोषणा

चित्र
------खानपुर----- राज की बातें / डॉ. देवी शंकर नागर  विधायक नरेन्द्र नागर ग्राम बिलासरा में  वीर हनुमान गोशाला का भूमि पूजन किया। ग्राम वासियों के सहयोग से किया जायेगा गोशाला का निर्माण।  विधायक नरेन्द्र नागर ने गोशाला समिति की मांग पर  की ट्यूबवेल लगाने की घोषणा की। उसके बाद लड़ानिया गॉंव पहुचकर शहीद स्मारक पर शहीद मुकुट बिहारी मीणा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साथ ही रक्त दाताओ को प्रमाण पत्र दिए।  वीरांगना  अंजना मीणा के अनुरोध को स्वीकार करते हुऐ स्मारक स्थल पर इंटरलॉकिंग निर्माण की घोषणा की !?

ज्ञापन देने के बाद भी सो रहे जिम्मेदार, पीने के पानी को भी तरसे लोग

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन । नल में पानी न आने से बडी समस्या। शिव कालोनी गिंदोर, शीतला माता रोड,  वार्ड नंबर 34 में नल नहीं आने के कारण दूर दूर से पानी लाना पड़ रहा है, जिसमे बावड़िया आदि शामिल है। बावड़ियों का पानी पिने से बच्चे गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे है और जिन लोगो के पानी की आपूर्ति नियमित हो रही है वो लोग व्यर्थ पानी ढ़ोल रहे है। कुछ दिन पूर्व पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में जलदाय विभाग में पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया था लेकिन अब तक शहर में जलापूर्ति के हालात नही सुधरे। गोपाल सोनी, भवानी लाल मेघवाल मुकेश बागरी, भेरूलाल सोनी, श्री लाल वर्मा, लालचंद मेघवाल, जेयेश शर्मा,  ललित शर्मा, ओमप्रकाश मेघवाल, दुर्गेश वर्मा, कंचन बाई, शांति बाई, गायत्री सोनी, मनोज कुमार भील आदि कई वार्ड वासी काफ़ी दिनों से पानी के लिए तरस रहे है।

नगर कांग्रेस कमेटी झालरापाटन ने आवश्यक खाद्य सामग्री में बड़ते दामो के खिलाफ किया प्रदर्शन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्री मति सोनिया गांधी के आवाहन पर नगर कांग्रेस कमेटी झालरापाटन मैं नगर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लाला राठौर के नेतृत्व मैं देश की भाजपा की केन्द्र   सरकार के द्वारा बेहताशा बड़ते पैट्रोल, डीजल एव आवश्यक खाद्य सामग्री में बड़ते दामों के खिलाफ झालरापाटन पैट्रोल पम्प पर प्रदर्शन एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमे लोगो ने और कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारीयो ने बड़ चडकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लाला राठौर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सत्ता के मद में देश की जनता को त्रास दे रहे हैं वह यह भूल गए कि इस जनता ने ही उन्हें प्रधानमंत्री तक पहुंचाया है उनकी गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश  को अर्थव्यवस्था के गहरे संकट में डाल दिया है। पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा पेट्रोल डीजल के दाम और बढ़ती महंगाई से अब जनता पूर्ण रूप से त्रस्त हो चुकी है, और अब यह भार  सहन करना मुश्किल हो रहा है। खादी ग्राम प्रदेश सचिव नंदलाल राठौर ने कहा कि देश की जनता अब मोदी सरकार से

वाल्मीकि समाज ने पालिकाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को सौंपा मांगपत्र

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। वाल्मीकि समाज के युवक कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड के बाद समस्त वाल्मीकि समाज झालरापाटन ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के नाम नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को झालरापाटन के कसाई मोहल्ला, तलाई मोहल्ला, मल मोहल्ला और मुकेरी मोहल्ला में सफाई कार्य हेतु नहीं जाने के लिए मांग पत्र सौंपा और उक्त मोहल्ले में कार्यरत वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों को अन्य मोहल्लों में लगवाने की लिखित में मांग की। वाल्मीकि समाज के जिला अध्यक्ष बजरंग लाल वाल्मीकि के नेतृत्व में समस्त वाल्मीकि समाज ने कृष्णा वाल्मीकि की हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों को फांसी की सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार से मांग की। उक्त समय पर नगरपालिका उपाध्यक्ष दीपक राठौर, अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जैन चाँदवाड़, पार्षद अजय कुशवाह, पार्षद महेश शर्मा, पार्षद अंशु गुप्ता उपस्थित रहे ।

झालावाड़ में बेकाबू डंपर का कहर : सड़क किनारे सो रहे मजदूर परिवार को कुचला, 3 बच्चों सहित 5 की मौत

राज की बातें / डॉ. देवी शंकर नागर मण्डावर : तीनधार के पास भीषण हादसा सड़क किनारे सोये परिवार पर चढ़ा डंपर 5 की मौत, दंपती और अनके 3 बच्चे मरे मण्डावर थाना पुलिस ने दी जानकारी...

वल्लभ पित्ती ग्रुप ने किया उड़न परी पूजा तेजी को सम्मानित

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। पटियाला पंजाब में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय सीनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगीता में 10 हज़ार मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतने वाली पूजा तेजी को आज झालावाड की औद्योगिक इकाई श्रीवल्लभ पित्ती के प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें उनके प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया ।मंगलवार शाम श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप परिसर धानोदि में आयोजित कार्यक्रम में झालावाड की उड़न परी पूजा तेजी का सम्मान किया गया, पित्ती ग्रुप के सीईओ राजपाल सिह, संमस्त अधिकारी वर्ग, कर्मचारी और कामगारों ने करतल ध्वनि से पूजा तेजी का सम्मान किया, इस अवसर पर राजपाल सिंह ने पूजा तेजी का अभिनन्दन करते हुए आश्वासन दिलाया कि जब भी उन्हें कही भी प्रशिक्षण और प्रतियोगिता में जाना हो तो तुरंत उन्हें सूचित करें उसकी सारी व्यवस्था का खर्च कम्पनी वहन करेगी , पित्ती ग्रुप के निदेशक श्री विनोद जी पित्ती ने विशेष तौर पर इस कार्य के लिए निर्देश दिया है। कम्पनी द्वारा विजेता पूजा को स्मृति चिन्ह शाल और पुष्प गुच्छ के साथ आर्थिक सहायता पैकेज भी दिया गया । अपने स्वागत से अ

भाजपा सारोला मण्डल के कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती व विधायक नरेन्द्र नागर के जन्मदिन के उपलक्ष में किया पौधारोपण

चित्र
----- राज की बातें-----   सरोला कलाँ / डॉ. देवी शंकर नागर भारतीय जनता पार्टी मण्डल सारोला के भाजपा पदाधिकारियों एवं मण्डल कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजयंती व लाडले विधायक पूर्व संसदीय सचिव माननीय श्री नरेंद्र जी नागर का मनाया जन्मदिन मनाया ! इस अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके वह माननीय विधायक महोदय से सोशल मीडिया के जरिये वीडियो कॉल से बातचीत करके शुभकामनाएं देते हुए कार्यकर्ताओं ने केक काटकर व पौधारोपण करके  जन्मदिवस मनाया , विधायक महोदय को कार्यकर्ताओं ने शुभकामना दी , विधायक महोदय ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री सारोला सरपंच सारोला जनपद तारज जनपद शिवनगर ढाणी जनपद साथी कई कार्यकर्ता रहे मौजूद यह समस्त कार्यक्रम खेड़ापति हनुमान जी मंदिर परिसर पहाड़ी पर हुआ आयोजित !

रटलाई के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती व खानपुर बकानी केविधायक नरेंद्र जी नागर का जन्मदिन

चित्र
------ रटलाई -----  डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  की जन्मजयंती व खानपुर बकानी के विधायक नरेंद्र जी नागर का जन्मदिन मनाया इस अवसर पर  सभी कार्यकर्ता राधा कृष्ण गौशाला रटलाई  मै पहुँचे वहा सबसे पहले डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व गौशाला परिसर मै 10 पौधारोपण किया गया खानपुर बकानी के लोकप्रिय विधायक नरेंद्र जी नागर का जन्मदिन मनाया सभी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दुसरे कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा किया जन्मदिन के अवसर सभी कार्यकर्ताओं ने गौशाला मै गांयो को हरी घास खिलाकर हमारे जनसेवक जन जन के नेता नरेंद्र जी नागर का जन्मदिन मनाया इस अवसर  भारतीय जनता पार्टी के मंण्डल अध्यक्ष अमरलाल लोधा महामंत्री इन्द्र सिंह गुर्जर वरिष्ठ नेता सुजानसिंह गुर्जर संरपच महेन्द्र सिंह लोधा राजुलाल भील रटलाई जनपद शिवनरायण माली बाबू महेर जनपद कालुलाल लोधा देवराज लोधा युवा नेता भाई प्रशान्त पोसवाल एसी मंडल अध्यक्ष राधेश्याम महेर नानुराम जी बैरवा हेमराज पथरीया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विक्रमसिंह सौलकी मुस्ताक भाई घनश्याम पालीवाल सभी कार्यकर्तमौजूद रहे।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी व विधायक नरेंद्र नागर का मनाया जन्मदिन

चित्र
 की बातें खानपुर / डॉ. देवी शंकर नागर आज भारतीय जनता पार्टी मंडल खानपुर के द्वारा विधायक कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर पुष्प अर्पित कर जन्मदिन मनाया। उसके बाद विधायक नरेंद्र नागर का केक काटकर जन्मदिन मनाया इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम के दौरान काली तलाई हनुमान मंदिर पर पौधा रोपण किया गया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, जिला महामंत्री, हेमंत सिंह, जिला मंत्री केशव पाठक, मंडल अध्यक्ष ओम सुमन, रामराज नागर, जिला परिषद सदस्य ओम पुष्पक, जनपद धर्मेन्द्र पंचोली, मंडल प्रभारी मोतीलाल नागर, युवामो उपाध्यक्ष कपिल मेहता, भाजपा नेता महावीर गौत्तम, ज्ञानचंद मालव, रामेश्वर नागर, दिनेश कटारिया, जितेंद्र सिंह राजावत, देवराज सिंह, हेमराज मेहरा, प्रमोद सुमन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।