संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जलझूलनी एकादशी पर होगा दो दिवसीय कार्यक्रम

राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। श्री बड़ा मंदिर बालाजी सेवा दल के तत्वाधान में डोल ग्यारस महोत्सव जलझूलनी एकादशी का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। समिति के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, गुड्डी लाल व संरक्षक पंडित सुरेश शर्मा ने बताया कि दिनांक 7 सितंबर 2022 बुधवार को झालरापाटन के समस्त समाज के मंदिर में देव विमान बड़ा मंदिर (सूर्य मंदिर)प्रांगण में दोपहर 2:00 बजे इकट्ठे होगे जहां पर शाम 4:30 बजे महाआरती होगी और सभी देव विमान 11:00 बैंड बाजे एवं 31 ढोल के साथ भव्य शोभायात्रा सूर्य मंदिर से शुरू होगी जो गोमती सागर तट पर पहुंचेगी। वहां सभी देव विमान की सामूहिक आरती होगी। दिनांक 8 सितंबर 2022 को रात्रि 8:00 बजे से द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण में सोनी सिस्टम द्वारा भव्य भजन संध्या होगी। शोभा यात्रा को भव्य बनाने हेतु सेवा दल के समस्त कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।

शहर की बिगड़ती पेयजल व्यवस्था को लेकर युवा मोर्चा ने किया घेराव

चित्र
 राज की बातें / जयंत पोरवाल: झालरापाटन। भारतीय जनता युवा मोर्चा झालरापाटन द्वारा शहर की बिगड़ती पेयजल व्यवस्था को लेकर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अक्षय पांचाल के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जलदाय विभाग पहुंचे। वहां उपस्थित कर्मचारी ने जलदाय विभाग कनिष्क अभियंता भानु प्रताप से कॉल पर बात की। मंडल अध्यक्ष ने फोन पर उन्हें शहर की बिगड़ती पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए कहा और जिसपे कनिष्ठ अभियंता ने सुधार का आश्वासन दिया। उसके बाद कार्यकर्ता माने और कार्यकर्ताओ ने कहा अगर पेयजल व्यवस्था नहीं सुधरती है तो युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा। उपस्थित कार्यकर्ताओं में मंडल उपाध्यक्ष मीत सकलेचा, महामंत्री विष्णु मेघवाल, अमित राजपाल, नितिन मेवाडा, हेमन्त प्रजापति, सौम्या सोनी, तुषार बाथर, दिलीप मेघवाल, पवन सोरनिया, विनीत सोडा, भानु आदि उपस्थित थे ।

बिजली बन्द रहेगी

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन । दिनांक 29/08/2022 को आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण 11 केवी सूरजपोल एवं 11 केवी लालबाग की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगी। इससे महात्मा गांधी कॉलोनी, हरिश्चंद्र कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, सुभाष नगर, सूरजपोल गेट, निंबारी गेट, सब्जी मंडी, तहसील की गली एवं सभी जुड़े हुए क्षेत्र में सप्लाई बंद रहेगी।

छात्रसंघ चुनाव में जमकर हुई नारेबाजी

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। राजकीय कन्या महाविद्यालय और उद्यानिकि एवं वानिकी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई। सुबह यहां नाममात्र के स्टूडेंट वोट देने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद प्रत्याशियों के समर्थक गाड़ियों से छात्र-छात्राओं को लाने के लिए उनके घर तक पहुंचे तो कॉलेज में भीड़ जुटने लगी। कॉलेज प्रशासन की ओर से 1 दिन पहले आईडी से वंचित रहे छात्र-छात्राओं को भी मतदान केंद्र परिसर में संबंधित दस्तावेज के बाद आईडी दी गयी, ताकि वह मतदान कर सकें। कॉलेज के बाहर जमकर नारेबाजी झालरापाटन के दोनो ही कॉलेज मे करीब 500 मीटर दूरी पर छात्र संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी के समर्थक उत्साह में जमकर नारेबाजी करते रहे। यहां थोड़ी-थोड़ी देर में माहौल बनाने के लिए दोनों ओर से नारेबाजी होती रही। छात्रसंघ चुनाव स्टूडेंट का है, लेकिन अपनी-अपनी विचारधारा को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर, श्रीकिशन पाटीदार, कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव, रईस पठान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष वसीम खान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, भाजपा नेता मनीष चाँदवाड़ सहित अन्य

असिस्टेंट ड्रेस मेकर कोर्स का शुभारंभ

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित जन शिक्षण संस्थान झालावाड़ के द्वारा आज में महुआबारी गेट झालरापाटन 80 दिनों का 20 प्रशिक्षणार्थियों का असिस्टेंट ड्रेस मेकर का कोर्स प्रारंभ किया गया। माननीय पार्षद पीयूष खटीक के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का शुभारम्भ किया। ड्रेस मेकिंग कोर्स मे सिखाने का कार्य मास्टर ट्रेनर खुशबू भतकारिया के द्वारा किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने छापी पेयजल परियोजना की क्षतिग्रस्त पाइप लाईन का किया निरीक्षण

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। मूसलाधार वर्षा कारण पिछले दिनों जिले में आई बाढ़ के कारण भंवरासा चौराहा स्थित नाले के पास छापी पेयजल परियोजना की पाईप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे झालावाड़ एवं झालरापाटन शहर में बाधित हो रही पेयजल आपूर्ति के मद्देनजर जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने शुक्रवार को क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाईन का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग वृत्त झालावाड़ के अधीक्षण अभियंता वी.सी. गोयल को पाइप लाईन मरम्मत कार्य के लिए उच्च स्तर से स्वीकृति लेकर शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कोपर डेम बनाकर उक्त स्थान से पानी की निकासी करवाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग खण्ड झालावाड़ के अधिशाषी अभियंता अमर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

कांग्रेस नेताओं ने की बिगड़ती जलापूर्ति के शीघ्र समाधान की मांग

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। शहर मे गत 4 दिन से चल रहा पेयजल संकट। लोगो को पेयजल के लिए करनी पड़ रही भारी मशक्कत। गत दिनों जिले मे हुई अतिवृष्टि से बाढ़ के हालत बने हुए थे जिससे जलापूर्ति भी प्रभावित हुई। शहर मे बिगडती पेयजल व्यवस्था को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लाला राठोर एवं नगर कांग्रेस महामंत्री शैलेंद्र गुप्ता ने की झालरापाटन जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता मूलचंद प्रजापति से शहर की बिगडती पेयजल व्यवस्था मे जल्द सुधार की मांग की। कनिष्ठ अभियंता ने बताया की पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के कारण छापी, भंवरासा से झालरापाटन शहर मे जो पेयजल सप्लाई होती है वहां पंप हाउस के डूब जाने के कारण सप्लाई बाधित हुई है। जिसे जल्द ही सुधार कर शहर मे नियमित जल सप्लाई शुरू की जायेगी।

भारतीय किसान संघ ने की मुआवजे की मांग

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :   झालरापाटन। भारतीय किसान संघ के द्वारा ग्राम पंचायत गिरधरपुरा में सरपंच एवं पटवारी महोदय को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन मे बताया की 23 अगस्त को आई बाढ़ के कारण 36 घंटे खेतों में पानी भरा होने के कारण गिरधरपुरा व भंवरासा के किसानों की सारी फसले खराब हो गयी। इस वजह से किसानों का कहना है की हमारी फसलों  को रेड जोन मैं निकाला जाए व उचित सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाये। भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, मंत्री घनश्याम दांगी , प्रभारी पुरी लाल दांगी , ग्राम पंचायत अध्यक्ष रामबाबू दांगी , दिनेश , प्रचार प्रमुख शोभाराम, रामबाबू, बाबूलाल, हरि सिंह, धनराज, बजरंग, सुरेंद्र, लक्ष्मीचंद, रोडू लाल, मनोहर लाल सहित अनेक किसान मौजूद रहे ।

व्यक्तिगत बीमा सुविधा का दिलाया लाभ

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा भिलवाड़ी(झालावाड़) ने PMJJBY के अंतर्गत व्यक्तिगत बीमा सुविधा का त्वरित लाभ दिलवाया। बैंक के खाता धारक किशन लाल की आकस्मिक मृत्यु के उपरांत नामिति श्रीमती गीता बाई पत्नी रोडू लाल निवासी समराई को जीवन बीमा पॉलिसी के तहत इंश्योरेंस कवर राशि 2,00,000 का चेक शाखा प्रबंधक श्रीमती सस्मिता राहुल सुरडकर , सहायक शाखा प्रबंधक सतीश कुमार , हैड केशियर जय प्रकाश मीणा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार खुर्रम हैदर अंसारी व योगेश टेलर के द्वारा सौंपा गया।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पौधारोपण और सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। श्रीमन्नारायण वृद्धाश्रम समिति महिला मंडल के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सम्मान समारोह एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि थानाधिकारी महावीर सिंह यादव ने कहा कि आजादी हमें बड़ी मुश्किल से मिली है इसे संभाल कर रखना नई पीढ़ी की जिम्मेदारी है। समाज के दलित शोषित वर्ग को सम्मान दिलाना हम सभी का कर्तव्य है। जब तक हम समाज में भेदभाव खत्म नहीं करेंगे आजादी की सार्थकता नहीं है। मैं भी अपने कर्तव्य क्षेत्र में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से युवा पीढ़ी में देशभक्ति का संचार होता है। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़ ने कहा कि वृद्ध आश्रम समिति द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मना कर नई पीढ़ी को देशभक्ति का संदेश दिया है। गर्व की बात है कि हम हमारे जीवन का स्वर्णिम समय देख रहे हैं। आजादी को संवारना हर महिला की जिम्मेदारी है। वह अपने बच्चों को देश भक्ति के सांचे में ढालने का काम करे। समिति के अध्यक्ष मोहन लाल सोनी ने कहा कि वृद्धाश्रम के माध्यम से कई सामाजिक सरोकार के कार्य संपन्न कराए

बिजली बंद रहेगी

राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। दिनांक 22 अगस्त 2022 सोमवार को आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते लंका गेट फीडर की विद्युत आपूर्ति 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बंद रहेगी। इससे लंका गेट, चंद्रगुप्त नगर, गुर्जर मोहल्ला, सिलावट मोहल्ला, ऐश्वर्य नगर विस्तार कॉलोनी एवं जुड़े हुए क्षेत्र की सप्लाई बंद रहेगी।

ब्रह्माकुमारीज़ ने सजायी जन्माष्टमी की झांकी

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍व विद्यालय सूरजपोल गेट स्थित केंद्र द्वारा  जन्माष्टमी पर्व की भव्य एवं सुन्दर झांकी सजाई गयी। झांकी का उद्घाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, मंडल महामंत्री दीपक शर्मा, पार्षद नितेश  परमार, अक्षय पंचाल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, निलेश, मधुसूदन शर्मा, ब्रम्हाकुमारी राखी दीदी, सुशीला दीदी, पुरुषोत्तम ने झांकी का दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए  ब्रह्माकुमारी राखी बहन ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं एवं चरित्र के अनेक आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किये । माखन चुराना, गोपियों के वस्त्र चुराना, मटकी फोड़ना, कंस वध आदि अनेक बातों के रहस्य स्पष्ट कर बताया कि 16 कला संपूर्ण श्रीकृष्ण सतयुगी महाराज कुमार रहे, उन्हें माखन चोरी करने, मटकी फोड़ने, गोपियों के वस्त्र चुराने आदी लीलाओं की आवश्यकता नहीं थी। इन बातों को श्रीकृष्ण के पूर्व पुरूषार्थी जन्म से जोड़कर लिखा गया है । जिसमें सत्य ईश्‍वरीय ज्ञान रूपी माखन को धारण करना, देह अभिमान रूपी वस्त्र भूलकर आत्म अभिमानी स्थिति बनाना, पापों का घड़ा राजयोग बल से नष्ट करना तथा दस व

रन फोर फ्लेग साईकिल रैली का हुआ आयोजन

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार को रन फोर फ्लेग साईकिल रैली का मिनी सचिवालय से राजकीय खेल संकुल तक आयोजन किया गया। रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू ने मिनी सचिवालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साईकिल रैली मिनी सचिवालय से मूर्ति चौराहा, मंगलपुरा, बड़ा बाजार, मोटर गैराज होते हुए राजकीय खेल सकंुल जाकर सम्पन्न हुई। जहां सभी प्रतिभागियों को अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा मैडल प्रदान किए गए। रैली में जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक आमिर खान, साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी के कुलदीप अरोड़ा, मनोज शर्मा, उदयभान सिंह, उज्ज्वला कानोड़े, पुरूषोत्तम योगी, अनंत शर्मा, विक्रम टाक, कमलेश गुप्ता, चन्द्रकांत त्रिपाठी, शैलेन्द्र गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

रक्षाबंधन संग लहराया तिरंगा

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सूरजपोल गेट द्वारा आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव से हर घर तिरंगा अभियान के तहत ब्रह्मा कुमारीज में झंडारोहण किया गया। ब्रह्माकुमारी नेहा दीदी ने कहा हमारा भारत विश्व गुरु था। वापस वही स्वर्णिम भारत बनाने के लिए जरूरी है हमारे देश के आन बान शान तिरंगे को ऊंचा और महान बनाया जाए। इसी लक्ष्य के साथ हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान का आगाज किया। यह तब संभव है जब हर एक व्यक्ति अपने भीतर के आपसी मतभेद को भूलकर, जात पात को भूलकर यह सोचे की हम सब एक हैं। यह भावना स्वयं में जागृत कर ले तो यह अभियान बहुत जल्द हमारे देश भारत को विश्व गुरु बना देगा। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष यशवर्धन बाकलीवाल ,निलेश झड़िया ,जयंत पोरवाल,राकेश राठौर, दौलत सिंह झाला ,सुरेश पुष्पद ,पुरुषोत्तम भावसार ,अनिल राठौर,मंगला भावसार ,मनोरमा नाथ, गायत्री पुष्पद ,सावित्री बहन, शिल्पी बहन, ब्रम्हाकुमारी सुशीला बहन ,ब्रम्हाकुमारी राखी दीदी उपस्थित थे।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगरपालिका झालरापाटन ने निकाली तिरंगा यात्रा

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन।  केंद सरकार के द्वारा चलाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगरपालिका झालरापाटन तत्वावधान में शनिवार दोपहर 2 बजे बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा और भूमि विकास बैंक के पूर्व चैयरमेन नरेंद्र डांगी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। तिरंगा यात्रा में नगरपालिका के कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने हाथ मे तिरंगा लेकर यात्रा में भाग लिया और प्रमुख चौराहों पर भारत माता की जय का उदघोष भी लगाया। तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई नगरपालिका परिसर में पहुँची जहाँ पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें नगरपालिका अध्यक्षा वर्षा मनीष चाँदवाड़ ने यात्रा को सम्बोधित करते हुए बताया कि आने वाली 15 अगस्त को देश आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है इसी के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा इसी उद्देश्य को लेकर आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा को सम्बोधित करते हुए भूमि विकास बैंक के पूर्व चैयरमेन नरेंद्र डांगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि य

जिला कलेक्टर पहुंची झालरापाटन पंचायत समिति, सुनी जन समस्याए, निस्तारण के दिए निर्देश

राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन । आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित की जाने वाली उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के तहत शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में पंचायत समिति झालरापाटन में उपखण्ड झालावाड़ की जनसुनवाई आयोजित की गई।जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए। इस दौरान हैण्डपम्प मरम्मत करवाने, नल में गंदा पानी आने, खेत में जाने के लिए रास्ता, आवासीय पट्टा, नाली निर्माण सहित अन्य समस्याएं प्राप्त हुई। जिला कलक्टर ने श्रम अधिकारी से श्रम विभाग में प्राप्त हुए आवेदनों के सत्यापन के कार्य की जानकारी लेते हुए 31 अगस्त तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी, तहसीलदार झालरापाटन अस्मिता सिंह, विकास अधिकारी भौम सिंह इण्डा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता अमर सिंह मीना, जल संसाधन विभाग के जेईएन अनुराग दांगी सहित

हर प्रतिष्ठान तिरंगा कार्यक्रम का आगाज

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। पुरानी तहसील की गली में व्यापार सेवा समिति व्यापार संघ के तत्वाधान में हर प्रतिष्ठान तिरंगा अभियान का आगाज किया गया और निशुल्क झंडा वितरण प्रारंभ किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी राधेश्याम टाक ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के आव्हान पर आजादी के अमृत महोत्सव पर हर प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगाना हम सभी का दायित्व है। जनता में अमृत महोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह है। विशिष्ट अतिथि कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष योगेश झड़िया, समाजसेवी नेमीचंद बाकलीवाल, अनिल पाटनी ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान है इसे हर घर एवं प्रतिष्ठान पर फहराना हम सभी का दायित्व है। यह देश भक्ति का परिचायक है। अध्यक्षता कर रहे व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल ने कहा कि कोई भी प्रतिष्ठान तिरंगा से अछूता नहीं रहे। इसलिए व्यापार संघ द्वारा 12 अगस्त से 14 अगस्त तक निशुल्क झंडा वितरण पुरानी तहसील की गली स्थित ताइवान टेलर्स पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में व्यापार संघ सचिव जयंत पोरवाल, उपाध्यक्ष अनिल राठौर, कोषाध्यक्ष समकित बड़जात्या, सह सचिव नरेश सेठी, कार्यकारिणी सदस्य हेम

स्मृति वन में जिला पुलिस अधीक्षक ने किया पौधारोपण

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। नवलखा किला मार्ग स्थित स्मृति वन में गुरुवार सुबह 9 बजे जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर, झालरापाटन थानाधिकारी महावीर सिंह यादव, झालरापाटन पुलिस स्टाफ और बैडमिंटन क्लब के सदस्यो ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया। पुलिस अधीक्षक ने पौधो को रक्षासूत्र बांधते हुए बताया की जिस तरह हम अपने बच्चो की देखभाल करते है उसी तरह पौधो की रक्षा कर इन्हे मजबूत पेड़ बनने में सहायक होना हम सभी का कर्तव्य है। पेड़ हम प्राण वायु ऑक्सीजन देते है, हमारा लगाया एक पेड़ कई लोगो को प्राण वायु का संचार करता है। झालरापाटन थानाधिकारी महावीर सिंह यादव ने बताया कि आज हमारे द्वारा किया गया पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा में सांस लेने के लिए मददगार होगा। पौधारोपण के साथ साथ जिला एसपी ने अभी मौजूद नागरिकों और पुलिस के जवानों को समाज में व्याप्त अपराधो के खिलाफ मिलकर कार्य करने और अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के लिए भी प्रेरित किया और सभी ने स्मृति वन की वाकिंग ट्रेक पर तिरंगा यात्रा निकाली। पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर इस अवसर पर कहा कि जो पौधे आज यहा

पुलिस के जवानों को रक्षा सूत्र बांधे

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। भारतीय जनता पार्टी मंडल झालरापाटन महिला मोर्चा के तत्वाधान में सूर्य मंदिर चौक पर पुलिस अधिकारियों व 24 घंटे जनता की सेवा करने वाले जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन मनाया गया। थाना प्रभारी महावीर सिंह यादव ने कहा कि इस पर्व पर बहन और भाई के अटूट रिश्ते को निभाते हुए यह प्रण लेता हूं कि किसी भी गरीब, दलित महिला के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम हमें गौरवान्वित करते हैं। सभी बहनों को साधुवाद। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजीता पांडे ने कहा कि हमारे पुलिस भाई दिन हो या रात, धूप हो या बरसात सदैव हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। मंडल अध्यक्ष बबीता सेठी ने कहा कि हमारी रात दिन रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर गर्व का अनुभव हो रहा है। यह सूत्र अपनी रक्षात्मक जिम्मेदारियों के प्रति कर्तव्य निष्ठा को दर्शाता है। यह एक उत्कृष्ट कार्यक्रम है इससे प्रशासन का मनोबल बढ़ेगा। जिला महामंत्री अश्वनी त्रिपाठी एवं जिला मंत्री संतोष गुप्ता ने कहा कि पुलिस भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। स

झालरापाटन में प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर में कम प्रगति के लिए सर्वे टीम को नोटिस दिए जाने के निर्देश

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा सोमवार को नगर पालिका झालरापाटन के वार्ड संख्या 4 में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत् आयोजित शिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिविर में आवासीय पट्टों के लिए कम आवेदन प्राप्त होने तथा शिविर की कम प्रगति को देखते हुए जिला कलक्टर ने सर्वे टीम के सदस्यों को नोटिस देने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला कलक्टर ने नगर पालिका झालरापाटन की अधिशासी अधिकारी रूही तरन्नुम को निर्देश दिए कि 7 दिन पश्चात् पुनः शिविर का निरीक्षण किया जाएगा। इससे पूर्व शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पट्टों का वितरण किए जाने हेतु तैयारियां सुनिश्चित करें। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

महिला मंडल ने निकाली कावड़ यात्रा

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। सुभाष नगर महिला मंडल द्वारा कुष्मांडा मन्दिर से पवित्र चन्द्रभागा मन्दिर तक कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें सुभाष नगर की सभी महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया और करीब 2 किमी लम्बी पैदल कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। सभी महिलाओं ने कुष्मांडा मंदिर, अपने अपने घरो और चन्द्रभागा नदी के जल से राज्य के सबसे प्राचीन समयांकित चंद्रमौलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया।

शिव पालकी शोभायात्रा में जमकर झूमे श्रद्धालु

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। झालरापाटन में सावन के आखरी सोमवार को निकली शिव पालकी शोभायात्रा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए। पालकी पशुपतिनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर लंका गेट, नारायण टाकीज, चोपड़िया बाजार, पीपली बाजार से मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची। मार्ग में जगह जगह पालकी के दर्शन को लोग उमड़े।  जगह जगह हुए स्वागत शिव पालकी का मार्ग में कई समाजसेवियों और संस्थाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। समस्त व्यापारियों की ओर से व्यापार सेवा समिति अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, सचिव जयंत पोरवाल, उपाध्यक्ष अनिल राठौर, कोषाध्यक्ष समकित बड़जात्या, सह सचिव नरेश सेठी,   कार्यकारिणी सदस्यो हेमराज भावसार , बाबूलाल नागर, रमेश पाटीदार,नरेंद्र राठौर, लालचंद पालीवाल आदि उपस्थित रहे। ये रहा आकर्षण का केंद्र पालकी में ढोल नगाड़े, भस्म रमैया भक्त मंडल , ताशा मंडली, गण और प्रेत की झांकी, राधा कृष्ण झांकी, शिवजी और हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। भक्त शिव भजनों पर झूमते हुए निकले। पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। थानाधिकारी महावीर सिंह यादव के नेतृत्व में प

कावड़ यात्रा में लगे भोले के जयकारे, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। कावड़ यात्रा सेवा समिति के तत्वधान में झालरापाटन में निकली भव्य कावड़ यात्रा। कावड़ यात्रा में शिव  भक्तों ने लगाए भोले के जयकारे। कावड़ यात्रा 12 बजे जलेश्वर महादेव गिंदौर से प्रारंभ हुई और थाना सर्किल , बाई पास, सूरजपोल नाका, सुरजपोल गेट, चंद्रभागा मंदिर, लंका गेट, बड़ा मंदिर, पीपली बाजार, गिन्दौर गेट, बस स्टैंड होती हुई पुनः जलेश्वर महादेव पहुंची। मार्ग में पुरानी नगरपालिका के पास व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल के नेतृत्व में व्यापार सेवा समिति सचिव जयंत पोरवाल, कोषाध्यक्ष समकित बड़जात्या, कार्यकारिणी सदस्यों लालचंद पालीवाल, हेमराज भावसार, बाबूलाल नागर, रमेश पाटीदार, नवीन पोरवाल, बूथ अध्यक्ष कुशाल प्रजापत, नरेंद्र राठौर प्रिंस, शंभू सिंह कुशवाह, दीपक कुशवाह, संदीप कुशवाह आदि ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। मार्ग में कई समाजसेवियों, सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी शिव भक्तों व कावड़ यात्रियों का दिल खोलकर स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी मंडल झालरापाटन से भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, महामंत्री दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल नोपड़ा, भ

डिम्पल शर्मा बनी मां भारती जन जागृति फाउंडेशन की जिला उपाध्यक्ष

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। माँ भारती जन जागृति फाउंडेशन के राजस्थान मे झालावाड़ जिले मे कार्यकारिणी का गठन। अध्यक्ष पद पर काजोल शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर डिंम्पल शर्मा, महामंत्री पद पर दयावन्ति शर्मा व मीडिया प्रभारी सुनीता शर्मा को नियुक्त किया गया है। वही विप्र नारी शक्ति सेवा संस्थान ने जिले की कार्यकारिणी मे जिलाध्यक्ष पद पर डिम्पल शर्मा,  अध्यक्ष पद पर काजोल शर्मा, महामंत्री पद पर दयावन्ति शर्मा व मीडिया प्रभारी सुनीता शर्मा को नियुक्त किया गया।

स्कूली छात्रों को वितरित किए स्कूल बैग

चित्र
राज की बातें / विजय शर्मा : झालावाड़। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक झालरापाटन के तत्वाधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिंदा में विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरण किए गए। कार्यक्रम में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा झालरापाटन के शाखा प्रबंधक प्रशांत राठोर, बोरदा ग्राम पंचायत के सरपंच बालचंद भील, सचिव संदीप पाटीदार, पंचायत सहायक लक्ष्मी नारायण सोनी, शंकर सिंह, रामप्रसाद, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिंदा के प्रधानाध्यापक दिलीप शर्मा, अल्का हाड़ा, पूनम सेन, सुनील सुमन, खुर्रम हैदर अंसारी, बैंक वित्तीय समावेशन जिला प्रभारी विजय शर्मा, बैंक मित्र राकेश राठौर तथा श्याम लाल प्रजापति मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्पीक मेक संस्थापक कोटा की ओर से उड़ीसा से पधारी उड़ीसी नृत्यांगना पुष्पा पांडा ने भी अपने प्रस्तुति दी तथा छात्र छात्राओं को इस नृत्य के बारे में जानकारी दी।

कोटा रेंज आईजी ने ली सीएलजी बैठक

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। कोटा रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने किया झालावाड़ दौरा। झालरापाटन थाने में ली सीएलजी बैठक। बैठक में जिला एसपी ऋचा तोमर , डीवाईएसपी बृजमोहन मीणा, थानाधिकारी महावीर सिंह यादव ने शहर के गणमान्य लोगो, सीएलजी सदस्यो, व्यापार सेवा समिति पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। बैठक में आइजी शहर के हालातो से रूबरू हुए। व्यापार संघ अध्यक्ष और सभी सीएलजी सदस्यो ने बारी बारी शहर की समस्याओं से अवगत कराया। जिनमे आइजी ने मुख्य रूप से शहर में बढ़ते गेंगवार, बाइक चोरी, तेज रफ्तार से स्टंट करने वाले मंचलो का आतंक, सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता, यातायात व्यवस्था, अवैध चौपहिया वाहन पार्किंग के साथ साथ त्योहारों में सौहार्द्रता पर सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही पालिका से संबंधित समस्याओं जिनमे आवारा सांडो, अतिक्रमण आदि समस्याओं के लिए पालिका प्रशासन के साथ बैठक कर समाधान करने के निर्देश दिए। शहर में तेज रफ्तार से स्टंट करते हुए बाईकर, चोरी चकारी करने वाले बदमाशो और किसी भी प्रकार के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर सख्त कार्रवाई के निर्

सूर्य मंदिर में आयोजित की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पर्यटन विभाग की ओर से 1 से 15 अगस्त तक आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रंृखला में मंगलवार को लोक कलाकारों द्वारा सूर्य मंदिर झालरापाटन में लोक भजन एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई। पर्यटक अधिकारी सिराज कुरैशी ने बताया कि रीछवा के उमेश राव एवं दल द्वारा प्रातः सूर्य मंदिर पर तम्बूरा वादन एवं अन्य लोक प्रस्तुतियों का दर्शकांे द्वारा आनन्द लिया गया। छबड़ा की अन्तर्राष्ट्रीय नृत्यांगना ममता देवी एवं दल द्वारा बुधवार को द्वारकाधीश मंदिर झालरापाटन एवं गुरुवार को गढ़ पैलेस पर प्रसिद्ध चकरी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी।

चिकित्सकीय असुविधाओ से जिला कलेक्टर को कराया अवगत

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। व्यापार सेवा समिति व्यापार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर भारती दीक्षित से मिलकर राजकीय बालचंद चिकित्सालय एवं राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की समस्याओं से अवगत करवाया। व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, उपाध्यक्ष अनिल राठौर, सचिव जयन्त पोरवाल, कोषाध्यक्ष समकीत बड़जात्या, सह सचिव नरेश सेठी समाजसेवी धर्मेंद्र सेठी ने जिला कलेक्टर को बताया कि सेटेलाइट अस्पताल शहर से तीन-चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिससे सामान्य मरीजों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक एवं शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार संघ अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर से मांग की कि सामान्य मरीजों के लिए एक चिकित्सक एवं एक महिला चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ सहित बालचंद चिकित्सालय में नियुक्त किया जाए जिससे सामान्य बीमारियों के मरीजों को राहत मिल सके। समाजसेवी धर्मेंद्र सेठी ने जिला कलेक्टर से बालचंद चिकित्सालय को शहरी स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत संचालन का प्रस्ताव दिया। वहीं जिला कलेक्टर से प्रतिनिधिमंडल ने पुरानी तहसील स्थित राजकीय कमला नेहरू चिकित्सालय को पूर्णकालिक सातों दिन च

मतदाता सूची को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ

चित्र
 राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। जिले की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं की आधार संख्या जोड़ने का कार्य सोमवार को उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी द्वारा मिनी सचिवालय के सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि जिले में सभी बीएलओ घर-घर सर्वे कर प्रपत्र 6बी में आवेदन लेकर मतदाता सूची में आधार नम्बर अपडेट करने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता स्वयं वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in  तथा https://nvsp.in के माध्यम से आधार नम्बर अपडेट कर सकते हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से ओम जांगिड़, कांग्रेस से ओम पाठक, दिनेश सक्सेना, वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता जीतमल नागर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, नायब तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर, रमेश चन्द सैन, अनवर खान, जावेद खान, ललित शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। ---00---