संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हर्षोल्लास से मनाई बच्छ बारस, महिलाओं ने की गोवंश की पूजा

चित्र
राज की बातें/कपिल गुप्ता: झालावाड़/भिलवाडी। कस्बे में बच्छ बारस  का पर्व वर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने बछड़े वाली गाय की पूजा अर्चना कर कपड़े ओड़ाकर, भोग लगाकर उनका आशीर्वाद लिया और अपने परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की। इस दौरान गांव में बच्छ बारस का व्रत करने वाली महिलाएं मक्के का आटा खाती हैं और मक्के के आटे से बने हुए खाद्य पदार्थ ही खाती हैं, कटे हुए फल सब्जियां कुछ नहीं खाती हैं और बच्छ बारस का व्रत रखती हैं। वहीं महिलाएं अपने पुत्रों को नारियल देकर उनको आशीर्वाद प्रदान करती हैं इस दौरान कस्बे में महिलाओं ने बच्छ बारस का व्रत रखा और अपने पुत्रों को तिलक लगाकर नारियल प्रदान कर उसकी लंबी आयु की कामना की। वहीं कस्बे में जगह-जगह बछड़े वाली गाय की पूजा कर महिलाओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने पुत्रों को नारियल प्रदान करती महिला और गाय की पूजा करती महिलाएं ब्लॉग पर विज्ञापन लगाने के लिए संपर्क करें। Mobile: 7014717705

राजकीय आवासीय विद्यालय अव्यवस्थाओ की चपेट में, विद्यार्थियों में आक्रोश

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। राजकीय आवासीय विद्यालय झालरापाटन के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार आर्य की मनमानी के विरोध में विद्यार्थियों ने गुरुवार को नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। विद्यालय के विद्यार्थी गुरुवार दोपहर 3 बजे विद्यालय के गेट पर एकत्र हुए जिन्होंने कार्यवाहक प्रधानाचार्य और उनके दो अन्य साथियों के विद्यार्थियों के साथ मनमानी करने से आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने बताया कि जब से कार्यवाहक प्रधानाचार्य आर्य ने कार्यभार संभाला है तब से ही उन्हें छात्रावास में घटिया गुणवत्ता का भोजन और सब्जियां खिलाई जा रही है। इसी प्रकार सुबह के समय 7 लीटर दूध में 15 लीटर पानी मिलाकर एकदम पतला दूध पीने के लिए दिया जा रहा है। छात्रावास के एक कमरे में दो माह पूर्व अचानक टूटे पंखे को तोड़ने का छात्रों पर इल्जाम लगाते हुए इसकी एवज में दूसरा पंखा नहीं लगवाया जा रहा है जिससे कमरे में रहने वाले छात्रों को भीषण गर्मी में परेशान रहना पड़ रहा है। छात्रावास के शौचालय एवं मूत्रालय की नियमित सफाई नहीं होने से यह गंदे पड़े हैं जिससे विद्यार्थियों को शौच के लिए खुल

शिक्षा विभाग और निजी स्कूलों के विवाद में पीस रहे बच्चे और अभिभावक

राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद गत दिनों कुछ निजी स्कूल पीपी 3 कक्षा में आरटीई के तहत प्रवेश नहीं देने पर अड़े हुए थे। निजी स्कूल संचालकों का कहना था कि सरकार आरटीई के तहत दिए गए विद्यार्थी के प्रवेश का भुगतान नहीं कर रही है। भुगतान विवाद के चलते कई निजी स्कूल विद्यार्थियों से कक्षा पीपी 3 की पूरी फीस वसूल रहे थे तो कुछ स्कूल बिना फीस के भी विद्यार्थी को आरटीई में प्रवेश दे रहे थे। वहीं निजी स्कूल वाले कक्षा 9 में बच्चों को टीसी दे रहें हैं या फिर स्कूल की पूरी फीस ले रहे हैं जबकि उनके पास ऐसा कोई आदेश नहीं हैं और सरकार एवं निर्देशालय कक्षा 9 से 12 तक भी आरटीई के तहत बालिकाओं एवं बालकों के लिए फ्री कर चुकी हैं। फिर स्कूल बच्चो को क्यों टीसी दे रहे या पूरी फीस मांग रहे हैं , हां स्कूल यह कर सकते हैं की जो फीस सरकार आरटीई के माध्यम से स्कूल को दे रही वही फीस स्कूल ले सकता हैं जो महज 15000 तक हैं। वो भी उस शर्त पर की जब स्कूल को सरकार भुक्तान कर देगी तो वे अभिभावक को वापस लौटा देगें यह लिखित में अ

खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग

चित्र
राज की बातें बकानी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर बकानी के द्वारा न्यू ब्लॉक खेल मैदान झालावाड़ पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। नगर मंत्री हर्ष श्रृंगी ने बताया कि जिले के सबसे बड़े विद्यालय न्यू ब्लॉक स्कूल झालावाड़ के खेल मैदान पर अतिक्रमण कर गतिविधियां संचालित कर रखी है। पहले भी प्रशासन को कई बार एबीवीपी द्वारा और समाजसेवकों द्वारा अवगत कराया जा चुका है। लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाही नहीं कर रहा है। इसके विरोध में एबीवीपी द्वारा पूरे जिले में विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर नगर संयोजक परमेश्वर कारपेंटर,सह मंत्री पवन कारपेंटर,वरिष्ठ कार्यकर्ता अंकित कुशवाह,राहुल सिंह बोडाणा, नीरज कुशवाह आदि मौजूद रहे।

रटलाई व मरायता के स्कूलों में बालिकाओं को बेरहमी से मारने के मामले पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान

चित्र
राज की बातें बकानी। बुधवार को रटलाई स्थित निजी विद्यालय वेदांता पब्लिक स्कूल की शिक्षिका पर बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति के राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह धनवाडा कार्यालय मे बैठक आयोजित की इसमें मरायता और रटलाई स्कूल मे बालिकाओं के साथ हुई मारपीट की घटना पर संज्ञान लिया है। अध्यक्ष शिवराज सिंह हाडा ने बताया की संस्था प्रधान घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट समिति के समक्ष सात दिवस के अंदर समिति कार्यालय पर उपस्थित होकर प्रस्तुत करे साथ ही संबधित थाना अधिकारियों से जरिये मोबाइल पर घटना की जानकरी ली गई। मरायता और रटलाई दोनों ही घटनाओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच जारी है, रटलाई मे बालिका के परिजनों से वार्ता की गई है। बालिका का मेडिकल करा लिया गया है। वर्तमान मे बालिका स्वस्थ है। समिति सदस्य गजेंद्र सेन,पूर्णिमा सिकरवार,बबली मीणा ने कहां की इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो आपको बता दे की रटलाई मामले की खबर सबसे पहले राज की बातें न्यूज द्वारा प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई थी।

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

चित्र
राज की बातें बकानी। रटलाई में निजी स्कूल वेदांता पब्लिक स्कूल की शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शागीर खान पुत्र शफीक मोहम्मद ने रटलाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया की शागीर की बेटी इनाया जिसकी उम्र 04 साल है जो रटलाई के वेदांता पब्लिक स्कूल में कक्षा एलकेजी में पढ़ती है, वो मंगलवार को जब स्कूल से आई तो रो रही थी। जब घरवालों ने देखा तब बाई तरफ की आंख, कान,गाल पर सुजन आ रहा था। बेटी से प्यार से पूछने पर बताया की उसकी कक्षा की शिक्षिका ने पीटा है। जब विद्यालय संस्थापक से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया की इसको लिखना नहीं आता इसके लिए मारा। लड़की के पिता ने पूरे मामले पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वही इस बारे में जब पत्रकारो द्वारा स्कूल के मोबाईल पर कॉल करके जानकारी लेनी चाही तो कहां की मैं आपको वही आकर जानकारी देता हूं। जानकारी के लिए काफी इंतजार करने के बाद लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है लेकिन संपर्क नही हो पा रहा है। "मामला थाने में आया है।मामले को प्राथमिकी अनुसंधान में लिया है।बच्ची का मेडिकल करवाया ग

राधा कृष्ण बनकर स्कूल पहुंचे बच्चे दही हांडी प्रतियोगिता हुई

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। शहर के सेंट जोन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा राधा-कृष्णा स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया और अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों को राधा कृष्णा स्वरूपों में सजाने के उत्कृष प्रयास किए। प्राचार्य डेनियल पोन्नचन ने बताया  कार्यक्रम में बच्चों की सजावट, रचनात्मकता और उत्साह ने सभी को प्रभावित किया। इस तरह के आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच मिलता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी निहारिका जैन ने बताया कि राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता के बाद दही-हांड़ी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें कृष्ण बने नन्हे मुन्ने बच्चों ने मटकी फोड़ी। कार्यक्रम में निर्णायक कृष्ण गोस्वामी, सरस्वती शर्मा और चेतना तिवारी रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयुषी चौरसिया सावित्री विजय, साराह, सरोज शर्मा, शबीनाज़, प्रियंका तिवारी, निहारिका पा

राधा कृष्ण बनो व मटकी फोड़ प्रतियोगिता संपन्न

चित्र
राज की बातें झालावाड़/बकानी। विद्या भारती द्वारा संचालित स्वामी रामेश्वर आश्रम आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बकानी में दुनिया को प्रेम सिखाने एवं धर्म की विस्तृत व्याख्या करने वाले भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के निमित्त राधा कृष्ण बनो एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ है। मीडिया प्रभारी लोकेश श्रृंगी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि श्याम मनोहर कनेरिया सेवानिवृत अध्यापक, अध्यक्षता जगदीशचंद गौतम पेंशनर अध्यापक, विशिष्ठ अतिथि स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य विष्णु प्रसाद कारपेंटर रहे। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य भारत कुमार शर्मा ने आगंतुक सभी अतिथियों, प्रबंध समिति सदस्यों व गणमान्य नागरिको का विद्यालय की और से सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य भारत कुमार शर्मा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में श्री कृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का उदाहरण देकर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों एवं मातृशक्ति से आग्रह किया कि हम सभी को श्री कृष्ण के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर हमे उन्हीं के बताये मार्ग पर चलना चाहिए। मुख्य अतिथि श्या

26 से 31 अगस्त तक आयोजित होगा खेल सप्ताह

राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में आमजन की खेलों में भागीदारी बढ़ाने तथा खेल व फिटनेस कल्चर स्थापित करने के लिए 26 से 31 अगस्त तक खेल सप्ताह का आयोजन कर खेलों से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा ने बताया कि 26 अगस्त को वॉलीबाल, स्कीपिंग रोप, लेमन रेस, सेक रेस 27 अगस्त को बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, लंगड़ी 28 अगस्त को टेबल टेनिस व फुटबॉल 29 अगस्त को रैली, मैराथॉन, रस्साकसी, हॉकी, पुष्पांजली कार्यक्रम 30 अगस्त को खो-खो व प्लेन्क चैलेन्ज तथा 31 अगस्त को टेनिसबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। उक्त समस्त गतिविधियां प्रातः 7 से 11 बजे तक तथा दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि हॉकी मैच का आयोजन पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में किया जाएगा तथा अन्य सभी गतिविधियां श्रीमती विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में आयोजित की जाएगी।

जांच कमेटी द्वारा की गई जांच पहुंची सीडीईओ के पास

राज की बातें पिडावा उपखंड के ढाबला भोज स्कूल का मामला झालावाड़/बकानी। पिडावा उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाबला भोज में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा दूसरे दिन तक लगे रहने के मामले को राज की बातें न्यूज द्वारा प्रमुखता के साथ उठाया गया था। शिक्षा विभाग द्वारा गंभीरता से लेकर सीबीईओ सुनेल को कमेटी का गठन कर जांच करवाने के निर्देश दिए थे। तीन सदस्य जांच कमेटी में दांता, कोटड़ी, हरनावदा गजा के प्रिंसिपल को शामिल किया गया था। तीनों ने जांच कर सुनेल सीबीईओ को सौंप दी। सुनेल सीबीईओ द्वारा सीडीईओ को जांच भेज दी गई है। जांच के बारे में सीडीईओ प्रकाश सोनी ने बताया की हमारे पास आयी जांच में ग्रामीण सौदान सिंह द्वारा लिखकर दिया गया की प्रिंसिपल साहब मुझे झंडा खोलने की बोलकर गए थे, मेरे द्वारा झंडा नही खोला गया मुझसे गलती हुई। इस मामले पर सीडीईओ द्वारा चेतावनी नोटिस निकालने व प्रिंसिपल को भी नोटिस देकर सावधानी बरतने की बात कही है।

जिला पुलिस अधीक्षक ने कोटड़ी में ली सीएलजी की बैठक

चित्र
राज की बातें झालावाड़/बकानी। जिला पुलिस अधिक्षक ऋचा तोमर ने पिडावा उपखंड की ग्राम पंचायत कोटड़ी जाकर सीएलजी की बैठक ली। जिला पुलिस अधीक्षक के साथ डिप्टी सुनील कुमार भी रहे।जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से आपस में मिलजुलकर सौहार्द पूर्ण माहौल के साथ रहने की अपील की गई। बैठक में सरपंच हरिराम गोचर, उप सरपंच श्रवण सिंह, समाजसेवी कृपाल सिंह, महेश सेन, सीताराम प्रजापत, जुगल गोचर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता शर्मा, राजीविका से पिंकी राठौर, बबली, पूजा जैन, मनरेगा मेट पायल बैरागी आदि मौजूद रहे। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने पंचावा माताजी के दर्शन भी किए।

जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। ज़िला केमिस्ट्स एसोसिएशन ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर राज्य सरकार को केमिस्ट्स की आरजीएचएस योजना के तहत कार्यरत केमिस्ट्स का भुगतान समय पर नही होने पर ज्ञापन देकर भुगतान देने की मांग की। जिला केमिस्र्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश तोदी, उपाध्यक्ष यशवंत सिंहल और सचिव अरुण शौरी, केमिस्र्ट मुर्तुज़ा बोहरा, नन्द लाल राठौर सहित केमिस्र्ट प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर साहब को समस्त जानकारी दी। जिला अध्यक्ष रूपेश तोदी ने बताया कि आरजीएचएस के तहत झालावाड ज़िले के करीब 50 से ज्यादा केमिस्ट्स राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को निशुल्क दवाइया प्रदान करते है जिसका भुगतान राज्य सरकार करती है लेकिन पिछले कुछ समय से केमिस्ट्स द्वारा दी गई दवाओं का भुगतान समय पर नही हो पा रहा है और आरजीएचएस विभाग द्वारा विभिन्न तरीके से रिजेक्शन और डिडक्शन कर भुगतान जांच के नाम पर रोक दिया जाता है। राज्य सरकार द्वारा 21 दिवस में भुगतान किए जाने का वायदा है लेकिन अक्सर यह 90 से 120 दिनों में हो पाता है लेकिन पिछले दिनों से भुगतान व्यवस्था गड़बड़ा रही है जिसकी वजह से केमिस्ट्स को

बन्द के दौरान नहीं रोके जाएंगे आवश्यक सेवाओं से जुड़े साधन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्गों के आरक्षण को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के विरोध में 21 अगस्त, 2024 को भारत बन्द के आव्हान के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले के एससी एवं एसटी वर्गों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में कानून व्यवस्था की दृष्टि से प्रस्तावित बन्द को लेकर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। लेकिन इससे किसी को अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बन्द के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े साधनों को नहीं रोकने एवं बन्द से मुक्त रखें जाने के सुझावों की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले संदेशों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है।      बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गों के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि भारत बन्द के तहत जिले में व्यापारियों के साथ आपस

सावन के अंतिम सोमवार शिवालयो में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दिन जिलेभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। धार्मिक नगरी झालरापाटन स्थित श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में भी आज सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा, तो वही दूरदराज के ग्रामीण अंचलों से भी कांवड़ियों के जत्थे कांवड़ यात्रा निकालते हुए भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचते रहे। इस दौरान शिवभक्तों के जयकारों से पशुपतिनाथ मंदिर परिसर भी गुंजायमान हो उठा।  आयोजनों की जानकारी देते हुए श्री पशुपतिनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित सुरेश शर्मा ने बताया कि पूरे हाडोती अंचल का एकमात्र पशुपतिनाथ मंदिर धार्मिक नगरी झालरापाटन में स्थित है। पवित्र नदी चंद्रभगा के निकट स्थापित पशुपतिनाथ मंदिर में पूरे श्रावण मास में भक्तों का तांता लगा रहता है। इस बार भी मंदिर समिति द्वारा शिवभक्तों के लिए विभिन्न अभिषेक, पूजा अर्चना और भजन, कीर्तनों का आयोजन किया गया। झालावाड़ जिले सहित समीप के मालवांचल से भी कावड़ यात्रियों के जत्थे श्री पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा अद्भुत और चमत

भूतपूर्व सैनिक एवं विरांगनाओं के लिए समस्या समाधान शिविर 22 अगस्त को

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। झालावाड़ जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों एवं विरांगनाओं तथा उनके आश्रितों के कल्याण के लिए 22 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सैनिक विश्राम गृह में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल रविन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सभी पेंशनर, पूर्व सैनिक एवं विरांगनाएं अपने मूल दस्तावेजों यथा डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, पहचान पत्र आदि के साथ सैनिक विश्राम गृह में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं एवं अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। ब्लॉग पर विज्ञापन लगाने के लिए संपर्क करें। Mobile: 7014717705

तिरंगा झंडा मामले में तीन सदस्य कमेटी का गठन

राज की बातें राज की बातें न्यूज द्वारा प्रमुखता से उठाई गई थी खबर झालावाड़/बकानी। पिडावा उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाबला भोज स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे झंडे को सूर्यास्त से पूर्व नही उतारने के मामले को दूसरे दिन सुबह तक तिरंगे के लगे रहने के मामले को राज की बातें न्यूज द्वारा प्रमुखता के साथ शुक्रवार को "पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक नही उतारा तिरंगा जिम्मेदारों ने कहां कार्रवाई करेंगे" शीर्षक से खबर लगाई। खबर पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए सुनेल सीबीईओ द्वारा मामले की जांच के लिए तीन सदस्य की कमेटी का गठन किया है। सुनेल सीबीईओ ने बताया की इस कमेटी में तीन प्रिंसिपलों को शामिल किया गया है। एक हफ्ते में कमेटी जांच रिपोर्ट देगी। शिक्षा विभाग ने मामले पर जांच कमेटी बनाकर एक मिसाल पेश की है। अब जांच कमेटी से उम्मीद है कि कमेटी सही रिपोर्ट देगी। वैसे सांच को आंच की जरूरत नही क्योंकि वीडियो में ग्रामीणों की आवाज आ रही है की झंडा नही उतारा फोटो में समय भी आ रहा है ऐसे में लगभग कार्रवाई तो तय है। हालांकि एक प्रक्रिया होती है

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

चित्र
राज की बातें झालावाड़/बकानी। पिडावा उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाबला भोज में स्वतंत्रता दिवस पर लगाएं गए तिरंगे झंडे को सूर्यास्त के बाद तक नही उतारा गया है। इस झंडे को किसी ने उतारने की जहमत तक नही उठाई वही दूसरे दिन शुक्रवार को स्कूल में बच्चे तक पहुंच गए तब तक तिरंगा झंडा लगा रहा जबकि तिरंगे को सूर्यास्त से पूर्व उतारना पड़ता है। लेकिन जिम्मेदार झंडे को लगाकर जैसे भूल से गए हो जब इस बारे में प्रिंसिपल से हमारे रिपोर्टर द्वारा बात की गई तो शुक्रवार सुबह तक झंडा लगा रहना स्वीकार किया कहां की हमने कूकर को बोला था की सांय को झंडा उतार लेना उसने छोटे स्कूल का तो उतार लिया और बड़े स्कूल का नही उतारा इस बारे में हमारे रिपोर्टर द्वारा जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता से जब इस बारें में बात की तो उन्होंने कहां की आप सुनेल सीबीईओ से बात करें मैं भी उनको बोलता हूं। वही इस बारे में सुनेल सीबीईओ से भी बात की गई तो उन्होंने कहां की ऐसा हुआ होगा तो कार्रवाई जरूर की जाएंगी।

‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत सूर्य मन्दिर परिसर मेंसांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:   झालावाड़। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन, झालावाड़ के संयुक्त तत्वावधान में ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत बुधवार को सूर्य मन्दिर झालरापाटन परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में चेतन एव दल छीपाबड़ौद बारां द्वारा गणेश वंदना, केसरिया बालम गीत एवं घूमर नृत्य तथा देशभक्ति गीत, मनभर कुमार एव दल बारां द्वारा चरी नृत्य, मथुरालाल एव दल दीगोद कोटा द्वारा अलगोजा एवं कच्ची घोड़ी नृत्य, अशोक कश्यप एवं दल ग्राम बाघेर द्वारा बिन्दौरी लोक नृत्य, गोपाल एव दल शाहबाद बारां द्वारा सहरिया आदिवासी लोक नृत्य तथा विनय गुजरावत एवं दल छबड़ा बारां द्वारा चकरी लोक नृत्य की आर्कषक प्रस्तुतियां दी गई।  

घुमंतू बालक बालिकाओ का सर्वे कर दिया विद्यालय प्रवेश

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण में शनिवार को अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक के कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार मेहरा ने रा. नूतन प्रा.वि. झालरापाटन के संस्था प्रधान रामरतन सिंह हाड़ा, वंदना पाटीदार, मुकेश यादव, मीना जसूसा, भवानी शंकर शर्मा के साथ वार्ड 10 में हाउस होल्ड सर्वे कर अनामांकित, डाफ्ट आउट, बाल श्रम से मुक्त बालक बालिकाओ, घुमन्तु परिवार व गाड़ि‌या लुहार बस्ती में सर्वे कर विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु प्रेरित किया। सर्वे में गाड़ि‌या लुहार समाज के  32 बच्चे विद्यालय में पढ़ने योग्य पाये गये जिनमें से 32 बच्चों का नामांकन किया गया। सर्वे में अभिभावकों को सरकारी योजनाओं निशुल्क गणवेश, मिड-डे-मिल, छात्रवृत्ति, नि शुल्क साइ‌किल, पालनहार, राजश्री, निश्शुल्क लेपटॉप, टेबलेट, LED उपकरण की जानकारी भी दी गई। ब्लॉग पर विज्ञापन लगाने के लिए संपर्क करें। Mobile: 7014717705

ट्रासफॉर्मरों से तेल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रान्सफॉर्मर का 30 लीटर तेल व वारदात मे काम ली गई बाईक बरामद आरोपी पॉवर हाउस मे ही ठेकाकर्मी है झालरापाटन। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि इलाका थाना सदर के गांव रलायता स्थित पॉवर हाउस से विगत दिनों अज्ञात लोगों द्वारा की गई ट्रान्सफॉर्मर तेल चोरी की वारदात का थाना सदर झालरापाटन झालावाड पुलिस द्वारा पर्दाफाश कर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो जरीकेनो मे भरा ट्रान्सफार्मर का 30 लीटर तेल बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुमार पॉवर हाउस में ही ठेकाकर्मी होकर नोकरी करता है। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 07.08.2024 को जी.एस.एस. रलायता के फीडर इन्चार्ज सुनिल कुमार सैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 33/11 केवी जीएसएस (पावर हाउस) रलायती के अन्दर चालु ट्रांसफार्मर रखे हुये है जहा पर ठेका कर्मी के रुप मे दिनेश भील पुत्र हेमराज भील निवासी गादियाकुण्ड को जीएसएस पर आपरेशन एव मेन्टिनेंस के लिये रख रखा है। दिनेश कुमार जी.एस.एच. मे विगत पांच महीनो से कार्यरत है। दिनांक 7.8.24 को सुबह करीब 4-5 बजे परिवाद

अवेध देशी कट्टे सहित एक बदमाश गिरफ्तार

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 10.08.2024 को थाना सदर मे दोराने गश्त मुखबीर की सूचना पर मुलजिम कालु उर्फ कालिया उर्फ डोच्या पुत्र हीरा जाति कंजर निवासी तीतरवासा के कब्जे से एक देशी कट्टा व मय एक जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 10.08.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में व वृत्ताधिकारी वृत्त झालावाड हर्षराज सिंह आरपीएस सीओ वृत झालावाड के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सदर झालावाड के नेतृत्व में संगठित अपराधो की रोकथाम एवं इलाका थाना में बढ़ती जा रही वाहन चोरी, नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही हेतु थाने से टीम का गठन कर अवैध कार्यों की धड़पकड़ व गश्त ईलाका थाना हेतु रवाना किया। टीम द्वारा ग्राम तीतरवासा मे मुलजिम कालु उर्फ कालिया उर्फ डोच्या पुत्र हीरा जाति कंजर निवासी तीतरवासा के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस सहित गिर० करने में सफलता अर्जित की है। पकड़ा गया बदमाश आपराधिक प्रवृत्ति का है इसके के ख

प्यारी माँ प्रतियोगिता आयोजितबच्चों के लिए स्वस्थ भोजन प्रतियोगिता

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। सिग्मा स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस झालरापाटन में पिछले 15 दिन से चल रही माताओं के लिए 'बच्चों के लिए स्वस्थ भोजन' प्रतियोगिता एक बड़ी सफलता साबित हुई , जिसमें उनके नन्हे-मुन्नों के लिए अभिनव, स्वादिष्ट, पौष्टिक व्यंजन आकर्षक और अनूठे ढंग से प्रदर्शित किए गए। सभी माँ ने एक-दूसरे से सीखा, बच्चों के लिए उपयुक्त विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा, नए दोस्त बनाए और एक-दूसरे को जाना। उन माताओं का विशेष उल्लेख और प्रशंसा जिन्होंने सक्रिय रूप से प्रतियोगिता में भाग लिया। सबसे ज़्यादा खुश वे बच्चे थे जिनके माता-पिता ने प्रतियोगिता में भाग लिया क्योंकि वे घर और स्कूल को इस तरह एक साथ देखना पसंद करते हैं। शनिवार को विजेता मम्मियों को सिग्मा संस्थान सचिव श्रीमती अनिता शर्मा ने ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर “ प्यारी माँ “ पुरस्कार से सम्मानित किया। प्यारी माँ कांटेस्ट विजेता ऋतु शर्मा,पूजा पाटीदार, हिना पारेता,मीना, ज्योति राजपाल, एश्वर्य पारेता,  प्रियंका पालीवाल, उर्वशी टेलर, रीना जैन, शबनम, अनामिका जैन, प्रियांशी , सौरभ सोलंकी रही।   इस अवसर पर संस्था निदेशक डॉ रवी

शिक्षा विभाग में टेंडर प्रक्रियासवालों के घेरे में, शिक्षक संगठन ने जताई आपत्ति

चित्र
राज की बातें बकानी। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रांतीय महामंत्री चंदन चतुर्वेदी,जिलाध्यक्ष हरिसिंह गुर्जर द्वारा जिला कलक्टर को ज्ञापन मेल कर शिक्षा विभाग के शिक्षक प्रशिक्षणों की व्यवस्थाओं की टेंडर प्रक्रिया में हुई अनियमितता की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।ज्ञापन में बताया की वर्तमान समय में पूरे जिलेभर में शिक्षा विभाग द्वारा एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा है।निकट भविष्य में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा का प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन भी प्रस्तावित है।इन प्रशिक्षणों की व्यवस्थाओं व भोजन प्रबंधन आदि कार्यों हेतु नियमानुसार निविदा आमंत्रित की जाकर टेंडर किया जाना था।किंतु बकानी ब्लॉक सहित पूरे जिले में इन नियमों का पालन नहीं किया गया  व निविदा प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं बरती गई है।गैर कानूनी तरीके से फायदा प्राप्त करने के लिए अपने रिश्तेदारों के नाम निविदाएं खोली गई है।जबकि नियम के अनुसार रिश्तेदारों के नाम के साथ भी निविदा प्रक्रिया में भाग नही लिया जा सकता है।अन्य निविदाकर्ताओ को समय नही दिया गया है।वही जिन्होंने किसी प्रकार से निविदा जमा

‘‘हरियालो राजस्थान’’ के तहत विद्यालय में किया वृक्षारोपण

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गागरोन में विभागीय आदेशानुसार हरियाली तीज पर आयोजित हरियालों राजस्थान एवं अमृत वन महोत्सव-2024 के तहत वृक्षारोपण महा अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत के सहायोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच राम सुरती बाई एवं प्रतिनिधि शोभाराम रहे। विशिष्ठ अतिथि ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी मुकेश स्वामी, योगेन्द्र शाक्यवंशी एवं गणमान्य अतिथि वार्ड पंच मदन सुमन एवं तख्त सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य गायत्री शर्मा ने की। स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच राम सुरती ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर अभियान को गति प्रदान की। इसके पश्चात् विद्यालय की प्रधानाचार्य गायत्री शर्मा सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण अभियान में स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कंवर, सुमित्रा शर्मा, कौशल्या एवं बच्चों के अभिभावक भी सम्मिलित हुए। वृक्षारोपण महा अभियान में विद्यालय की व्याख्याता फरहा बेगम, तबस्सुम कुरैशी, मनोज पारेता, मनीष तोद

विधायक सुरेश गुर्जर ने खानपुर की जनता से जुड़े महत्वपूर्ण विषय पर राज्य सरकार का करवाया ध्यान आकर्षण

चित्र
राज की बातें बकानी। खानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश गुर्जर ने नियम 295 के अंतर्गत विशेष उल्लेख प्रस्ताव के माध्यम से उपखंड मुख्यालय खानपुर में एसीजेएम व एडीजे कोर्ट कैंप न्यायालय की स्थापना किए जाने के संबंध में खानपुर की जनता से जुड़े हुए महत्वपूर्ण विशेष पर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षण विधानसभा में करवाया।गुर्जर ने कहां की उपखंड खानपुर जिला झालावाड़ में वर्तमान में केवल सिविल न्यायाधीश व न्यायायिक मजिस्ट्रेट का न्यायालय सन 1987 से है।न्यायालय सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट  खानपुर में  वर्तमान में 4000 रेगुलर फौजदारी प्रकरण, 600 सिविल व करीब 1200 से अधिक विभिन्न प्रकरण जैर विचाराधीन है।उपखंड कार्यालय खानपुर में एक जिला पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय व तीन थाने  आते है।यदि तीनो थाने खानपुर, पनवाड़,सारोला को मिलाकर 2018 में 765 मुकदमे,2019 में 951 मुकदमे 2020 में 938 मुकदमे दर्ज हुए है।यह संख्या 2023 में 1200 से अधिक आंकी जा रही है।एक मात्र कोर्ट होने के कारण आम जनता को न्याय मिलने में काफी समय लगता है।कार्य की अधिकता होने के कारण आमजन को समय पर न्याय मिल पाना संभव नहीं है।क्षेत

नदी किनारे बसे कोटडा घटा गांव के ग्रामीणों को सड़क का इंतजार

चित्र
राज की बातें सड़क के लिए लोकसभा अध्यक्ष से लगाई गुहार बकानी।  क्षेत्र की रेंपला ग्राम पंचायत के कालीसिंध नदी के किनारे बसे कोटड़ा घटा गांव आजादी के 75 साल बाद भी सड़क सुविधा से महरूम है।पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा ग्रेवल सड़क बना कर राहत दी थी।लेकिन बारिश के मौसम में ग्रेवल सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अधिकारियों की माने तो 250 से कम जनसंख्या होने से इस मार्ग पर सड़क निर्माण करने में परेशानी रही है।इस मार्ग को किसी भी परियोजना में शामिल करना मुश्किल हो रहा है।इस मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को पहल करने की जरूरत है। जिससे इस सड़क का निर्माण किया जा सके सड़क के अभाव में ग्रामीण मूलभूत सुभविधाओ से भी वंचित है।बारिश के मौसम में हालात और खराब हो जाते है। प्रशासन चाहे तो कृषि विपणन बोर्ड या किसी अन्य परियोजना में शामिल कर इसे बनाया जा सकता है।वही यह मामला अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के संज्ञान में भी लाया गया है।कोटडा घटा गांव के ताराचंद श्रृंगी ने कोटा पहुंचकर बिरला से मिलकर इस रास्ते पर पक्की सड़क बनाने की म

ग्रीन चौमहला मिशन के तहत एक हजार वृक्षारोपण किये

चित्र
राज की बातें झालावाड़/चौमहला। आम नागरिक समिति चौमहला के तत्वाधान में ग्रीन चौमहला मिशन के तहत जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड रापाखेडी पावर हाउस पर 124 पौधे लगाकर एक हजार पौधे का संकल्प पूर्ण किया गया, जिसके संरक्षण की जवाबदारी विभागीय कर्मचारियों द्वारा बड़ चढ़कर ली गई समिति सदस्यो द्वारा जानकारी देते हुए बताया की यह मिशन गत दो माह से चल रहा है। जिसके अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगधार,पुलिस थाना परिसर गंगधार,मुक्तिधाम ,कब्रिस्तान, तहसील परिसर,एसडीएम कार्यालय,चौमहला आदि जगह पर आम नागरिक समिति द्वारा वृक्षारोपण कर दिया गया है।

अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

चित्र
राज की बातें बकानी/असनावर। कस्बे में लगातर हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बिजली विभाग कार्यालय जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड असनावर पर पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया व नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाल उपखण्ड कार्यलय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। सेवादल अध्यक्ष कन्हैयालाल भील ने बताया कि असनावर कस्बे में लगातार लोड सेटिंग के नाम पर रात्रि के समय हो रही अघोषित बिजली कटौती से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन रात हो रही बिजली कटौती से समस्याएं बढ़ती जा रही है। वही बारिश का समय होने से रात के समय बेवक्त हो रही कटौती से नवजात बच्चों व बुजुर्गों का बुरा हाल हो रहा है। वही जहरीले जानवरो का डर अंधेरे में बना रहता है। सेवादल यूथ विंग जिलाध्यक्ष नईम पठान ने बताया की भाजपा सरकार ने बिजली दरों में वृद्धि कर अपनी नियत जनता के सामने रख दी है। अभी तक केंद्र सरकार लगातर महंगाई दर बड़ा कर जनता को लूट रही थी। वही अब डबल इंजन की सरकार ने जनता को लूटने का कार्य शरू कर दिया है। सत्ता में आते